जम्मू में 6 डॉक्टर Corona संक्रमित, प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 284 पर पहुंची

सुरेश एस डुग्गर
बुधवार, 15 अप्रैल 2020 (18:27 IST)
जम्मू। जम्मू में 3 और डाक्टरों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसी के साथ जम्मू संभाग में अभी तक 6 डाक्टर कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि सबसे पहले पॉजिटिव पाए गए डॉक्टर पूरी तरह ठीक होने के बाद अब घर लौट गए हैं। इसी के साथ जम्मू संभाग में कोरोना संक्रमितों की संख्या 54 हो गई है जबकि पूरे प्रदेश में यह संख्या 284 के करीब है।
 
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आए पॉजिटिव पाए गए दो मामलों में एक डॉक्टर सीधे तब्लीगी जमात के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। वह स्वयं नई दिल्ली निजामुद्दीन में जमात द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गए थे। 
 
वहीं दूसरा मामला सेवानिवृत्त डॉक्टर का है। वह भी तब्लीगी जमात से जुड़े हुए थे। हालांकि वह नई दिल्ली में आयोजित जमात के कार्यक्रम में नहीं बल्कि बड़ी ब्राह्मणा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। दोनों के ही टेस्ट के लिए भेजे गए सैंपल पाजीटिव पाए गए हैं।
 
मंगलवार को जम्मू कश्मीर में 12 संक्रमित मामले सामने आए थे, जिनमें 3 डाक्टर शामिल थे। तीनों डॉक्टर जम्मू के एक निजी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत हैं। इसी अस्पताल की एक महिला कर्मचारी भी पाजिटिव आई है। इन्हें मिलाकर प्रदेश में अब तक 284 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें जम्मू संभाग के 54 और कश्मीर के 230 मामले शामिल हैं। इनमें से 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
 
इस बीच केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 2 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इन्हें मिलाकर अब तक लद्दाख में 19 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 13 ठीक भी हो चुके हैं। लद्दाख स्वास्थ्य विभाग के कमिश्नर सेक्रेटरी रिग्जिन सैंफल ने बताया कि 50 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे थे, इनमें से दो मरीज संक्रमित पाए गए। 
 
एक मामला लेह के साबू गांव का और दूसरा कारगिल के शकरचितन का है। शकरचितन का मरीज पहले ही क्वारंटाइन में था। उसके पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके परिजनों को भी क्वारंटाइन कर लिया।
 
इसके अलावा गांव के अन्य 19 लोग भी निगरानी में हैं। शकरचितन का मरीज ईरान से 26 फरवरी को दिल्ली पहुंचा था। वहां से 3 मार्च को वह कारगिल पहुंचा। उसी दौरान ही स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन में रखा हुआ था। 
 
वहीं, साबू गांव के मरीज व उसके परिजनों को पिछली रात को ही क्वारंटाइन कर लिया गया था। हालांकि एहतियात के तौर पर सीएमओ लेह की निगरानी में साबू गांव को निगरानी में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि साबू गांव का संक्रमित युवक केंद्रीय विद्यालय का विद्यार्थी है। उसके परिवार का एक सदस्य 3मार्च को सऊदी अरब से यात्रा कर लौटा था। उसी के संपर्क में आने सेवह संक्रमित हुआ। Photo courtesy twitter

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

Fresh COVID wave : लोकसभा चुनावों के बीच Coronavirus को लेकर आई डरावनी खबर, KP.1, KP.2 वैरिएंट के मरीज मिलने से हड़कंप

मालीवाल मामले पर बोले LG, केजरीवाल की चुप्पी का राज क्या है?

सिंहस्थ के लिए मंत्रिमंडल समिति का होगा गठन, नमामि क्षिप्रा और इंदौर-उज्जैन फोरलेन का काम शुरु करने के CM ने दिए निर्देश

मनीष सिसोदिया को फिर लगा झटका, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

CM डॉ. मोहन यादव ने किर्गिस्तान में फंसे छात्रों से की फोन पर बात, विद्यार्थियों को दिया सुरक्षा का भरोसा

अगला लेख