इंदौर में Corona virus के 8 नए मामले सामने आए, कुल मौतें 52

Webdunia
बुधवार, 22 अप्रैल 2020 (00:03 IST)
इंदौर। लॉकडाउन की सख्ती और सोशल डिस्टेंस का ही नतीजा है कि इंदौर में घातक कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट आती जा रही है। मंगलवार के दिन 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने रात 11 बजे के आखिरी मेडिकल बुलेटिन में दी।
 
डॉ. जड़िया ने बताया कि आज 8 मरीजों में कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाया गया। 21 अप्रैल की रात तक इंदौर जिले में कुल 4094 कोरोना सैंपल लिए जा चुके थे, जिसमें से कुल 923 पॉजिटिव सैंपल हैं। इंदौर में अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 52 है जबकि 72 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 
 
उन्होंने बताया कि मंगलवार को मनोरमा राजे टीबी अस्पताल से 1 मरीज को डिस्चार्ज किया गया। इंदौर जिले में उपचाररत कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 799 है। 
 
डॉ. जड़िया के अनुसार नवीन ऑटोमैटिक (RNA) Extraction मशीन के Installation की प्रक्रिया दिनभर चलती रही, जिसके कारण शेष रिपोर्ट्‍स देर रात आने की संभावना है।
 
केवल दो ही परिस्थितियों में जिले से बाहर जाने की अनुमति : इसी बीच इंदौर के कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह ने बताया है कि इन्दौर जिले से केवल 2 परिस्थितियों में ही बाहर जाने की अनुमति होगी।
 
1. इंदौर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती ऐसे मरीज जिनकी अस्पताल से छुट्टी की जा रही है, उन्हें जांच उपरांत जिले से बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी। 
 
2. किसी की मृत्यु की दशा में जिसमें अस्थि विसर्जन भी शामिल है, मृतक के निकटतम परिजन को ही बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी। 
मनीष सिंह ने स्पष्ट किया है कि यह अनुमतियां ऑनलाइन आवेदन करने पर ऑनलाइन ही प्रदान की जाएंगी। चूंकि जिले में कर्फ्यू प्रभावशील है, इसलिए कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं आ सकता। इसलिए यह ऑनलाइन व्यवस्था की गई है। आवेदक को कलेक्टर कार्यालय या अन्यत्र आने की आवश्यकता नहीं होगी। 

वर्तमान में कोविड वायरस संक्रमण की स्थिति को देखते हुए यह आदेश 25 अप्रैल तक के लिए जारी किया गया है। इसके बाद आवश्यकता अनुसार विचार करने के उपरांत पुनः व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। आवेदक गण https://mapit.gov.in/covid-19 पोर्टल पर अपना आवेदन दे सकते हैं। आवेदक को इसी पोर्टल पर ऑनलाइन ई-पास प्राप्त हो जाएगा। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाने से फिर बेनकाब होगा पाकिस्तान, जानिए कैसे रची थी 26/11 मुंबई आतंकी हमले की साजिश

तहव्वुर राणा को मिलेगी मौत की सजा? पूर्व गृह सचिव बोले- उसे 26/11 हमले के बारे में सब पता था

क्या नीतीश कुमार होंगे उपप्रधानमंत्री, भाजपा नेता ने की मांग

2 साल में एमपी की सड़कें होंगी अमेरिका जैसी, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी बड़ी सौगात, CM यादव बोले- लौट रहा गौरवशाली इतिहास

वक्फ संशोधन अधिनियम को TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: पीएम मोदी का 50वां वाराणसी दौरा, देंगे 3,880 करोड़ की 44 परियोजनाओं की सौगात

तहव्वुर राणा 18 दिन की NIA रिमांड पर, खुलेंगे मुंबई हमले से जुड़े राज

सरकारी नौकरी, 4 करोड़ Cash या HSVP का प्लॉट? जानिए पहलवान से विधायक बनीं विनेश फोगाट को तीनों में से क्या चाहिए

RTI को कमजोर करती है DPDP अधिनियम की यह धारा, INDIA गठबंधन ने की निरस्त करने की मांग

मायावती की भतीजी ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया, पति समेत 7 पर मामला दर्ज

अगला लेख