मूर्तिकार रघुनाथ महापात्र के निधन के कुछ दिन बाद उनके 2 बेटों की भी कोरोना से मौत

Webdunia
शुक्रवार, 21 मई 2021 (19:49 IST)
भुवनेश्वर। प्रख्यात मूर्तिकार रघुनाथ महापात्र के निधन के कुछ दिन बाद उनके 2 बेटों की भी कोविड-19 से मौत हो गई। उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। पूर्व राज्यसभा सदस्य, पद्मविभूषण से सम्मापित एवं एवं प्रख्यात मूर्तिकार रघुनाथ महापात्र (78) का कोविड-19 के कारण 9 मई को भुवनेश्वर के एम्स में निधन हो गया था।

ALSO READ: पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा का कोरोना से निधन, चिपको आंदोलन में निभाई थी बड़ी भूमिका
 
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उनके छोटे बेटे प्रशांत महापात्र (47) का बुधवार को इसी अस्पताल में संक्रमण से निधन हो गया। प्रशांत ओडिशा की रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके थे। रघुनाथ महापात्र के बड़े बेटे जशवंत महापात्र (52) को बुधवार को एम्स से 'एसयूएम कोविड अस्पताल' में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार को उनकी मौत हो गई। अस्पताल ने एक बयान में यह जानकारी दी।

ALSO READ: पीएम मोदी बोले, कोरोना से जंग में ब्लैक फंगस नई चुनौती
 
प्रशांत सबसे पहले कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद उनके पिता और बड़े भाई के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई।  तीनों को एम्स भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया था लेकिन जसवंत को उनके पिता एवं भाई के निधन के बाद निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया।
 
महापात्र के सबसे छोटे बेटे की भी 3 साल पहले एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। परिवार के बुजुर्ग सदस्य भास्कर महापात्र कहा कि महापात्र की पत्नी रजनी और उनकी 3 बहुएं एक पखवाड़े से भी कम समय में परिवार में 3 मौतों से टूट गई हैं। महापात्र को राष्ट्रपति ने राज्यसभा सदस्य नामित किया था।



कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने राज्य में कई परिवारों को बर्बाद कर दिया है, जहां पर एकसाथ कई सदस्यों की संक्रमण से मौत हुई है। इसी तरह के मामले में जाजपुर जिले के धाबारगिरि में मां और बेटे की मौत 1 ही दिन हुई, वहीं बारगढ़ में कुछ ही घंटों के अंतराल में मौत के बाद पति-पत्नी का एक ही चिता पर दाह-संस्कार किया गया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

जमशेदपुर में PM मोदी बोले, कांग्रेस को विकास का क, ख, ग भी नहीं मालूम

यूपी में 14 सीटों पर सोमवार को वोटिंग, इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

दिल्ली में AAP का प्रदर्शन, स्वाति मालीवाल को क्यों याद आए मनीष सिसोदिया?

JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किल बढ़ी, जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

बेंगलुरु से कोच्चि जा रहे विमान के इंजन में आग, इमरजेंसी लैंडिंग

अगला लेख