ओमिक्रॉन पर मध्यप्रदेश में अलर्ट, बॉर्डर वाले जिलों में चौकसी, 24 घंटे में कोरोना के 17 नए केस

विकास सिंह
सोमवार, 6 दिसंबर 2021 (12:46 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य की सीमा से सटे महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात में नए वैरिएंट की दस्तक के बाद प्रदेश में सीमावर्ती जिलों को अलर्ट करने के साथ वहां सतर्कता बरती जा रही है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नए वैरिएंट को लेकर सरकार पूरी तरह सजग और सतर्क है। पड़ोसी राज्यों में ओमिक्रॉन के केस मिलने के बाद इन राज्यों से लगी सीमा पर चौकसी बढ़ाई जा रही है। उन्होंने जनता से सावधानी बरतने की अपील की। 
ALSO READ: ओमिक्रॉन को रोकेगा बूस्टर डोज!, हेल्थ वर्कर्स, सीनियर सिटिजंस और हाईरिस्क कैटेगरी वालों को बूस्टर डोज पर फैसला जल्द संभव
कोरोना का बढ़ता ग्राफ- ओमिक्रॉन के खतरे के बीच मध्यप्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे है।  प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17 नए केस मिले है। जिनमें इंदौर ‌से 6 केस और राजधानी भोपाल के 8 केस है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 138 तक पहुंच गई है।

आज CM शिवराज की बड़ी बैठक- भोपाल और इंदौर में लगातार कोरोना के बढ़ते केसों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। आज शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नए हालात को लेकर कोरोना समीक्षा बैठक में अधिकारियों के साथ मंथन करेंगे। इससे पहले कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि भोपाल और इंदौर में बढ़ते पॉजिटिव केस आने वाले संकट की आहट है।
ALSO READ: Omicron variant: भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट से नहीं आएगी कोरोना की नई लहर!
पिछले दिनों भोपाल, इंदौर और जबलपुर में लगातार पॉजिटिव केस आ रहे है और अगर नवंबर माह में पिछले 15 दिनों के आंकड़ों को देखे तो पॉजिटिव केसों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। चिंता की बात यह है कि भोपाल और इंदौर कोरोना पॉजिटिव केस अलग-अलग स्थानों पर मिले है। 
 
दूसरी ओर देश में एक ही दिन में ओमिक्रॉन के 18 नए केस मिले हैं। इनमें राजस्थान में सबसे ज्यादा 9 मरीज हैं। यहां एक परिवार के 4 सदस्य दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे। उनके संपर्क में आए 5 और लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। इसके अलावा महाराष्ट्र में 8 लोगों में नया वैरिएंट मिला है। दिल्ली में भी एक मरीज इससे संक्रमित मिला। अब देश के 5 राज्यों में इस वैरिएंट के 22 केस हो गए हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

जर्मन मीडिया को भारतीय मुसलमान प्रिय हैं, जर्मन मुसलमान अप्रिय

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

Lok Sabha Elections 2024 : दिल्ली की जनसभा में क्यों भावुक हो गए PM मोदी, देश की 140 करोड़ जनता को बताया अपना वारिस

अगला लेख