Bihar Coronavirus Update : बिहार के सभी 38 जिले कोरोना प्रभावित, संक्रमित 60 हजार के नजदीक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 4 अगस्त 2020 (01:15 IST)
पटना। बिहार में दुनिया का सबसे खतरनाक कोरोनावायरस अपने पैर किस तरह पसार चुका है, इसका अंदाजा यहीं से लगाया जा सकता है कि राज्य के सभी 38 जिलों में यह फैल चुका है। कोरोना संक्रमण के मामले भी 60 हजार के नजदीक पहुंच चुके हैं। राज्य में 2297 नए मरीजों का आना इस बात का संकेत है कि यह वायरस अब विकराल रूप धारण कर चुका है। कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 59,567 पर पहुंच गई है।
 
कोरोना ने पटना को बनाया घर : कोरोना वायरस ने पटना को अपना स्थायी ठिकाना बना लिया है। सबसे ज्यादा 293 मरीज पटना से ही सामने आए हैं। पटना के अलावा कटिहार में 137, बेगूसराय में 130, वैशाली में 115, पूर्वी चंपारण में 96, मधुबनी में 95, गया में 91, सहरसा में 90, भोजपुर और नालंदा में 84-84, मुजफ्फरपुर में 82, पूर्णिया और सारण में 72-72, सीतामढ़ी में 69, रोहतास में 68, सीवान और सुपौल में 57-57 तथा खगड़िया में 51 कोरोना के नए मरीज मिले हैं।
 
अन्य जिलों में नए मरीज : बक्सर में 49, औरंगाबाद, दरभंगा और समस्तीपुर में 46-46, बांका में 45, भागलपुर में 44, पश्चिम चंपारण में 37, शेखपुरा में 30, गोपालगंज में 27, लखीसराय में 26, अररिया में 24, नवादा में 22, जमुई में 21, मधेपुरा में 20, जहानाबाद और कैमूर में 17-17, अरवल और मुंगेर में 10-10, किशनगंज में 9 और शिवहर में 8 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं।
 
अब तक 336 लोगों की मौत : कोरोना के कारण 14 नई मौतों के बाद कुल मौतों का आंकड़ा 336 पर पहुंच गया है। सबसे ज्यादा 45 मौतें पटना में हुई हैं। भागलपुर में 30, गया में 22, रोहतास में 19, नालंदा में 16, मुंगेर में 15, मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण में 13-13, भोजपुर में 12, सारण में 11, बेगूसराय, दरभंगा, पश्चिम चंपारण और समस्तीपुर में 10-10, सीवान में 8, अररिया, कैमूर, नवादा और वैशाली में 7-7, जहानाबाद और खगड़िया में 5-5, औरंगाबाद, बक्सर, किशनगंज, पूर्णिया और सीतामढ़ी में 4-4 मरीजों की मौत हुई है।
 
राज्य में 20722 एक्टिव मामले : बिहार में 20722 एक्टिव मामले हैं जबकि  पिछले 24 घंटे के दौरान 1871 संक्रमितों के ठीक होने से राज्य में अब तक कुल 38508 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इस तरह प्रदेश में लोगों के स्वस्थ होने की दर 64.65 प्रतिशत है। 24 घंटों में36524 सैंपल की जांच की गई। इस तरह अबतक 6 लाख 48 हजार 939 लोगों के सैंपल की जांच हो चुकी है।
 
10 अगस्त तक बंद रहेंगी निचली अदालतें : कोरोना की वजह से 14 जुलाई से बंद सभी निचली अदालतें एक सप्ताह और नहीं चलेंगी।उच्च न्यायालय के जारी निर्देश के अनुसार निचली अदालतों की व्यवस्था को 10 अगस्त 2020 तक बंद रखा गया है। उच्च न्यायालय के आदेश से बिहार की सभी निचली अदालतों में केवल रिमांड एवं रिलीज का कार्य ऑनलाइन किया जा रहा है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कठुआ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, पुलिस हेडकांस्टेबल शहीद, 7 सैनिक हुए घायल

महाराष्ट्र में कब होंगे विधानसभा चुनाव? आयोग ने बताई डेडलाइन

UP : संगीत सोम ने को-ऑपरेटिव के एआर को दी ऑफिस से उठाने की धमकी, ऑडियो वायरल

फोन पर प्यार भरी बातें, कमरे में बुलाकर हमबिस्तर, बिहार में सेक्सटॉर्शन गैंग का भंडाफोड़, करते थे 3 से 4 लाख की वसूली

Hyundai IPO : हुंडई ला रही है सबसे बड़ा आईपीओ, निवेशक क्यों कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार?

सभी देखें

नवीनतम

46 साल बाद कोसी बैराज से छोड़ा गया सबसे ज्यादा पानी, बिहार में बाढ़ का संकट और गहराया

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में IED ब्लास्ट, 5 सुरक्षाकर्मी घायल

MP के मैहर में बड़ा हादसा, खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार बस, 6 की मौत

नसरल्लाह की मौत के बाद भी लेबनान में इजराइल का हमला, जानिए क्या है टारगेट?

उत्तराखंड सरकार की कौशल विकास योजना, 15 युवाओं को जर्मनी में मिली नौकरी

अगला लेख