Lockdown समाप्ति के बाद चरणबद्ध तरीके से संचालित होंगी सभी विमान सेवाएं

भाषा
सोमवार, 6 अप्रैल 2020 (09:10 IST)
नई दिल्ली। सरकार कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के देशव्यापी 21 दिन के बंद के समाप्त होने के बाद घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को चरणबद्ध तरीके से संचालित करने की अनुमति दे सकती है। बंद की अवधि 14 अप्रैल को समाप्त हो रही है। कोरोना वायरस महामारी के चलते विमानन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।
ALSO READ: Corona Virus Live Updates : भोपाल में कोरोना से पहली मौत, 62 साल के व्यक्ति की गई जान
एक अधिकारी ने कहा कि सरकार 15 अप्रैल से चरणबद्ध तरीके से विमानों के संचालन को मंजूरी देने पर विचार कर सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों के लिए विमान संचालन की मंजूरी नहीं होगी। वहीं नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने विमान संचालन शुरू होने संबंधी रिपोर्ट को कयास करार दिया।
 
उन्होंने 2 अप्रैल के अपने एक ट्वीट का जिक्र किया जिसमें कहा गया है कि बंद समाप्त होने के बाद विमान परिचालन के संबंध में अभी निर्णय लिया जाना बाकी है।
 
पुरी ने रविवार को ट्वीट किया कि 15 अप्रैल से विमान संचालन चरणबद्ध तरीके से शुरू किए जाने की खबरें कयास मात्र हैं। सही स्थिति के बारे में 2 अप्रैल 2020 के मेरे ट्वीट में बताया गया है। 2 अप्रैल के ट्वीट में उन्होंने कहा था कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ाने वर्तमान में 15 अप्रैल तक बंद हैं। इस अवधि के बाद सेवा शुरू करने के संबंध में निर्णय लिया जाना बाकी है। हमें मामले-दर-मामले स्थिति का आकलन करना होगा।
 
दरअसल, एयर इंडिया को छोड़कर सभी प्रमुख विमानन कंपनियां 14 अप्रैल के बाद की टिकट बुक कर रही हैं। एयर इंडिया केवल ऐसे टिकट बुक कर रही है, जो 30 अप्रैल के बाद के हैं। गौरतलब है कि देश में 25 मार्च को 21 दिन के बंद की घोषणा की गई थी जिसके बाद से सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

प्रियंका गांधी का PM मोदी पर पलटवार- मेरी मां का मंगलसूत्र देश के लिए कुर्बान

Ballistic Missile : बिना GPS पाक-चीन में मचा सकती है तबाही, भारत ने एक और बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल प्रक्षेपण

मेरठ में गरजीं मायावती, बोलीं मुस्लिमों का हिन्दुत्व की आड़ में हो रहा है शोषण

BJP से निष्कासन के बाद पार्टी और येदियुरप्पा को लेकर क्या बोले पूर्व उपमुख्यमंत्री ईश्वरप्पा?

गिरिराज फिर बोले, पाकिस्तान समर्थक देशद्रोहियों से नहीं मांगूंगा वोट

बॉयफ्रेंड को दिन में करती थी 100 कॉल्‍स, डॉक्‍टर ने कहा Love Brain है, आखिर क्‍या है Love Brain Disorder?

लद्दाख में भाजपा के खिलाफ बागी स्वर, निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं नामग्याल

लोकसभा चुनाव दूसरा चरण: खजुराहो में जीत के मार्जिन, सतना-रीवा में BSP पर निगाहें, दांव पर मोदी की प्रतिष्ठा

नेहा हीरेमथ हत्याकांड से डरी लड़की ने मुस्लिम बॉयफ्रेंड से किया ब्रेकअप, बौखलाए आफताब ने सड़क पर पीटा

रणवीर सिंह के डीपफेक वीडियो मामले में पिता ने लिया एक्शन, एक्स यूजर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

अगला लेख