Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेरिका में कोरोना वायरस से हुई पहली मौत, सील कर सकता है मेक्सिको सीमा

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमेरिका में कोरोना वायरस से हुई पहली मौत, सील कर सकता है मेक्सिको सीमा
, रविवार, 1 मार्च 2020 (08:48 IST)
लॉस एंजिलिस। अमेरिका में कोरोना वायरस से पहली मौत की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि पहले चार मामलों का पता चलने के बाद वशिंगटन राज्य में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई।
 
यह घटना किंग काउंटी की है, जो राज्य का सबसे अधिक की आबादी वाला क्षेत्र है, जिसकी आबादी 700,000 से अधिक है। पीड़ित की तुरंत पहचान नहीं हो पाई है।
 
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार मेक्सिको के साथ लगने वाली सीमा को बंद करने पर विचार कर रही है। 
 
ट्रंप ने कोरोना वायरस के निपटान को लेकर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हम दक्षिण सीमा को बंद करने पर विचार कर रहे है और बेहद मजबूती से इस बारे में सोच रहे है।'
 
कीरो टीवी चैनल के मुताबिक़ स्वास्थ्य अधिकारीयों ने एक बयान जारी कर बताया कि देश में कोरोना वायरस के और मामले सामने आए है और शुक्रवार को दो लोगों के इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
 
गौरतलब है कि कोरोना वायरस का पहला मामला पिछले वर्ष दिसंबर में चीन के वुहान शहर में आया था जिसके बाद से यह विश्व के कई देशों में फैल गया है और धीरे-धीरे महामारी का रूप लेता जा रहा है। चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2,870 हो गई है और यह वायरस अबतक विश्व के 50 से अधिक देशों में फैल चुका है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

INDvsNZ : न्यूजीलैंड 235 पर आलआउट, भारत को पहली पारी के आधार पर 7 रनों की बढ़त