आंध्र प्रदेश में Corona के 14986 नए मामले, 84 मरीजों की मौत

Webdunia
सोमवार, 10 मई 2021 (20:32 IST)
अमरावती। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 14,986 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 13 लाख को पार कर 13,02,589 हो गई। कोविड-19 के ये नए मामले 60,124 लाख नमूनों की जांच करने पर सामने आए। राज्य में  24 घंटे में 16,167 मरीज संक्रमण से ठीक भी हुए जबकि 84 मरीजों की मौत हो गई।

राज्य में पिछले पांच दिनों में कोविड-19 के एक लाख नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले पांच मई को कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 लाख के आंकड़े को पार कर गई। अद्यतन स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में सोमवार को सुबह 9 बजे समाप्त होने वाले 24 घंटे में 16,167 मरीज संक्रमण से ठीक भी हुए जबकि 84 मरीजों की मौत हो गई।
ALSO READ: WHO को आशंका, वैक्सीन को भी चकमा दे सकता है Coronavirus का भारतीय वैरिएंट
बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 11,04,431 हो गई है।राज्य में इस महामारी के कारण अब तक 8,791 लोगों की मौत हो चुकी है। बुलेटिन के मुताबिक, इस समय कोरोनावायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,89,367 हो गई है।
ALSO READ: Coronavirus Vaccination :पहले डोज के कितने दिन बाद वैक्सीन लगवाएं, जानिए Experts से
पूर्वी गोदावरी जिला सबसे बुरी तरह प्रभावित है, जहां संक्रमण के 2,352 नए मामले सामने आए हैं। छह जिले ऐसे हैं जहां नए मामलों की संख्या 1200 से 1700 के बीच रही है, जबकि छह ऐसे जिले हैं, जहां नए मामले एक हजार से कम रहे हैं।

पश्चिमी गोदावरी और गुंटूर जिलों में कोविड-19 के कारण क्रमश: 12 और 19 लोगों की मौत हुई है, जबकि पूर्वी गोदावरी में 10, विशाखापत्तनम में नौ, एसपीएस नेल्लोर और विजयनगरम में आठ-आठ, चितौड़ और कुरनूल में छह-छह, कृष्णा और श्रीकाकुलम में चार-चार, अनंतापुरामू और कडपा में कोरोनावायरस संक्रमण से तीन-तीन मरीजों की मौत हुई है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

दीक्षा और पिंडदान के समय भावुक नजर आईं ममता कुलकर्णी

मैं एकमात्र जादूगर हूं, जो मुफ्त बिजली दे सकता है : अरविंद केजरीवाल

सोना ऐतिहासिक ऊंचाई पर, पहली बार 83 हजार के पार

भारत अवैध प्रवासियों को वापस लेने के लिए तैयार, बशर्ते...

सांसद संजय सिंह ने कोर्ट से कहा- मुख्‍यमंत्री की पत्नी के खिलाफ नहीं बोलूंगा

सभी देखें

नवीनतम

Union Budget 2025 : खपत बढ़ाने के लिए आयकर में कटौती की जरूरत, वित्तीय सेवा कंपनी ने की यह मांग

Padma Shri awards : 30 गुमनाम नायकों को पद्मश्री से सम्मानित करने की घोषणा, जानिए कौन हैं ये

Union Budget 2025 : अंतिम दौर में पहुंची बजट की तैयारी, हलवा समारोह में शामिल हुईं वित्तमंत्री

Union Budget 2025-26 : बीमा कंपनियों को बजट में स्वास्थ्य सेवा के लिए कर लाभ और रियायतों की उम्मीद

आज भारत विश्व का नेतृत्व कर रहा, राष्ट्र के नाम संबोधन में बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

अगला लेख