24 घंटे के स्वास्थ्य आग्रह पर CM शिवराज,बोले अप्रैल गंभीर संकट का महीना,लॉकडाउन विकल्प नहीं

विकास सिंह
मंगलवार, 6 अप्रैल 2021 (13:55 IST)
भोपाल। कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को रोकने के लिए और मास्क के प्रति समाज को जागरुक करने के लिए  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 24 घंटे का स्वास्थ्य आग्रह शुरु कर दिया है। राजधानी के मिंटो हाल में गांधी प्रतिमा के बगल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 24 घंटे का स्वास्थ्य आग्रह शुरु करते हुए लोगों से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील की।
 
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अप्रैल का महीना गंभीर संकट का महीना है इसलिए सभी को एकजुट होकर इसके लिए आगे आना होगा और कोरोना से मुकाबला करना होगा। उन्होंने लोगों से कोरोना स्वयंसेवक बनकर आगे आकर अभियान से जुड़ने की अपील की। 
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमण बढ़ने से अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अस्पतालों में बिस्तर आदि की व्यवस्थाएं सरकार कर रही है लेकिन लोगों को जागरूक रहने की आवश्यकता है। संक्रमण को रोकने का एक उपाय है लॉकडाउन लेकिन लॉकडाउन लोगों का रोजगार छीन लेगा इसलिए मैं इस तरीके को सही नहीं मानता,सीमित लॉकडाउन ठीक है।

वहीं संक्रमण रोकने का दूसरा तरीका है आज अनुशासन हम मास्क लगाएं हम सुरक्षित दूरी बनाए हम हम बार-बार हाथ धोते रहें। हम वैक्सीन लगवाए और इसके लिए समाज का सहयोग चाहिए। अगर कोई मास्क नहीं लगाता तो वह अपराध करता है। आपराधिक दृष्टिकोण से केवल उसका स्वास्थ्य प्रभावित नहीं होता बल्कि उससे लोगों का भी स्वास्थ्य प्रभावित होता है और यह फीलिंग आए कि मास्क नहीं लगाना गलत है और और लोगों के मन में यह भावना जागृत हो कि मैं मास्क लगा लगाऊं।

मास्क को लेकर लोगों पर नैतिक दबाव बनाने,सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने,स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने,कोरोना वैक्सीन लगाने और कोरोना के प्रति समाज लड़े इसका आग्रह करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार 24 घंटे के स्वास्थ्य आग्रह पर बैठे है इस दौरान मुख्यमंत्री ने मास्क का अर्थ बताते हुए कहा कि M (मेरा),A (आपका),S (सुरक्षा),K (कवच) है,इसलिए मास्क नहीं तो बात नहीं और मास्क नहीं तो सामान नहीं यह अभियान मैं चला रहा हूं। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

WhatsApp, Telegram और Snapchat पर देती थी खुफिया जानकारी, पाकिस्तान के लिए जासूस बनी ज्योति मल्होत्रा के बारे में खौफनाक खुलासे

सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध : राहुल गांधी

Pakistan पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत, जो दुस्साहस करेगा, भारत उसे सबक सिखाएगा

कौन हैं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित स्वामी रामभद्राचार्य, राम जन्मभूमि फैसले में निभाई निर्णायक भूमिका

शहबाज शरीफ के जहरीले बोल, कहा- करारा जवाब देंगे, पाक सेना ने रचा इतिहास

सभी देखें

नवीनतम

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

बांग्लादेश को भारत ने दिया जोर का झटका, इन वस्तुओं के आयात पर लगाया प्रतिबंध

UP : बिजली के तारों में फंसा बिजली विभाग का लाइनमैन, फायर ब्रिगेड ने हाइड्रोलिक प्लेटफार्म से नीचे उतारा

असदुद्दीन ओवैसी ने मंत्री विजय शाह पर साधा निशाना, बोले- आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए

शक्ति हो तो प्रेम की भाषा भी सुनती है दुनिया : मोहन भागवत

अगला लेख