Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Covid 19 वैक्सीन के परीक्षण में Sputnik V के घटक का इस्तेमाल करेगी AstraZeneca

हमें फॉलो करें Covid 19 वैक्सीन के परीक्षण में Sputnik V के घटक का इस्तेमाल करेगी AstraZeneca
, शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020 (19:40 IST)
नई दिल्ली। रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) ने शुक्रवार को कहा कि दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने चिकित्सकीय परीक्षण के दौरान स्पुतनिक वी वैक्सीन के एक घटक के इस्तेमाल की उसकी पेशकश को स्वीकार कर लिया है।
आरडीआईएफ और गामेलिया इंस्टीट्यूट ने 23 नवंबर 2020 को एस्ट्राजेनेका को उसकी कोविड-19 वैक्सीन के परीक्षण के दौरान स्पुतनिक वी वैक्सीन के 2 घटकों में से एक का उपयोग करने की पेशकश की थी। इस तरह अब परीक्षण के दौरान स्पुतनिक वी और एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की खुराक मिलाकर दी जाएगी।
 
बयान में कहा गया कि एस्ट्राजेनेका ने आरडीआईएफ के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और 2020 के अंत तक उसकी वैक्सीन के साथ स्पुतनिक वी के एडी26 घटक का चिकित्सकीय परीक्षण शुरू किया जाएगा।आरडीआईएफ ने कहा कि इस परीक्षण से एस्ट्राजेनेका को यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि क्या दोनों वैक्सीन के संयोजन से इसका असर बढ़ सकता है? (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

व्यापार संघों ने किसान आंदोलन के समर्थन की बात दोहराई, भारत बंद को बताया सफल