Biodata Maker

भोपाल में वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने बरसाए कोरोना योद्धाओं पर फूल, भावुक हुए स्वास्थ्यकर्मी

Webdunia
रविवार, 3 मई 2020 (13:48 IST)
भोपाल। कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ रहे चिकित्सा क्षेत्र के योद्धाओं के सम्मान में रविवार को भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने यहां एम्स और चिरायु हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज के प्रागंणों में डॉक्टरों, नर्सों और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ पर फूलों की बारिश की।
 
इन दोनों अस्पतालों के सामने प्रागंण में डॉक्टर, नर्सें और पैरामेडिकल स्टाफ आदि एकत्रित हुए थे और सुबह 10 से 10.30 बजे के बीच एमआई-17 हेलीकॉप्टर से उन पर फूल बरसाए गए। इस दौरान नीचे मैदान में खड़े अधिकतर डॉक्टर एवं पैरामेडिकल कर्मी आसमानी रंग के एप्रन पहने हुए थे और आपसी दूरी का भी विशेष ध्यान रखा गया। उन्होंने तालियां बजाकर अपनी खुशी जाहिर की। कोरोना वायरस से निपटने में सक्रिय भूमिका निभा रहे डॉक्टर और नर्सों में से कुछ इस सम्मान को देखकर भावुक हो गए।
 
चिरायु अस्पताल के परिसर में सेना के बैंड ने कोविड-19 योद्धाओं के सम्मान में विभिन्न धुन भी बजाईं और वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों, डॉक्टरों एवं मरीजों ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए गये। स्वास्थ्यकर्मियों एवं डॉक्टरों ने उनके सम्मान में की गई पुष्पवर्षा के लिए भारतीय सेना को धन्यवाद दिया। इन दोनों अस्पतालों में मौजूद पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने भी ताली बजाकर स्वास्थ्यकर्मियों का मनोबल बढ़ाया।
 
इस अभियान के समन्वय अधिकारी विंग कमांडर अभिषेक यादव ने बताया कि सामान्यत: लोग सेना को धन्यवाद देते हैं लेकिन इस बार हमने कोरोना वायरस की जंग लड़ रहे अग्रिम पंक्ति में खड़े लोगों का आभार व्यक्त किया है।
 
उन्होंने कहा कि इस अभियान को ग्रुप कैप्टन एस टोकेकर के मार्गदर्शन में अल्प समय में किया गया और चार क्विटंल सैनेटाइज्ड फूलों की बारिश की गई। यादव ने बताया कि परसों हमें इस अभियान को संचालित करने को कहा गया था और स्थानीय प्रशासन की मदद से हमने इसे सफलतापूर्वक किया है। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ग्रीनलैंड बिकाऊ नहीं, सेना को 'शूट फर्स्ट' के आदेश, Donald Trump को डेनमार्क का जवाब- पहले गोली मारेंगे, फिर बात करेंगे

Cashless Treatment Scheme : क्या है सरकार की कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम, कितने दिनों तक मिलेगा लाभ, किन दुर्घटनाओं में मिलेगा लाभ

US कांग्रेस में 500% टैरिफ बिल पर क्या बोली मोदी सरकार

IPAC: कैसे काम करता है ममता बनर्जी का सीक्रेट वेपन, जिसे छूने पहुंची ED तो अमित शाह पर भड़की दीदी!

मुफ्त इलाज से लेकर फ्री हेलमेट तक 2026 से ये 5 बड़े नियम सड़क पर आपके सफर को बनाएंगे आसान

सभी देखें

नवीनतम

सीधी की आदिवासी बेटी अनामिका का डॉक्टर बनने का सपना होगा साकार

भोपाल नगर निगम के स्लॉटर हाउस मेंं गोकशी मामले नगर निगम सवालों के घेरे मेंं, मानवाधिकार आयोग ने उठाए सवाल

अयोध्या राम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ रहा कश्मीरी शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

डोनाल्ड ट्रंप : इतिहास में मेरे अलावा कोई ऐसा नहीं लगता जिसे नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए

क्या नीतीश कुमार को भारत रत्न देंगे पीएम मोदी?

अगला लेख