बड़ा खुलासा, क्या पशुओं से इंसानों में फैलता है Corona?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 8 अप्रैल 2020 (21:06 IST)
इंदौर। वैश्विक महामारी कोरोना (Corona) कोविड-19 को लेकर तरह-तरह के भ्रम भी फैलाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि पशुओं से इंसानों में कोरोना फैल सकता है। इससे कुत्ते-बिल्ली पालने वाले लोगों में दहशत है। हालांकि जानकारों की मानें तो इन तथ्यों में कोई सचाई नहीं है।
 
दरअसल, यह बात तब सामने आई थी कि जब अमेरिका में न्यूयॉर्क के एक चिड़ियाघर में एक बाघ को कोरोना वायरस के संक्रमण की खबर सामने आई थी। इसके बाद से ही पशुप्रेमियों में दहशत फैल गई थी। इतना ही नहीं, पालतू जानवरों पर भी खतरे के बादल मंडराना शुरू हो गई थे।

इस सिलसिले में पशु चिकित्सा महाविद्यालय, महू (इंदौर) के सह प्राध्यापक डॉक्टर हेमंत कुमार मेहता ने वेबदुनिया को बताया कि जानवरों एवं पालतू पशुओं से कोरोना वायरस इंसानों में नहीं फैलता। इसके साथ ही डॉक्टर मेहता ने बताया कि कुत्ते और बिल्लियों का कोरोना इंसानों से भिन्न होता है। यह इंसानों में नहीं फैलता।
 
अत: इस बात को लेकर डरने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है। हालांकि इस तरह की जानकारी सामने आने के बाद इस बात की आशंका प्रबल हो गई थी कि कहीं लोग अपने पालतू पशुओं को सड़कों पर न छोड़ दें। हालांकि डॉक्टर मेहता ने कहा कि जब वायरस अपना प्रारूप बदलता तो यह इंसानों के माध्यम से बिल्लियों में जा सकता है। इस तरह के कुछ मामले वुहान में सामने आए हैं। दूसरी ओर पेटा की अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमती मेनका गांधी के संगठन ‘पीपल फॉर एनिमल’ व ‘इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन' ने भी इस बात का खंडन किया है कि इंसानों से कुत्ते-बिल्लियों में इस वायरस का संक्रमण फैल सकता है। 
 
इंदौर में मूक पशुओं के लिए पहल : इंदौर शहर में लागू धारा-144 के तहत जारी प्रतिबंधात्मक आदेश में ऑनलाइन शॉपिंग एजेंसी को घर-घर तथा फार्महाउस तक पशु-पक्षियों, मछलियों आदि के पशु आहार तथा दवाइयों के प्रदाय में छूट संबंधी आदेश जारी किए गए हैं। इस संबंध में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी आदेश जारी कर दिया गया है।
 
 इस आदेश के अंतर्गत जिन एजेंसियों को अनुमति प्रदान की गई है कि उनमें दवाई की दुकान में पेट केमिस्ट (9826070454) और अजय प्रोपराइटर (9425977777), पोल्ट्री दवाइयों की दुकानों में मॉडर्न ट्रेडर्स (9826654038) तथा प्रोग्रेसिव मार्केटिंग (9977214674) और पोल्ट्री दाना दुकानों में सिमरन फीड (9575284458), सिमरन फार्म (8889020202), गोदरेज एग्रोवेट (8878602800), कृति फीड (9827068535) तथा ओरियंट एग्रो (9826045030)  शामिल हैं।
 
इसी तरह केटल फीड दुकानों में गोदरेज केटल फीड (9926505814), कार्यपालन अधिकारी मप्र. राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम (9981392618) तथा जयंत इंटरप्राइजेस (9098712070), अंडा के लिए हाईनेस पोल्ट्री फार्म (8817324509) और हेचरी हेतु शक्ति ग्रुप (9826045030) एवं फिनिक्स ग्रुप (9685043420) को अनुमति प्रदान की गई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold : सोना होने वाला है सस्ता, जानिए किन कारणों से गिर सकते हैं दाम

ईदगाह और हामिद का चिमटा... Waqf की बहस में क्यों हुआ प्रेमचंद की इस कहानी का जिक्र?

बला की खूबसूरत हैं थाईलैंड की 38 साल की प्रधानमंत्री, PM मोदी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

EPFO क्लेम प्रोसेस को सरकार ने बनाया और भी आसान, इन परेशानियों से मिलेगी मुक्ति

क्या बदलेगा वक्फ कानून को लेकर, 8 पॉइंट्‍स से समझिए

सभी देखें

नवीनतम

LIVE : संसद में भारी हंगामा, राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 1 बजे तक स्थगित

वक्फ बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी कांग्रेस, खरगे बोले जिसकी लाठी, उसकी भैंस ठीक नहीं

ट्रंप टैरिफ से अमेरिकी शेयर बाजार में हाहाकार, निवेशकों को याद आया कोरोना काल

संसद में पास हुआ वक्फ संशोधन बिल, पीएम मोदी ने बताया ऐतिहासिक क्षण

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल के भावों में कोई परिवर्तन नहीं, जानें ताजा कीमतें

अगला लेख