Dharma Sangrah

Bihar Coronavirus Update : बिहार में Coronavirus से अब तक 474 की मौत, 90 हजार के पार हुई संक्रमितों की संख्या

Webdunia
गुरुवार, 13 अगस्त 2020 (02:19 IST)
पटना। बिहार में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 9 और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 474 पहुंच गई। इसके साथ ही 3741 नए मामले सामने आने के साथ ही इस रोग से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 90553 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण से नौ और लोगों की मौत हो गई जिससे इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 474 हो गई है।

इसमें कहा गया है कि बिहार में कोरोना संक्रमित जिन 474 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है उनमें से पटना में 91, भागलपुर में 40, गया में 29, रोहतास में 24, मुंगेर में 23, नालंदा में 22, भोजपुर एवं मुजफ्फरपुर में 18-18, वैशाली में 17, पूर्वी चंपारण में 16, समस्तीपुर में 15, सारण में 13, बेगूसराय में 12, नवादा एवं पश्चिम चंपारण में 11-11, दरभंगा एवं सिवान में 10-10, अररिया में नौ, कैमूर में आठ, जहानाबाद में सात, औरंगाबाद, खगड़िया एवं सुपौल में छह-छह, जमुई, किशनगंज एवं सीतामढ़ी में पांच-पांच, अरवल, बांका, बक्सर, लखीसराय, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी एवं पूर्णिया में चार-चार, शेखपुरा में दो तथा गोपालगंज, सहरसा एवं शिवहर जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

जानकारी में कहा गया है कि प्रदेश में मंगलवार अपराहन 4 बजे से बुधवार 4 बजे तक कोरोनावायरस संक्रमण के 3741 नए मामले प्रकाश में आने के साथ ही प्रदेश में अब तक इस रोग से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 90553 हो गई है।

इसमें कहा गया है कि इन 3741 नए मामलों में झारखंड के बोकारो एवं धनबाद निवासी, पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी, उत्तरप्रदेश के लखनऊ निवासी तथा चंडीगढ़ के रहने वाले एक-एक व्यक्ति का पटना में संकलित नमूना भी शामिल हैं।

बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक जो 90553 मामले प्रकाश में आए उनमें पटना जिला के 14980, भागलपुर के 3789, मुजफ्फरपुर के 3760, बेगूसराय के 3473, नालंदा के 3385, रोहतास के 3335, गया के 3244, कटिहार के 2912, सारण के 2868, पूर्वी चंपारण के 2843, वैशाली के 2748, भोजपुर के 2559, समस्तीपुर के 2452, पश्चिम चंपारण के 2355, सिवान के 2290, मधुबनी के 2242, पूर्णिया के 2240, बक्सर के 2127, मुंगेर के 1766, नवादा के 1748, गोपालगंज के 1732, सहरसा के 1712, खगड़िया के 1711, सुपौल के 1649, औरंगाबाद के 1589, जहानाबाद के 1485, दरभंगा के 1411, अररिया के 1386, सीतामढ़ी के 1370, किशनगंज के 1222, मधेपुरा के 1214, जमुई एवं शेखपुरा के 1213-1213, बांका के 1200, लखीसराय के 1150, अरवल के 882, कैमूर के 813 एवं शिवहर जिले के 485 मामले शामिल हैं।
इसमें कहा गया है कि बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 92414 नमूनों की जांच की गई और कोरोनावायरस संक्रमित 3029 मरीज ठीक हुए।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मणिशंकर अय्यर ने की पाकिस्तान से बातचीत की वकालत, बोले- ऑपरेशन सिंदूर खत्म हो.. BJP ने दिया करारा जवाब

PM मोदी बोले- भारत पर है पूरी दुनिया की नजर, देश बनेगा तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था

X ने मानी गलती, 3500 पोस्ट समेत 600 अकाउंट डिलीट, अश्लील तस्वीरों को लेकर सरकार ने लगाई थी लताड़

एक दिन हिजाब पहनने वाली बेटी बनेगी देश की PM, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान से छिड़ा सियासी घमासान

ममता बनर्जी ने CEC ज्ञानेश को लिखा पत्र, SIR को लेकर लगाए कई आरोप

सभी देखें

नवीनतम

CM योगी का विजन, गाय बनेगी मजबूत अर्थव्यवस्था का आधार, बड़ी संख्या में गो पालकों को होगी आमदनी

यूपी एआई एंड हेल्थ इनोवेशन कॉन्फ्रेंस, अगला ब्रेक-थ्रू अमेरिका की सिलिकॉन वैली में नहीं, बल्कि UP के टियर-2 व टियर-3 शहरों में होगा

पूछ एआई के को-फाउंडर व सीईओ ने CM योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात

योगी सरकार की पहल से जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बनेगा देश का सबसे ‘ग्रीन’ एयरपोर्ट

Retail Inflation : दिसंबर में खुदरा महंगाई बढ़कर 1.33% पर, इन चीजों के दाम बढ़ने से 3 महीने की ऊंचाई पर

अगला लेख