rashifal-2026

Bihar Coronavirus Update : बिहार में 24 घंटे में 13 और लोगों की मौत, Corona संक्रमितों की संख्‍या हुई 119909

Webdunia
रविवार, 23 अगस्त 2020 (00:23 IST)
पटना। बिहार में कोरोनावायरस  (Coronavirus) संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 13 और लोगों की मौत हो जाने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या शनिवार को 601 हो गई, जबकि अब तक संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1 लाख 19 हजार 909 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण से भागलपुर में छह, मुजफ्फरपुर में तीन तथा सीतामढ़ी एवं वैशाली जिले में दो-दो व्यक्ति की मौत हो जाने के साथ इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 601 हो गई।

बिहार में कोरोना संक्रमित जिन 601 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है उनमें से पटना में 116, भागलपुर में 47, गया में 42, मुंगेर एवं रोहतास में 28-28, मुजफ्फरपुर एवं नालंदा में 25-25, वैशाली में 24, पूर्वी चंपारण में 23, सारण में 22, भोजपुर में 21, बेगूसराय में 17, दरभंगा, समस्तीपुर एवं पश्चिम चंपारण में 15-15, सिवान में 13, नवादा में 12, अररिया में 10, कैमूर में नौ, खगड़िया एवं सीतामढ़ी में आठ-आठ, बक्सर, जहानाबाद एवं सुपौल में सात-सात, औरंगाबाद, जमुई एवं किशनगंज में छह-छह, अरवल, बांका, कटिहार एवं मधेपुरा में पांच-पांच, लखीसराय, मधुबनी एवं पूर्णिया में चार-चार, शेखपुरा में तीन, गोपालगंज में दो, सहरसा एवं शिवहर जिले में एक-एक व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हुई है।

बिहार में शुक्रवार 4 बजे से शनिवार 4 बजे तक कोरोनावायरस संक्रमण के 2238 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अब तक इस रोग से संक्रमित मामले बढ़कर 119909 हो गए हैं। इन 2238 नए मामलों में पटना जिले के 279, पूर्वी चंपारण के 143, मधुबनी के 113, पूर्णिया के 101, गया के 83, कटिहार के 73, बेगूसराय के 70, भोजपुर एवं रोहतास के 68-68, भागलपुर के 67, समस्तीपुर के 66, औरंगाबाद एवं सहरसा के 65-65, सारण के 62, किशनगंज एवं मुजफ्फरपुर के 61-61, सिवान के 60, दरभंगा के 58, सीतामढ़ी के 54, मधेपुरा के 52, सुपौल के 49, अररिया के 47, खगड़िया के 45, गोपालगंज के 43, लखीसराय एवं पश्चिम चंपारण के 40-40, बक्सर के 35, कैमूर के 34, नालंदा एवं वैशाली के 33-33, जहानाबाद के 31, बांका के 25, मुंगेर के 24, शेखपुरा के 23, नवादा के 20, अरवल के 18, शिवहर के 13 तथा जमुई जिले के 11 नए मरीज हैं।

इन 2238 नए मामलों में बोकारों एवं देवघर निवासी एक-एक व्यक्ति का पटना में और गोड्डा निवासी दो लोगों एवं साहेबगंज निवासी एक व्यक्ति का भागलपुर में संकलित सैंपल भी शामिल हैं।

बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक जो 119909 मामले प्रकाश में आए उनमें पटना जिले के 18683, मुजफ्फरपुर के 5094, भागलपुर के 4701, बेगूसराय के 4673, पूर्वी चंपारण के 4381, नालंदा के 4223, गया के 4096, कटिहार के 4091, रोहतास के 4029, सारण के 3827, मधुबनी के 3803, पूर्णिया के 3384, वैशाली के 3170, भोजपुर के 3151, पश्चिम चंपारण के 3101, समस्तीपुर के 2946, सिवान के 2781, सहरसा के 2723, बक्सर के 2703, सीतामढ़ी के 2365, अररिया के 2341, औरंगाबाद के 2336, गोपालगंज के 2296, मुंगेर के 2211, खगड़िया के 2130, जहानाबाद के 2099, सुपौल के 2073, दरभंगा के 2019, नवादा के 2006, मधेपुरा के 1764, किशनगंज के 1668, शेखपुरा के 1592, लखीसराय के 1582, बांका के 1476, जमुई के 1401, अरवल के 1183, कैमूर के 1175 तथा शिवहर जिले के 632 मामले शामिल हैं।
बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 102945 नमूनों की जांच की गई और कोरोनावायरस संक्रमित 3531 मरीज ठीक हुए। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan को भारत ने लगाई लताड़, पहले अपने गिरेबां में झांके, पढ़िए क्या है पूरा मामला

आधी रात को खौफनाक साजिश, दीपू चंद्र दास की हत्या के बाद बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमले जारी, आग के हवाले किया घर

RSS-BJP की तारीफ पर घर में घिरे दिग्विजय सिंह, पूर्व सांसद की बेटी ने बताया दोगला, पार्टी से निकालने की मांग

Silver Price Crash : 2.5 लाख छूते ही चांदी धड़ाम, 1 घंटे में 21500 रुपए की भारी गिरावट, सेफ-हेवन डिमांड में क्यों दिखी ठंडक

रेंज बाउंड रहा शेयर बाजार, स्टॉक्स के रिटर्न ने किया निराश, 2026 में क्या पूरी होगी निवेशकों की उम्मीद?

सभी देखें

नवीनतम

उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, अल्मोड़ा में खाई में गिरी बस, 7 लोगों की मौत, कई घायल

सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट को लेकर चेतावनी, एडवाइजरी में सरकार ने क्या कहा

CM धामी ने एंजेल चकमा के परिजनों से की बात, उत्तराखंड सरकार ने दी 4.12 लाख की मदद

Phone calls और social media apps के लिए नए नियम, आखिर क्या है सचाई

LIVE: एंजेल चकमा की मौत के मामले में बड़ा खुलासा, पुलिस ने नस्लीय टिप्पणी से किया इनकार

अगला लेख