COVID-19 in Bihar : बिहार में 1369 लोग हुए Corona के शिकार, डेढ़ लाख के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या

Webdunia
मंगलवार, 8 सितम्बर 2020 (00:48 IST)
पटना। बिहार के सभी अड़तीस जिले में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमण के 1369 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख 49 हजार 27 हो गई है।स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को 6 सितंबर की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि पटना जिले में आज फिर सबसे अधिक 241 पॉजिटिव मिले हैं, जिससे यहां अब तक संक्रमण के शिकार कुल लोगों की संख्या बढ़कर 22774 हो गई है।

इसके बाद भागलपुर में 97, सारण में 72, औरंगाबाद में 63, अररिया में 55, समस्तीपुर में 48, पूर्णिया और सीतामढ़ी में 46-46, मुजफ्फरपुर में 43 तथा नालंदा में 41 संक्रमित मिले हैं। इसी तरह पूर्वी चंपारण में 39, बांका में 38, सुपौल में 36, वैशाली में 35, किशनगंज में 34, दरभंगा में 33, लखीसराय में 30, गया में 28, बेगूसराय, गोपालगंज, सहरसा और पश्चिम चंपारण में 26-26, भोजपुर में 21, खगड़िया और मधेपुरा में 19-19, रोहतास में 18, कटिहार, शिवहर और सीवान में 17-17, मुंगेर और नवादा में 16-16, मधुबनी में 14, जमुई में 13, अरवल में 12, बक्सर और शेखपुरा में 10-10 तथा जहानाबाद और कैमूर में नौ-नौ व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आए हैं।

विभाग ने बताया कि झारखंड के बोकारो जिले के एक व्यक्ति का कटिहार में और गोड्डा के एक व्यक्ति का स्वाब सैंपल भागलपुर में लिया गया। रिपोर्ट ये सभी पॉजिटिव पाए गए हैं। कोविड-19 संक्रमित सात की मौत, कुल मृतक 761 : बिहार के पांच जिले में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोविड-19 के शिकार सात लोगों की मौत से राज्य में अबतक संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 761 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बताया कि बांका और मुंगेर जिले में सबसे अधिक दो-दो संक्रमित की मौत हुई है। इसी तरह औरंगाबाद, गया और खगड़िया में एक-एक व्यक्ति ने जान गंवाई है। इसके साथ ही पटना जिले में संक्रमण से अब तक सबसे अधिक 177 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

वहीं भागलपुर में 51, गया में 43, नालंदा में 34, मुंगेर और रोहतास में 32-32, भोजपुर और मुजफ्फरपुर में 28-28, वैशाली में 27, पूर्वी चंपारण में 26, सारण में 25, समस्तीपुर में 24, बेगूसराय में 23, दरभंगा और सीवान में 19-19, पश्चिम चंपारण में 16, नवादा में 14 तथा अररिया में 11 पॉजिटिव लोगों की मौत हुई है।

इसी तरह सीतामढ़ी में 10, बक्सर, कैमूर, खगड़िया और मधुबनी में नौ-नौ, औरंगाबाद, जहानाबाद और कटिहार में आठ-आठ, बांका, मधेपुरा और सुपौल में सात-सात, अरवल, जमुई और किशनगंज में छह-छह, लखीसराय, पूर्णिया, सहरसा और शेखपुरा में पांच-पांच, गोपालगंज में दो तथा शिवहर में एक संक्रमित व्यक्ति की जान गई है।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

EVM के आरोप का कोई सिर-पैर नहीं, INDIA Alliance के दल नहीं एकमत, अभिषेक बनर्जी ने कहा- नहीं हो सकती कोई गड़बड़ी, सबूत दिखाएं

Delhi pollution : दिल्ली-NCR में लागू GRAP-3 की पाबंदियां, डीजल वाहनों और कंस्ट्रक्शन वर्क के साथ किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां

किस बीमारी से हुआ तबला उस्‍ताद जाकिर हुसैन का निधन, क्‍या होता है IPF और कैसे इससे बचें?

फिलिस्तीन लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी

मणिपुर को लेकर कांग्रेस ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- हालात का जायजा लेने का समय नहीं

सभी देखें

नवीनतम

स्विट्जरलैंड के फैसले का ईएफटीए-भारत समझौते पर नहीं होगा असर, वाणिज्य सचिव बर्थवाल ने दिया यह बयान

गडकरी को बाला साहब ने ऑफर की थी स्पेशल वाइन, मना किया तो बोले- ये चड्ढी वाला है, ये गाय का गोबर और गौमूत्र वाला है

Gold Import : सोने का आयात रिकॉर्ड उच्च स्तर पर, त्योहारी मांग से नवंबर में हुआ 4 गुना

खरगे ने सदन में क्यों किया सचिन तेंदुलकर का उल्लेख?

Maharashtra : मनोज जरांगे ने फिर किया भूख हड़ताल का ऐलान, कुनबी सर्टिफिकेट और मराठा आरक्षण की मांग

अगला लेख