rashifal-2026

COVID-19 in Bihar : बिहार में 1369 लोग हुए Corona के शिकार, डेढ़ लाख के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या

Webdunia
मंगलवार, 8 सितम्बर 2020 (00:48 IST)
पटना। बिहार के सभी अड़तीस जिले में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमण के 1369 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख 49 हजार 27 हो गई है।स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को 6 सितंबर की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि पटना जिले में आज फिर सबसे अधिक 241 पॉजिटिव मिले हैं, जिससे यहां अब तक संक्रमण के शिकार कुल लोगों की संख्या बढ़कर 22774 हो गई है।

इसके बाद भागलपुर में 97, सारण में 72, औरंगाबाद में 63, अररिया में 55, समस्तीपुर में 48, पूर्णिया और सीतामढ़ी में 46-46, मुजफ्फरपुर में 43 तथा नालंदा में 41 संक्रमित मिले हैं। इसी तरह पूर्वी चंपारण में 39, बांका में 38, सुपौल में 36, वैशाली में 35, किशनगंज में 34, दरभंगा में 33, लखीसराय में 30, गया में 28, बेगूसराय, गोपालगंज, सहरसा और पश्चिम चंपारण में 26-26, भोजपुर में 21, खगड़िया और मधेपुरा में 19-19, रोहतास में 18, कटिहार, शिवहर और सीवान में 17-17, मुंगेर और नवादा में 16-16, मधुबनी में 14, जमुई में 13, अरवल में 12, बक्सर और शेखपुरा में 10-10 तथा जहानाबाद और कैमूर में नौ-नौ व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आए हैं।

विभाग ने बताया कि झारखंड के बोकारो जिले के एक व्यक्ति का कटिहार में और गोड्डा के एक व्यक्ति का स्वाब सैंपल भागलपुर में लिया गया। रिपोर्ट ये सभी पॉजिटिव पाए गए हैं। कोविड-19 संक्रमित सात की मौत, कुल मृतक 761 : बिहार के पांच जिले में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोविड-19 के शिकार सात लोगों की मौत से राज्य में अबतक संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 761 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बताया कि बांका और मुंगेर जिले में सबसे अधिक दो-दो संक्रमित की मौत हुई है। इसी तरह औरंगाबाद, गया और खगड़िया में एक-एक व्यक्ति ने जान गंवाई है। इसके साथ ही पटना जिले में संक्रमण से अब तक सबसे अधिक 177 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

वहीं भागलपुर में 51, गया में 43, नालंदा में 34, मुंगेर और रोहतास में 32-32, भोजपुर और मुजफ्फरपुर में 28-28, वैशाली में 27, पूर्वी चंपारण में 26, सारण में 25, समस्तीपुर में 24, बेगूसराय में 23, दरभंगा और सीवान में 19-19, पश्चिम चंपारण में 16, नवादा में 14 तथा अररिया में 11 पॉजिटिव लोगों की मौत हुई है।

इसी तरह सीतामढ़ी में 10, बक्सर, कैमूर, खगड़िया और मधुबनी में नौ-नौ, औरंगाबाद, जहानाबाद और कटिहार में आठ-आठ, बांका, मधेपुरा और सुपौल में सात-सात, अरवल, जमुई और किशनगंज में छह-छह, लखीसराय, पूर्णिया, सहरसा और शेखपुरा में पांच-पांच, गोपालगंज में दो तथा शिवहर में एक संक्रमित व्यक्ति की जान गई है।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold : रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोना, चांदी फिर चमकी, शेयर बाजार को पछाड़ा, Safe haven ने दिया 70 प्रतिशत रिटर्न

अवैध प्रवासियों को Donald Trump ने दिया Christmas gift, स्वेच्छा से देश छोड़ने पर 3,000 डॉलर और मुफ्त टिकट

SIR में मध्यप्रदेश में 42.74 लाख वोटर्स के नाम कटे, इंदौर में सबसे अधिक 1.33 लाख वोटर्स का नहीं मिला रिकार्ड, जानें अब कैसे जुड़ेगा नाम?

Vaishno Devi : वैष्णो देवी दर्शन का नए साल में कर रहे हैं प्लान, पढ़ें यह खबर, लागू हुईं ये पाबंदियां

राहुल गांधी पर BJP का पलटवार, विदेश में भारत को क्‍यों करते हैं बदनाम

सभी देखें

नवीनतम

20 साल बाद उद्धव-राज ठाकरे ने मिलाया हाथ, शिवसेना-मनसे का हुआ गठबंधन, साथ लड़ेंगे BMC चुनाव

फर्जी डॉक्‍टर बन कंबोडिया में बिकवाता था मजबूर लोगों की किडनी, सोशल मीडिया पर करता था शिकार

मध्यप्रदेश में SIR पर सियासी महाभारत,अनमैप्ड और वोटर्स को शिफ्ट करने पर सवाल, कांग्रेस बोलीं, वोट चोरी का षड्यंत्र

LIVE: उद्धव और राज ठाकरे ने मिलाया साथ, शिवसेना-मनसे गठबंधन का किया ऐलान

सिर पर कलश-श्रद्धा और भक्ति का भाव लिए मां नर्मदा की परिक्रमा पर निकले सीएम डॉ. मोहन यादव के बेटे अभिमन्यु

अगला लेख