Bihar Coronavirus Update : बिहार में 1667 नए मामले, रिकवरी रेट करीब 89 प्रतिशत

Webdunia
बुधवार, 9 सितम्बर 2020 (01:29 IST)
पटना। बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर 1667 नए पॉजिटिव की पुष्टि हुई है, वहीं 1944 लोगों के ठीक होने से अब स्वस्थ होने की दर 88.98 प्रतिशत हो गई है लेकिन इसी दौरान चार लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी है।
 
सूचना एवं जनसंपर्क सचिव अनुपम कुमार, स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह और अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने मंगलवार को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के बारे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 1944 लोग स्वस्थ हुए हैं।

इस तरह अब तक 1 लाख 34 हजार 89 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि बिहार का रिकवरी रेट अब बढ़कर 88.98 प्रतिशत हो गया है, जो राष्ट्रीय औसत से करीब 11 प्रतिशत अधिक है।
 सिंह ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1667 नए मामले सामने आये हैं।

वर्तमान में बिहार में कोरोना के 15839 एक्टिव मरीज हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में एक लाख 52 हजार 671 सैंपल की जांच की गई है और इस तरह बिहार में अब तक कुल 43 लाख 28 हजार 593 सैंपल की जांच हो चुकी है।
 
सूचना एवं जनसंपर्क सचिव ने कहा कि सरकार कोविड-19 को लेकर पूरी तरह सजग एवं सतर्क है। यही कारण है कि कोरोना संक्रमण के पॉजिटिविटी रेट में लगातार कमी हो रही है। जांच की संख्या बढ़ रही है और प्रतिदिन डेढ़ लाख से अधिक सैंपल की जांच हो रही है। रिकवरी रेट में भी उतरोत्तर सुधार हो रहा है।

उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन पर भी सरकार का विशेष ध्यान है और लॉकडाउन अवधि से लेकर अभी तक 5 लाख 60 हजार 252 योजनाओं के अंतर्गत 14 करोड़ 84 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है।
 
अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेन्द्र कुमार ने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों और अनलॉक-4 के तहत जारी नए दिशा-निर्देशों के पालन में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाए जा रहे हैं।
 
इसके तहत पिछले 24 घंटे में 473 वाहन जब्त किए गए हैं और 14 लाख 52 हजार 300 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है। इस दौरान कोई कांड दर्ज नहीं किया गया है और किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है।

कुमार ने कहा कि इस तरह 1 सितंबर से अब तक 13 कांड दर्ज किए गए हैं और 56 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। कुल 3743 वाहन जब्त किए गए हैं और 1 करोड़ 29 लाख 42 हजार 600 रुपए जुर्माने के रूप में वसूल किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 5718 लोगों से 2 लाख 85 हजार 900 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है। इस तरह 1 सितंबर से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 43 हजार 728 लोगों से 21 लाख 86 हजार 400 रुपए जुर्माने के तौर पर वसूल किए गए हैं। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

असम के CM हिमंत का बड़ा फैसला, करीमगंज जिले का बदला नाम

Share Bazaar में भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 5.27 लाख करोड़ रुपए

PM मोदी करेंगे संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का शुभारंभ

सिंहस्थ से पहले उज्जैन को मिली 592 करोड़ की सौगात, CM यादव ने किया मेडिसिटी और मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन

अगला लेख