हैरान करने वाला मामला, BJP नेता को लगे कोरोना वैक्सीन के 5 डोज

Webdunia
सोमवार, 20 सितम्बर 2021 (10:09 IST)
मेरठ। उत्तरप्रदेश में मेरठ जिले के सरधना इलाके में भाजपा के एक स्थानीय नेता को कोरोनावायरस रोधी टीके की 5 खुराक लगाए जाने का प्रमाण-पत्र मिलने का मामला सामने आया है। यहां जिला मुख्यालय पर मिली जानकारी के अनुसार सरधना नगर के मोहल्ला धर्मपुरी निवासी रामपाल सिंह (73) ने संक्रमण से बचाव के लिए टीके की दोनों खुराक ले ली है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने उनके नाम पर जो प्रमाण-पत्र जारी किया है, उसमें 3 बार में 5 खुराक लगना दर्शाया गया है। साथ ही 6ठी खुराक की संभावित तिथि भी पर्चे पर लिखी गई है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

ALSO READ: UP : बुजुर्ग को 5 बार लगी वैक्सीन, छठी बार भी आई तारीख
 
रामपाल हिन्दू युवा वाहिनी में नगर संयोजक के साथ नगर में भाजपा के 79 नंबर बूथ के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने बताया कि 16 मार्च को पहला और 8 मई को दूसरा टीका लगवाया। सिंह ने कहा कि उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन के पोर्टल से अपना ऑनलाइन प्रमाणपत्र दिखवाया। यहां उन्हें पता चला कि उन्हें 2 बार नहीं, बल्कि 5 बार टीका लगना दिखाया गया है। साथ ही 6ठा टीका 8 दिसंबर से जनवरी 2022 के बीच में लगवाने के लिए तिथि दी गई हैं।

ALSO READ: Video : रतलाम में भारी बारिश का कहर, 5 घंटे में 6 इंच से ज्यादा बारिश, निचले इलाके डूबे, रेलवे प्लेटफॉर्म पर 3 फुट तक पानी भरा
 
इस मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन का कहना है कि टीके की 2खुराक के लिए पोर्टल पर पंजीकरण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह पहला मामला है जिसमें 1 ही व्यक्ति का 6 बार टीका लगाने के लिए पंजीकरण हो गया। उन्होंने घटना को किसी की शरारत बताया है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रवीण गौतम को सौंप दी गई है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

फौजा सिंह की पूरी न हो सकी यह दिली ख्वाहिश, यहां बिताना चाहते थे जिंदगी का अंतिम समय

मुंबई में indigo के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

आप भी रहें ऐसे ठगों से सावधान, शेयर बाजार के नाम पर धोखाधड़ी, पूर्व सरकारी कर्मचारी ने गंवाए 2.85 करोड़

भारत ने अपने लोगों को ईरान की यात्रा करने से बचने की सलाह दी, जानें क्यों जारी की ऐसी एडवाइजरी

Bihar: लोकसभा चुनाव फर्जी वोटर लिस्ट से जीतकर मोदी दोबारा PM बने तो अब दिक्कत क्यों? प्रशांत ने EC से पूछा

अगला लेख