Covid Update: फिर डराने लगा कोरोना, दिल्ली और महाराष्ट्र में 2600 से ज्यादा केस, 3 की मौत

Webdunia
गुरुवार, 13 अप्रैल 2023 (23:43 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में गुरुवार को कोविड के 1,527 नए मामले सामने आए जबकि शहर में संक्रमण की दर 27.77 फीसदी रही। शहर के स्वास्थ्य विभाग ने ये आंकड़े दिए हैं। शहर में कोरोनावायरस संक्रमण से 2 लोगों की मौत भी हुई है। इसी प्रकार महाराष्ट्र में भी 1086 मरीज सामने आए हैं तथा राज्य में 1 मरीज की मौत हो गई है।
 
ताजा बुलेटिन के अनुसार कोविड के दिल्ली में मरने वालों में से 1 की मौत की प्राथमिक वजह कोविड था जबकि दूसरे मरीज के मामले में कोरोनावायरस का संक्रमण आनुषंगिक था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार 7 महीनों में पहली बार दिल्ली में बुधवार को पहली बार 1 दिन में संक्रमितों की संख्या 1,000 को पार कर गई। दिल्ली में संक्रमण की दर 23.8 प्रतिशत रही। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोविड के 1,149 नए मामले आए थे जबकि संक्रमण से 1 व्यक्ति की मौत हुई थी।
 
दिल्ली सरकार जारी करेगी स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश : राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना ने गुरुवार को कहा कि सरकार स्थिति की समीक्षा कर रही है और स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश जल्द जारी किए जाएंगे।
 
संक्रमण दर 23.8 प्रतिशत : इस बीच 'नेशनल प्रोग्रेसिव स्कूल कॉन्फ्रेंस' (एनपीएससी) की अध्यक्ष सुधा आचार्य के अनुसार करीब 230 निजी स्कूलों ने मास्क लगाने को अनिवार्य कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में बुधवार को 7 महीने बाद पहली बार 1 दिन में संक्रमितों की संख्या 1,000 को पार कर गई। शहर में संक्रमण की दर 23.8 प्रतिशत रही।
 
यहां संबोधित करते हुए आतिशी ने कहा कि हमारी सरकार कोविड स्थिति की समीक्षा कर रही है और इस संबंध में सभी स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश जल्द जारी किए जाएंगे। इस बीच एनपीएससी की अध्यक्ष सुधा आचार्य ने कहा कि दिल्ली के करीब 230 निजी स्कूलों ने सभी छात्रों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है और 2 गज की दूरी की भी पालन कर रहे हैं।
 
कोविड से हालात फिर से बिगड़ रहे : आचार्य ने कहा कि चूंकि कोविड से हालात फिर से बिगड़ रहे हैं, अत: हमने पहले से ऐहतियाती कदम उठाने का फैसला लिया है। छात्रों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है और 2 गज की दूरी का भी पालन किया जा रहा है। बाल भारती, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेंट मेरी स्कूल और एल्कॉन पब्लिक स्कूल आदि ने कोविड प्रोटोकॉल लागू कर दिया है। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोविड के 1,149 नए मामले आए जबकि संक्रमण से 1 व्यक्ति की मौत हुई।
 
महाराष्ट्र में कोरोना के 1,086 नए मामले, 1 की मौत : महाराष्ट्र में गुरुवार को कोविड-19 के 1,086 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,53,377 हो गई जबकि इस दौरान 1 मरीज की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,48,471 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
मुंबई में संक्रमण के 274 नए मामले : यह लगातार दूसरा दिन है, जब राज्य में संक्रमण के 1,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले बुधवार को राज्य में संक्रमण के 1,115 नए मामले सामने आए थे। अधिकारी के मुताबिक इस दौरान राजधानी मुंबई में कोरोनावायरस संक्रमण के 274 नए मामले सामने आए। अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 806 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए जिससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 79,99,206 हो गई जबकि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,700 है।(एजेंसियां)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: संभल जामा मस्जिद सर्वेक्षण मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, शाह के साथ महायुति के नेताओं का देर रात तक मंथन

Krishna Janmabhoomi : श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस की सुनवाई 4 दिसंबर तक टली, हिंदू पक्ष ने दाखिल किए हैं 18 मुकदमे

Waqf Issue : केरल में मुनंबम जमीन विवाद की जांच करेगा न्यायिक आयोग

LIVE: एकनाथ शिंदे संग अमित शाह और जेपी नड्डा की मीटिंग जारी, देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार भी पहुंचे

अगला लेख