Hanuman Chalisa

तीसरी लहर को लेकर सरकार का अलर्ट, तेजी से बढ़ रहा ओमिक्रॉन

Webdunia
गुरुवार, 27 जनवरी 2022 (19:41 IST)
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के पहले वर्जन बीए.1 की तुलना में दूसरा वर्जन बीए.2 ज्यादा तेजी से फैल रहा है। इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा कि इसी की वजह से कोरोना संक्रमण में उछाल आया है। जनवरी में कोरोना के नमूनों के जीनोम अनुक्रमण में करीब 9672 ओमिक्रॉन स्वरूप के पाए गए, जो अनुक्रमित किए गए कुल नमूनों का 75 प्रतिशत है।

सरकार ने यह भी माना है कि ओमिक्रॉन के साथ साथ अभी भी देश में डेल्टा वेरिएंट के मामले बड़ी संख्या में हैं और उसके मामलों में भी तेजी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ओमिक्रॉन का एक उप-संस्करण जो कि ओमिक्रॉन BA.2 है भारत में अधिक देखने को मिल रहा है।

ओमिक्रॉन का पहला वैरिएंट बीए.1 फेफड़ों को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाता इसलिए कई देशों में संक्रमण फैला मगर ज्यादा घातक नहीं हुआ। मगर जिन देशों में ओमिक्रॉन का दूसरा वैरिएंट फैल रहा है, वहां खतरा हो सकता है। देश में पहले लोग ओमिक्रॉन के पहले वैरिएंट से संक्रमित हुए थे, मगर अब दूसरा वैरिएंट ज्यादा तेजी से फैल रहा है।

सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि जनवरी में कोविड-19 के नमूनों के जीनोम अनुक्रमण में करीब 9,672 ओमिक्रॉन स्वरूप के पाए गए, जो अनुक्रमित किए गए कुल नमूनों का 75 प्रतिशत है। यह आंकड़ा दिसंबर के 1,292 से भारी वृद्धि को प्रदर्शित करता है।

राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के निदेशक डॉ एस.के. सिंह ने कहा कि ओमिक्रॉन-बीए.1 और बीए.2 के ‘सब लिनिएज’ अनुक्रमित नमूनों में पाए गए, जबकि बीए.3 नहीं पाए गए। सिंह ने कहा, हम पहले बीए.1 नमूने प्राप्त कर रहे थे, जो ज्यादातर यात्रियों (विदेश यात्रा कर चुके) में पाए गए थे लेकिन अब हम देख रहे हैं बीए.2 समुदाय में अधिक पाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन के नमूनों की संख्या में दिसंबर की तुलना में जनवरी में भारी वृद्धि देखी गई है। उन्होंने कहा, जीनोम अनुक्रमण में दिसंबर और जनवरी के बीच ओमिक्रॉन नमूनों में भारी वृद्धि देखी गई। दिसंबर में, जीनोम अनुक्रमण में, ओमिक्रॉन के सिर्फ 1,292 नमूने थे, जबकि डेल्टा स्वरूप और एवाई सीरिज के 17,272 नमूने थे।

जनवरी में, ओमिक्रॉन के 9,672 नमूने पाए गए, जो कुल अनुक्रमित नमूनों के 75 प्रतिशत हैं, जबकि एवाई लिनिएज 3,201 नमूनों में पाया गया और डेल्टा 1,578 में पाया गया। सिंह ने कहा कि डेल्टा स्वरूप ओडिशा, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में अधिक पाया गया। उन्होंने कहा, ऐसा नहीं है कि हर जगह हम ओमिक्रॉन के ही मामले पा रहे हैं, हम डेल्टा स्वरूप के मामले भी पा रहे हैं जिससे प्रदर्शित होता है कि डेल्टा स्वरूप का असर पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा, रोग की गंभीरता और अस्पताल में भर्ती होने के मामले में भी हम डेल्टा को एक वजह के रूप में पा सकते हैं इसलिए यह जरूरी है कि हमें अस्पताल में भर्ती मरीजों को एकपक्षीय तरीके से यह नहीं मानना चाहिए कि वे ओमिक्रॉन के हैं, जिसके चलते वे हल्के होंगे।(एजेंसियां)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan-चीन की नजदीकियां, जयशंकर को बलोच नेता का खत, किस बात को लेकर किया आगाह

Indore Contaminated Water Case: इन मौतों के पहले तो इंदौर प्रशासन जनता पर फूल बरसा रहा था

kia seltos : नई सेल्टोस लॉन्च, कीमत 10.99 लाख रुपए से शुरू, जानिए सेकंड जनरेशन में क्या बदलाव हुए

इंदौर में भी चलाओ ऑपरेशन सिंदूर, भागीरथपुरा के भ्रष्टाचारियों पर करो सर्जिकल स्ट्राइक

BJP पार्षद का खुलासा, 3 साल से कर रहे थे शिकायत, रिपोर्ट में मिले खतरनाक बैक्टीरिया

सभी देखें

नवीनतम

खोकोन दास की मौत, बांग्लादेश में भीड़ की क्रूरता का हुए थे शिकार

अमेरिका का वेनेजुएला पर हमला, 7 धमाकों से दहली राजधानी, राष्‍ट्रपति ने लगाई इमरजेंसी

इंदौर के दूषित पानी पर CAG ने 6 साल पहले दी थी चेतावनी, नींद में रही सरकार और 15 मौतें हो गईं

क्या मार्च में बंद हो जाएंगे 500 रुपए के नोट, पीआईबी ने बताया सच

LIVE: सिक्किम में भूकंप के झटके, जानिए केंद्र और तीव्रता

अगला लेख