योगी का फरमान, 10 हजार Corona टेस्टिंग प्रतिदिन कार्य को तेजी से आगे बढ़ाएं...

अवनीश कुमार
सोमवार, 25 मई 2020 (19:39 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश को कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 महामारी से बाहर निकाल सामान्य स्थिति में लाने में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की। उन्‍होंने निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए काम करिए साथ ही साथ अधिक से अधिक जांच कराए जाने की व्यवस्था की जाए।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जिला चिकित्सालयों तथा मेडिकल कॉलेजों में भर्ती मरीजों से प्राप्त फीडबैक के क्रम में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा को व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए और कहा कि प्रदेश में टेस्टिंग क्षमता को 10 हजार टेस्ट प्रतिदिन करने के कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया जाए।

शीघ्रता से टेस्टिंग परिणाम प्राप्त करने के लिए टूरनैट मशीन के प्रोक्योरमेंट को गति दी जाए।इसे सभी जिला चिकित्सालयों, मेडिकल कॉलेजों तथा अन्य चिकित्सा संस्थानों को उपलब्ध कराया जाए।सभी क्वारंटाइन सेंटर में पल्स ऑक्सीमीटर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
आवश्यकतानुसार अतिरिक्त संख्या में इंफ्रारेड थर्मामीटर की व्यवस्था की जाए।उन्होंने स्वास्थ्य विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग को चिकित्साकर्मियों के मेडिकल इंफेक्शन से बचाव संबंधी प्रशिक्षण को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए।

गाजियाबाद-दिल्ली बॉर्डर रात 12 बजे से होगी सील : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने एक बार फिर रात 12 बजे से दिल्ली बॉर्डर सील करने का फैसला लिया है। यह जानकारी जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने दी। 
 
जिला प्रशासन ने दिल्ली-गाजियाबाद सीमा को पूर्व की भांति (लॉकडाउन- 2 की तरह) प्रतिबंधित रखे जाने का निर्णय लिया है। 26 अप्रैल को जारी आदेश के अनुसार जिन प्रतिबंधों और शर्तों के अधीन दिल्ली गाजियाबाद सीमा को सील किया गया था, वही व्यवस्था अब अग्रिम आदेशों तक आगे भी लागू रहेगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख