Hanuman Chalisa

Covid-19 : पहली बार चीन में कोई नया केस नहीं, बिना लक्षणों वाले मामलों से बढ़ी चिंता

Webdunia
शनिवार, 23 मई 2020 (20:32 IST)
बर्लिन। चीन में पहली बार शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया, जबकि लैटिन अमेरिका के देशों में कोविड-19 के मामलों में तीव्र वृद्धि हुई है। जर्मनी में फिर से खोले गए एक गिरिजाघर में और एक रेस्तरां में भी संक्रमण के मामले सामने आए हैं।
 
हालांकि चीन में 28 ऐसे नए मामले जरूर दर्ज किए गए हैं जिनमें संक्रमित व्यक्तियों में बीमारी के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। बिना लक्षण के इन्फेक्शन के अधिकतर मामले वुहान में सामने आए हैं। इसके अलावा देश में संक्रमण का कोई ऐसा नया मामला सामने नहीं आया, जिसमें बीमारी के लक्षण दिख रहे हों।
 
कोरोना वायरस महामारी का फैलना जारी रहने के चलते सरकारों को न सिर्फ लोगों को सुरक्षित रखने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है, बल्कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में भी कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।
 
महामारी के चलते अमेरिका में सप्ताहांत में मनाए जाने वाला स्मारक दिवस बाधित हुआ है। साथ ही दुनिया भर में मुस्लिम समुदाय द्वारा सामूहिक रूप से मनाए जाने वाले ईद के त्योहार पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है।
 
कमजोर स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली वाले देशों के लिए वायरस से लड़ना मुश्किल होता जा रहा है, जहां पर्याप्त स्वच्छ पेयजल नहीं है।
 
तुर्की ने कड़ाई से लॉकडाउन लागू किया है जो शनिवार से शुरू हो रहा है। यमन के हूती विद्रोहियों ने रमजान के दौरान लोगों से मास्क पहनने और घरों के अंदर ही रहने का अनुरोध किया है।
 
हालांकि कहीं-कहीं कई सरकारें प्रतिबंधों में ढील दे रही हैं क्योंकि महामारी के चलते वे ऐतिहासिक आर्थिक मंदी का सामना कर रही हैं।
 
अमेरिका स्थित जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक कुछ महीनों में दुनियाभर में कम से कम 338,000 लोगों की कोविड-19 से मौत हो गई है जबकि 52 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।
 
महामारी से निपटने के अपने तरीके को लेकर सराहना पाने वाले जर्मनी के उत्तर पश्चिम हिस्से में स्थित एक रेस्तरां में संक्रमण के 7 नए मामले सामने आए हैं। देश में दो हफ्ते पहले प्रतिबंधों में छूट दिए जाने के बाद रेस्तरां खुलने के साथ यह पहला ज्ञात मामला होगा।
 
समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक दक्षिण पश्चिम शहर फैंकफर्ट में एक नेता ने कहा कि 10 मई को गिरिजाघर की प्रार्थना सभा में शामिल होने के बाद कई लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उनमें से 6 लोग अस्पताल में भर्ती किए गए हैं।
 
गिरिजाघर ने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और अब इसकी धार्मिक गतिविधियां ऑनलाइन की जा रही हैं। क्षेत्र में सशर्त धार्मिक सेवाओं की 1 मई से अनुमति दी गई है। चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा है कि महामारी से निपटने में देश की स्वास्थ्य प्रणाली अब तक सफल रही है।
 
उधर, पूरे लैटिन अमेरिका में कोविड-19 संक्रमण और इससे लोगों की मौत होने के आंकड़े में तीव्र वृद्धि हुई है। इस हफ्ते लगभग प्रतिदिन ब्राजील और मैक्सिको में संक्रमण के रिकॉर्ड संख्या में नए मामले सामने आए हैं। पेरू, चिली और इक्वाडोर मे आईसीयू में काफी संख्या में मरीजों को रखना पड़ा है।
 
अमेरिका में कुछ क्षेत्रों में पाबंदियां तेजी से हटाई जा रही हैं। अमेरिका कोविड-19 महामारी से सर्वाधिक प्रभावित हुआ है, जहां 96,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है। संक्रमण के करीब 16 लाख मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद रूस और ब्राजील का स्थान आता है।
 
चीन में पहली बार शनिवार को संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया। जापान में संक्रमण के मामले प्रतिदिन दोहरे अंक में कम हो रहे हैं और देश में क्रमिक रूप से पाबंदियां हटाई जा रही हैं।
 
कुछ देश कोरोना वायरस संक्रमण का दूसरा दौर शुरू होने की स्थिति का सामना कर रहे हैं जबकि इससे बुरी तरह से प्रभावित रूस अब भी पहले दौर से निपटने में संघर्ष कर रहा है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सतुआ बाबा का Magh Mela 2026 में जलवा, Ray-Ban के सनग्लासेस, काफिले में Defender और Porsche जैसी लग्जरी कारें देखकर लोग हैरान

ईरान ने दी अमेरिकी बेस पर हमले की धमकी, MEA ने कहा- भारतीय तुरंत छोड़ें देश

लंदन में पाकिस्तानी Grooming Gang का आतंक, 16 साल की बच्ची से गैंगरेप, बंधक बनाया, 200 सिखों ने छुड़वाया

दिग्विजय सिंह के बाद कांग्रेस से कौन जाएगा राज्यसभा, दिग्गज नेताओं की खुलेगी किस्मत या नए को मिलेगा मौका?

कांग्रेस विधायक ने SC-ST विधायकों की तुलना कुत्ते से की, भाजपा ने बताया गुलामी की मानसिकता

सभी देखें

नवीनतम

षटतिला एकादशी, मकर संक्रांति स्नान के लिए संगम में उमड़ा आस्था का ज्वार, 85 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

Visa Ban : ईरान से तनाव के बीच अमेरिका का बड़ा फैसला, रूस-ईरान समेत 75 देशों के लिए सभी वीजा पर लगाई रोक

इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग में यूपी की मजबूत छलांग, 2316 ईवी चार्जिंग स्टेशन

निर्यात तैयारी सूचकांक 2024 में चौथे स्थान पर पहुंचा UP, योगी सरकार के प्रयासों से बढ़ी निर्यात तत्परता

बॉटलनेक से ब्रेकथ्रू स्टेट, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बनाया निवेश व विकास का नया मॉडल

अगला लेख