किन बुजुर्गो और फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगी बूस्टर डोज?, प्रिकॉशन डोज को लेकर जानें आपके हर सवाल का जवाब

10 जनवरी से लगने वाले प्रिकॉशन डोज की पूरी गाइडलाइन

विकास सिंह
मंगलवार, 28 दिसंबर 2021 (12:50 IST)
भोपाल। देश में नए साल में 10 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मचारियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और बुजुर्गों को प्रिकॉशनरी डोज लगाई जाएगी। 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 जनवरी से प्रिकॉशनरी डोज लगाए जाने का ऐलान किया था। इसके तहत हेल्थकेयर वर्कर्स और पहले से ही गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को वैक्सीन का तीसर डोज लगाया जाएगा। देश में प्रिकॉशनरी डोज के दायरे में आने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स की संख्या करीब 3 करोड़ और 60 साल की उम्र से बुजुर्गों की संख्या 11 करोड़ से अधिक है। 
 
क्या होगी प्रिकॉशन डोज की पूरी प्रक्रिया-10 जनवरी से प्रिकॉशनरी डोज के पात्र सभी  लोगों का वैक्सीनेशन होगा। प्रिकॉशन डोज के लिए प्रक्रिया पहले की तरह ही होगी। वैक्सीनेशन की तीसरी प्रिकॉशनरी डोज के लिए वही लोग अप्लाई कर सकेंगे, जिन्हें कोरोना की दूसरी डोज लगे हुए 9 महीने बीत चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के पास कोविन एप पर दोनों डोज की पूरी सूची है। प्रिकॉशन डोज के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास मौजूद डेटा के मुताबिक मैसेज भेजा जाएगा। ऐसे लोग जिनको दोनों डोज लग सके है उनको ही प्रिकॉशनरी डोज लगाया जाएगा। तीसरी डोज लगाए जाने के बाद प्रिकॉशन डोज का सर्टिफिकेट जारी होगा। 
ALSO READ: 15-18 वर्ष तक बच्चों को स्कूलों में लगेगी कोरोना वैक्सीन,पढ़ें बच्चों के वैक्सीनेशन की पूरी गाइडलाइन
फ्रंटलाइन वर्कर्स में कौन शामिल?-10 जनवरी से लगने वाली प्रिकॉशनरी डोज में स्वास्थ्य विभाग के अलावा फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन का तीसरा डोज लगाया जाएगा।  ऐसे में सवाल उठ रहा है कि फ्रंटलाइन वर्कर्स में कौन-कौन शामिल होगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोगों के साथ फ्रंटलाइन वर्कर्स में पुलिस, रेवन्यू, नगर निगम और पंचायत से जुड़े कर्मचारी शामिल होंगे।
 
कहां लगेगी प्रिकॉशन डोज?- मध्यप्रदेश के राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला के मुताबिक जिस तरह पहले और दूसरे चरण का टीकाकरण कार्यक्रम हुआ था ठीक वैसे ही प्रिकॉशनरी डोज का भी टीकाकरण कार्यक्रम चलेगा। स्वास्थ्य कर्मचारियों का उनके ही संस्था में टीकाकऱण होगा। वहीं अन्य पुलिस, रेवन्यू, नगर निगम और पंचायत से जुड़े फ्रंटलाइन वर्कर्स का उनके ऑफिस में भी जाकर टीकाकरण किया जाएगा। 
 
किन बुजुर्गों को लगेगी प्रिकॉशन डोज?- 10 जनवरी से लगने वाली प्रिकॉशनरी डोज में 60 साल से अधिक के उन बुजुर्गो का भी वैक्सीनेशन होगा जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित है। ऐसे बुजुर्ग जो डायबिटीज, हाइपरटेंशन, कैंसर के साथ  किडनी और लीवर जैसे गंभीर रोगों से पीड़ित है उनको प्रिकॉशनरी डोज लगाई जा सकेगी। बुजुर्गों को प्रिकॉशनरी डोज से पहले रजिस्टर्ड डॉक्टर से कॉमॉरबिडिटी सर्टिफिकेट बनवाना होगा। सर्टिफिकेट के बाद ही उनको प्रिकॉशनरी डोज लग सकेगा।
 
प्रिकॉशन डोज में कौन से वैक्सीन लगेगी?-10 जनवरी से लगने वाली प्रिकॉशनरी डोज में कौन से वैक्सीन लगाई जाएगी यह भी बड़ा सवाल बना हुआ है। प्रिकॉशनरी डोज में कौन सी वैक्सीन लगाई जाएगी अभी इस पर कोई आधिकारिक फैसला नहीं हो सका है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

पिता को मरणोपरांत 'कीर्ति चक्र' से सम्मानित किए जाने पर बेटे ने कहा- इस सम्मान के लिए शुक्रिया पापा

Pakistan की शर्मनाक हरकत, तूफान में फंसे Indigo पायलट को नहीं दी Airspace के उपयोग की इजाजत, लाहौर ATC से किया था संपर्क

Operation Sindoor में अग्निवीरों ने भी किए थे दुश्मनों के दांत खट्टे

Gujarat में Coronavirus के 15 नए मामले सामने आए

60 मिनट चला ऑपरेशन, पित्ताशय से निकलीं 8125 पथरियां, गिनने में लगे 6 घंटे

अगला लेख