MP : कांग्रेस विधायक ने डॉ. हर्षवर्धन को भेजा गोमूत्र, पूछा- क्या इससे ठीक हो सकता है कोरोना?

Webdunia
बुधवार, 19 मई 2021 (22:23 IST)
भोपाल। गोमूत्र पीने से कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 नहीं होने के भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के दावे के 2 दिन बाद बुधवार को मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखकर तंज कसते हुए पूछा है कि क्या रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) तथा भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने वैज्ञानिक तौर पर यह मान लिया है कि गौमूत्र पीने से कोरोना का इलाज हो सकता है?

शर्मा ने हर्षवर्धन को इस पत्र के साथ गौमूत्र की शीशी भी कोरियर से भेजी है। मालूम हो कि प्रज्ञा ने रविवार को भोपाल में एक कार्यक्रम में दावा किया था कि गोमूत्र अर्क पीने से हमें कोविड-19 नहीं होगा, क्योंकि इससे फेफड़ों का इंफेक्शन दूर होता है।

उन्होंने कहा था, देसी गाय का गोमूत्र अर्क अगर हम पीते हैं तो उससे हमारे फेफड़ों का इंफेक्शन दूर होता है। मैं बहुत तकलीफ में हूं, लेकिन प्रतिदिन गोमूत्र अर्क लेती हूं और इसी के चलते मुझे कोरोना से बचने के लिए कोई और औषधि की जरूरत नहीं। ना तो मैं कोरोना ग्रस्त हूं, ना ही ईश्वर मेरे साथ ऐसा करेगा, क्योंकि मैं उस औषधि (गोमूत्र अर्क) का उपयोग कर रही हूं।
ALSO READ: Coronavirus महामारी के दौर के 10 सबक, आपने नहीं सीखे क्या?
प्रज्ञा के इस बयान के बाद शर्मा ने हर्षवर्धन से पूछा है, सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर भाजपा की वरिष्ठ नेता हैं तो क्या डीआरडीओ एवं आईसीएमआर ने यह वैज्ञानिक तौर पर यह मान लिया है कि गौमूत्र से कोरोना का इलाज हो सकता है?उन्होंने आगे लिखा, इसलिए मैं एक शीशी गोमूत्र की आपको भी भेज रहा हूं। उम्मीद है आप कोरोना पीड़ित देश की जनता को वैज्ञानिक प्रमाणिकता के साथ इस संदर्भ में देश की जनता को कोरोना से जान बचाने का सही संदेश देंगे।
ALSO READ: केंद्र सरकार की चेतावनी, 98 प्रतिशत आबादी अभी भी आ सकती है Coronavirus की चपेट में
शर्मा ने कहा, निश्चित ही गोमाता को हम मां मानते हैं तथा गोमता का दूध पौष्टिक है। गाय का गोबर एचं गोमूत्र का धार्मिक महत्व है, पर क्या इस धार्मिक भावना का प्रदेश व देश की गरीब जनता को गुमराह करने के लिए नहीं हो रहा है?
ALSO READ: DRDO की 2DG कैसे करती है Coronavirus पर वार? क्या रहेगी कीमत, जानिए सारे सवालों के जवाब
क्या केन्द्र के स्वास्थ्य विभाग व मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने यह तय कर लिया है कि अब कोरोना एवं ब्लैक फंगस का इलाज, ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन, एम्फोटेरिसिन इंजेक्शन एवं टोसिलिजुमैब इंजेक्शन से न होकर गोमूत्र से होगा? क्या अब टीकाकरण लगवाने की आवश्यकता नहीं होगी?उन्होंने आगे लिखा, क्या स्वास्थ्य विभाग, आईसीएमआर एवं डीआरडीओ यह वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित करते हैं कि गोमूत्र पीने से कोविड-19 नहीं होगा?(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

गृहमंत्री अमित शाह का तंज, अखिलेश ने हाथ जोड़े, डिंपल यादव भी मुस्कुराईं

AI से खत्म हो सकता है पानी, खौफनाक सच से क्यों अनजान हैं यूजर्स

UPI फिर हुआ डाउन, हफ्ते में दूसरी बार यूजर्स हुए परेशान, क्या बोला NPCI

Rajasthan : जयपुर सीरियल ब्लास्ट मामला, 11वां फरार आरोपी फिरोज गिरफ्तार

क्या थी रतन टाटा की आखिरी इच्छा, कैसे होगा 3800 करोड़ की संपत्ति का बंटवारा, किसे क्या मिलेगा?

सभी देखें

नवीनतम

जामनगर में फाइटर प्लेन क्रेश में पायलट की मौत, वायुसेना ने दिए जांच के आदेश

LIVE : राज्यसभा में कुछ ही देर में पेश होगा वक्फ बिल, क्या बोलीं सोनिया गांधी

ट्रंप ने फोड़ा टैरिफ बम, सेंसेक्स, निफ्टी हुए लाल

ट्रंप टैरिफ से दुनियाभर में दहशत, किसने क्या कहा?

ट्रंप ने लगाया 26 फीसदी टैरिफ, क्या होगा भारत पर असर?

अगला लेख