Corona के कारण कांग्रेसी सांसद एच. वसंतकुमार का चेन्नई में निधन

Webdunia
शुक्रवार, 28 अगस्त 2020 (21:59 IST)
चेन्नई। कांग्रेस सांसद एच. वसंतकुमार (H. Vasanthakumar) की आज कोरानावायरस (Coronavirus) संक्रमण की वजह से दु:खद मौत हो गई। वे 70 वर्ष के थे। इसी महीने उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था। शुक्रवार देर शाम उन्होंने अस्पताल में आखिरी सांस ली।
 
कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पहली बार सांसद बने और तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष वसंतकुमार को कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद 10 अगस्त को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि वसंतकुमार के परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक पुत्री हैं।
 
अपोलो अस्पताल ने बाद में एक बयान में कहा कि सांसद का एक गहन देखभाल इकाई में गंभीर कोविड निमोनिया का उपचार किया गया। अस्पताल ने कहा, ‘सभी सक्रिय चिकित्सा उपायों के बावजूद कोविड-19 संबंधी जटिलताओं की वजह से उनकी हालत धीरे-धीरे बिगड़ती गई और आज उनका निधन हो गया।’
 
वसंतकुमार दो बार विधायक भी रहे हैं और 2019 के लोकसभा चुनाव में सांसद चुने गए थे। वसंतकुमार हरिकृष्ण पेरुमल का जन्म 14 अप्रैल, 1950 को हुआ था। वह तमिलनाडु कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जाने माने तमिल साहित्यकार कुमारी अनंतन के भाई थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी, कांग्रेस पार्टी के नेताओं राहुल गांधी, अहमद पटेल, पी चिदंबरम, के सी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला तथा द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन आदि ने वसंतकुमार के निधन पर शोक जताया।
 
मोदी ने ट्वीट किया, 'लोकसभा सांसद एच वसंतकुमार जी के निधन से दु:खी हूं। व्यापार और समाज सेवा के प्रयासों में उनकी प्रगति उल्लेखनीय थी। उनके साथ अपनी बातचीत में, मैंने हमेशा तमिलनाडु की प्रगति के प्रति उनका जुनून देखा। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति।'
 
पलानीस्वामी ने शोक प्रकट करते हुए कहा, ‘वसंतकुमार ने सेल्समैन के रूप में काम शुरू किया था और अपनी मेहनत से जीवन में यहां तक पहुंचे। उन्होंने गरीबों के शैक्षणिक तथा आर्थिक विकास के लिए उत्कृष्ट सेवा की और सार्वजनिक जीवन में जनता का स्नेह पाया।’
 
राहुल गांधी ने उनके निधन पर दु:ख प्रकट करते हुए ट्वीट किया, ‘कोविड-19 के कारण कन्याकुमारी से सांसद एच वसंतकुमार के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध रह गया। लोगों की सेवा करने की कांग्रेस की विचारधारा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमेशा हमारे दिलों में रहेगी। उनके परिजन और मित्रों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।’
तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के एस अलागिरी ने वसंतकुमार के निधन पर दु:ख प्रकट करते हुए दिवंगत सांसद के सम्मान में सात दिन के शोक की घोषणा की और कहा कि पार्टी का झंडा आधा झुका रहेगा तथा पार्टी के सभी कार्यक्रम निरस्त किए जा रहे हैं।
 
मक्कल नीधी मैयम के अध्यक्ष और अभिनेता कमल हासन, अभिनेता रजनीकांत, पीएमके और एमडीएमके के नेता क्रमश: एस रामदॉस तथा वाइको ने भी वसंतकुमार के निधन पर शोक प्रकट किया। अपने मुस्कुराते चेहरे के लिए लोकप्रिय वसंतकुमार एक सफल उद्यमी थे।

उनके निधन के बाद कांग्रेस पार्टी ने ट्‍वीट करते हुए लिखा 'वसंतकुमार के असामयिक निधन से हमें गहरा दु:ख हुआ है। वे एक कट्टर कांग्रेसी, जनता के सच्चे नेता और प्रिय सांसद थे।'
 
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंम्बरम ने ट्‍वीट किया 'तमिलनाडु के सांसद श्री वसंतकुमार के निधन से मेरे सहित सभी कांग्रेस कार्यकर्ता गहराई से व्यथित और दु:खी हैं। वह एक समर्पित कांग्रेस कार्यकर्ता थे और हमेशा ऊर्जा और उत्साह से भरपूर थे।'

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

कन्नड़ लघु कथा संग्रह को मिला अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार

पानी को लेकर Pakistan में मचा हाहाकार, पुलिस पर पथराव, सिंध में गृह मंत्री के घर लगाई आग, 2 की मौत

दिल्ली में आंधी-तूफान की चपेट में आया इंडिगो का विमान, फ्लाइट में मची अफरा-तफरी, 227 यात्री थे सवार

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

CM Helpline: मुख्यमंत्री धामी ने शिकायतकर्ताओं से पूछा आपका काम हुआ कि नहीं?

अगला लेख