Corona संक्रमण में निरंतर आती गिरावट, 5221 नए मामले, उपचाराधीन मरीज घटे, 15 की मौत

Webdunia
सोमवार, 12 सितम्बर 2022 (11:52 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के 5,221 नए मामले सामने आने से कोरोनावायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,45,00,580 पर पहुंच गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 47,176 रह गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को सुबह 8 बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से 15 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,28,165 पर पहुंच गई है।
 
इन मौतों के नए मामलों में केरल द्वारा पुनर्मिलान किए गए 4 मामले भी शामिल हैं। मंत्रालय के अनुसार उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.71 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 769 की कमी दर्ज की गई है।

 
आंकड़ों के अनुसार संक्रमण की दैनिक दर 2.82 प्रतिशत तथा साप्ताहिक संक्रमण दर 1.72 प्रतिशत दर्ज की गई। इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,39,25,239 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत टीकों की 215.26 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
 
गौरतलब है कि देश में 7 अगस्त 2020 को कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
 
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले 1 करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले 4 करोड़ के पार हो गए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोनावायरस से जिन 11 और मरीजों की मौत हुई है, उनमें महाराष्ट्र में 3 और छत्तीसगढ़ तथा दिल्ली में जान गंवाने वाले 2-2 मरीज शामिल हैं।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पूर्व प्रधानमंत्री का पोता बलात्कार मामले में दोषी, कोर्ट में रो पड़ा प्रज्वल, अब सजा का इंतजार

निमिषा प्रिया की फांसी रद्द होने की खबरों का सच, विदेश मंत्रालय ने बताई हकीकत

'रमी' खेलने वाले मंत्री कोकाटे को मिला नया विभाग

किससे है गंगा के ग्रीष्मकालीन प्रवाह का संबंध, IIT रुड़की के रिसर्च में हुआ खुलासा

राहुल गांधी बोले, वोट चोरी करवा रहा है चुनाव आयोग, हमारे पास सबूत

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update: दिल्ली-NCR में हल्की बारिश, उत्तरप्रदेश के कई जिलों में नदियां उफान पर, जानें अन्य राज्यों का मौसम

LIVE: पीएम मोदी का आज वाराणसी दौरा, देंगे 2200 करोड़ की सौगात

साध्वी प्रज्ञा बोलीं, भगवा आतंकवाद की जन्मदाता कांग्रेस का मुंह काला

इंडिगो की फ्लाइट में यात्री को पड़ा थप्पड़, वायरल हुआ वीडियो, जानिए क्या है मामला?

Weather Update : उप्र के कई जिलों में नदियां उफान पर, निचले इलाकों में अलर्ट, बचाव एवं राहत अभियान शुरू

अगला लेख