Corona के नए वैरिएंट पर सरकार सतर्क, जीनोम टेस्टिंग के लिए NCDC और ICMR को दी हिदायत

Webdunia
मंगलवार, 20 दिसंबर 2022 (20:15 IST)
नई दिल्ली। चीन, जापान और अमेरिका में कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच भारत सरकार ने भी एडवाइजरी जारी की है। केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव ने नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) और आईसीएमआर (ICMR) को हिदायत दी है कि संक्रमण के नए मामलों में जीनोम टेस्टिंग पर ध्यान दिया जाए। स्वास्थ्य सचिव ने जीनोम टेस्टिंग पर दिया जाए ध्यान, एनसीडीसी और आईसीएमआर को लिखा पत्र लिखा है।
केंद्रीय सचिव ने लिखा पत्र : केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका, कोरिया, ब्राजील और चीन में मामलों में अचानक तेजी को देखते हुए देश में आए जाने वाले पॉजिटिव केसों के सैंपल्स की की जीनोम सिक्वेंसिंग कराना आवश्यक है। भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) नेटवर्क के माध्यम से कोरोना के खतरनाक वैरिएंट को ट्रैक करने के लिए ऐसा करना आवश्यक है। 
ALSO READ: Covid : खतरनाक रफ्तार से लौट रहा है कोरोनावायरस, चीन में हालात बेकाबू, भारत को कितना खतरा?
क्या है पत्र में : पत्र में कहा गया है कि सभी राज्यों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया जाता है कि जहां तक संभव हो सभी कोरोना पॉजिटिव मामलों के नमूने दैनिक आधार पर INSACOG जीनोम सीक्वेंसिंग प्रयोगशालाओं (IGSLs) को भेजे जाएं। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए इन प्रयोगशालाओं को मैप किया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री लेंगे बैठक : कोरोना के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया कल समीक्षा बैठक लेंगे। माना जा रहा है कि इसमें चीन और अन्य देशों में कोरोना को लेकर देश में सतर्कता को लेकर कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।
 
अभी क्या है स्थिति : कोरोनावायरस से जुड़े आंकड़ों को देखें तो पिछले हफ्ते संक्रमण के चलते देशभर में 12 मौतें दर्ज की गई हैं। पिछले 3 दिनों से एक भी मौत का मामला सामने नहीं आया है। मार्च 2020 के बाद दैनिक मृत्यु के मामले में यह सबसे कम है। कोरोना के मामलों की बात करें तो पिछले सप्ताह कोरोना के 1103 नए मामले दर्ज किए गए है। यह पहले लॉकडाउन 23-29 मार्च, 2020 के बाद से सबसे कम है।
क्या फिर लगेगा लॉकडाउन : सिर्फ डेढ़ सप्ताह पहले 9 दिसंबर को ही भारी जनविरोध के बाद चीन ने अपनी 'जीरो कोविड पॉलिसी (Zero Covid Policy) में ढील दी थी, लेकिन इसके बाद चीन में कोविड-19 (Covid 19 in China) के नए मामले और ज्यादा तेज हो गए हैं।

विशेषज्ञों ने सर्दी के सीजन के दौरान अगले तीन महीने में चीन के अंदर कोविड (Covid China) की तीन बड़ी लहर आने की चेतावनी दे दी है। इसमें पहली लहर इस समय चल रही है. इससे फिर सवाल उठ रहा है कि क्या एक बार फिर चीन के कारण दुनिया को लॉकडाउन में जाना पड़ेगा?
 
क्या बोले एक्सपर्ट्‍स : चीन के बढ़ते मामलों के भारत पर असर को लेकर कोविड वर्किंग ग्रुप एनटीएजीआई के प्रमुख एनके अरोड़ा ने कहा कि पैनिक होने की बिल्‍कुल आवश्यकता नहीं है। नजर रखना आवश्यक है। देश में कोरोना की स्थिति कंट्रोल में है। इसका कारण बड़े स्‍तर पर वैक्‍सीनेशन है। देश में करीब-करीब सबको वैक्‍सीन लग चुकी है।
 
उल्लेखनीय है कि दुनिया में 65 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जबकि 66 लाख 74 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले अमेरिका में 11 लाख 13 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि भारत में यह आंकड़ा 5 लाख 30 हजार से ज्यादा है। Edited by Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तिरुपति के लड्‍डू में पशु चर्बी का होता था इस्तेमाल

32 राजनीतिक दलों ने किया समर्थन, 15 ने किया प्रस्ताव का विरोध

भाजपा नेता के बिगड़े बोल, राहुल गांधी की जुबान दाग देनी चाहिए

LCA Tejas Fighter Jet: स्क्वॉड्रन लीडर मोहना सिंह तेजस लड़ाकू विमान की पहली महिला पायलट बनीं

एक देश, एक चुनाव पर रामनाथ कोविंद समिति की शीर्ष 10 सिफारिशें

सभी देखें

नवीनतम

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू पर FIR, बोले संसद में भी बोलूंगा, गांधी परिवार ने पंजाब को जलाया

PM मोदी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में विकास का नया अध्याय : धामी

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

तिरुपति मंदिर के प्रसादम में मछली का तेल और गाय की चर्बी की पुष्टि, CM नायडू ने लगाया था आरोप

अगला लेख