तमिलनाडु में Corona के मामले 15 हजार के पार, 100 से ज्‍यादा लोगों की मौत

Webdunia
शनिवार, 23 मई 2020 (23:29 IST)
चेन्नई। तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 से 5 लोगों की मौत हो गई, जिसके साथ ही राज्य में अब तक संक्रमण के कारण 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमण के 759 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 15512 पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि संक्रमण के नए मामले में से 49 वे लोग हैं, जो विभिन्न स्थानों से राज्य में आए हुए हैं। चेन्नई की रहने वाली 75 वर्षीय एक महिला और चार पुरुषों की संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई, जो कई अन्य बीमारियों से पीड़ित थे। राज्य में अब मृतकों का आंकड़ा 103 तक पहुंच गया।

बुलेटिन में कहा गया कि संक्रमित लोगों में कांचीपुरम और चेन्नई के एक-एक महीने के दो बच्चे शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि पड़ोसी श्रीपेरंबुदुर में ऑटोमोबाइल निर्माण करने वाली कंपनियों सहित कई कंपनियों के 21 कर्मचारी भी कोविड-19 से संक्रमितों नए लोगों में शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, उनमें से 18 कर्मचारी श्रीपेरंबुदूर में नोकिया सॉल्यूशंस एंड नेटवर्क्स इंडिया नामक कंपनी के हैं। इसको लेकर पूछे जाने पर नोकिया के प्रवक्ता ने कहा कि यूनिट में कामकाज को निलंबित कर दिया गया है और उन्होंने परिसर को संक्रमण मुक्त करने संबंधी गतिविधियां शुरू की हैं।
बुलेटिन में कहा गया है कि 363 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिसके साथ ही अब तक राज्य में कुल 7,491 लोगों को छुट्टी दी जा चुकी है। चेन्नई में 624 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार को 9,989 पहुंच गई। राज्य में कोविड-19 के 759 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 15,512 पहुंच गई।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

अमरनाथ यात्रा के लिए 65 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, 29 जून को रवाना होगा पहला जत्था

Petrol Diesel Prices: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल डीजल के नए भाव, जानें क्या हैं ताजा कीमतें

व्हाइट हाउस ने की भारत की प्रशंसा, कहा- दुनिया में भारत जैसे जीवंत लोकतंत्र बहुत कम

50 शहरों में पारा 45 डिग्री पार, 10 राज्यों में भीषण लू का अलर्ट

8 राज्यों की 49 सीटों पर आज थमेगा चुनाव प्रचार का शोर, 20 मई को मतदान

अगला लेख