Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

COVID-19 : देश में 90 हजार के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या, 50 प्रतिशत मामले सिर्फ 5 शहरों से

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona virus
, रविवार, 17 मई 2020 (00:44 IST)
नई दिल्ली। उत्तर में जम्मू-कश्मीर से लेकर दक्षिण में केरल और ओडिशा, बिहार सहित तमाम राज्यों में कोविड-19 के नए मामले आने के साथ ही शनिवार को देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 90,000 के पार पहुंच गई।

आंकड़ों का विश्लेषण करें तो नए मामलों में ज्यादातर उन लोगों से जुड़े हैं जो विदेश से लौट रहे हैं या देश के बड़े शहरों से अपने-अपने घर पहुंच रहे हैं और इस घातक कोरोना वायरस संक्रमण को अपने साथ गांवों तक लेकर जा रहे हैं।
 
बड़े शहरों की हालत खराब : देश के बड़े शहरों की स्थिति अभी भी सबसे खराब है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों में से 50 प्रतिशत से ज्यादा लोग महज 5 शहरों मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई और पुणे मे रहते हैं। इन पांचों शहरों में करीब 46,000 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। देश में अभी तक करीब 2,800 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हुई है जिनमें से करीब आधे इन 5 शहरों से हैं।
 
जानलेवा बना पलायन : कोविड-19 और उसके कारण लॉकडाउन से परेशान प्रवासी श्रमिकों के लिए स्थिति और ज्यादा खराब और जानलेवा साबित हो रही है। आज अपने-अपने घर लौटने की चाह में निकले कम से कम 35 प्रवासी श्रमिक उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए हैं जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। इनमें से ज्यादातर ट्रकों से अपने घर लौटने की कोशिश कर रहे थे, जबकि कुछ अन्य ऑटो रिक्शा लेकर घर जा रहे थे।
 
देश में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद 24 मार्च आधी रात से लागू लॉकडाउन के बाद लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूरों ने अपने-अपने घर जाने की ठानी और पैदल ही चल पड़े। जीविका और रहने की जगह गंवाने के बाद इन सभी को अपने गांव लौटने के अलावा और कोई रास्ता नहीं दिख रहा था।
 
हालांकि, सरकारें (केन्द्र और राज्य) प्रवासी कामगारो के लिए ‘श्रमिक विशेष’ ट्रेनें चला रही है, कुछ राज्य सरकारों ने बसों का भी इंतजाम किया है, लेकिन अभी भी इन बसों और ट्रेनों का संपर्क देश के हर कोने से नहीं जुड़ सका है और मजदूर बड़ी संख्या में सड़कों पर हैं।
 
आर्थिक पैकेज की चौथी किस्त में राहत के ऐलान : इस बीच केन्द्र सरकार ने कुछ सुधारात्मक कदमों की घोषणा की है जिसमें कोयला और अयस्क खनन में निजी क्षेत्र का प्रवेश, भविष्य में अंतरिक्ष से जुड़े अभियानों.. जैसे खोज और उपग्रह प्रक्षेपण में भी निजी क्षेत्र को आने की अनुमति दे दी है।
 
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि इन सुधारों का लक्ष्य आर्थिक विकास दर को बढ़ाना, रोजगार सृजन आदि हैं। गौरतलब है कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का चौथा हिस्सा था। इस पैकेज पर एसोचेम का कहना है कि इन कदमों से ‘भारत को नए पंख’ मिल जाएंगे और महत्वपूर्ण क्षेत्रों से एकाधिकार समाप्त होगा।
 
अमीरों का एजेंडा थोपने का आरोप : वामपंथी दलों ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वह कोविड-19 महामारी की आड़ में ‘अमीरों का एजेंडा थोप रही है’ और सार्वजनिक/सरकारी संपत्तियों का निजीकरण कर रही है।
 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा कि गरीबों और वंचित वर्ग को नकद सहायता दी जानी चाहिए थी क्योंकि लॉकडाउन के कारण उन्हें फिलहाल पैसों की जरूरत है।
 
सोमवार से लॉकडाउन का चौथा चरण : लॉकडाउन 3.0 रविवार की रात समाप्त होने वाला है और सोमवार से इसके चौथे चरण की शुरुआत होनी है। आशा है कि इस चरण में विभिन्न आर्थिक गतिविधियों को छूट दी जाएगी, लेकिन लॉकडाउन की पूर्ण समाप्ति अभी भी संभव नहीं लग रही है क्योंकि लोगों की आवाजाही बढ़ने के कारण कोविड-19 के मामलों मे भी तेजी से वृद्धि हो रही है।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह दिए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,752 हो गई और संक्रमितों की संख्या 85,940 पर पहुंच गई। पिछले 24 घंटे में 103 लोगों की कोविड-19 के कारण मौत हुई है और संक्रमण के 3,970 नए मामले सामने आए।
 
मंत्रालय के अनुसार 53,035 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 30,152 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज देश छोड़कर चला गया है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी तक करीब 35.08 प्रतिशत मरीज बीमारी से उबर चुके हैं।
 
दुनिया में 11वें स्थान पर भारत : दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या के आधार पर भारत 11वें स्थान पर है। अमेरिका, रूस, ब्राजील, फ्रांस, इटली, स्पेन और पेरु के बाद भारत ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के लिए लोगों का इलाज चल रहा है।
 
लेकिन, हमारे एक शहर मुंबई से तुलना करें तो वहीं पर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या कई देशों जैसे पोलैंड, यूक्रेन, इंडोनेशिया, रोमानिया, इजराइल, जापान, ऑस्ट्रिया, दक्षिण अफ्रीका, फिलीपीन, मिस्र, डेनमार्क और दक्षिण कोरिया से ज्यादा है। दिल्ली भी कुछ कम पीछे नहीं है। यहां भी कोविड-19 के मरीजों की संख्या पनामा और नॉर्वे से ज्यादा है।
 
कई देशों से अपने यहां लॉकडाउन में छूट देनी शुरू कर दी है। हालांकि चीन और यूरोपीय देशों सहित सभी जगहों पर कोरोना वायरस संक्रमण के फिर से फैलने की आशंका और खतरा बना हुआ है।
 
भारत में भी कुछ राज्यों ने वायरस संक्रमण के फैलने की आशंका जताते हुए लॉकडाउन की अवधि में विस्तार करने की माग की है। पंजाब ने तो लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 31 मई तक कर दी है, हालांकि उसने राज्य में लगा कर्फ्यू हटाने की बात भी कही है।
 
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या आज बढ़कर 129 हो गई जबकि इस महामारी से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 9,333 तक पहुंच गया है।
 
मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 884 नए मामले सामने आए जिससे शहर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,396 हो गई जबकि 41 और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 696 पहुंच गई है।
 
महाराष्ट्र में बढ़ती संख्या : महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,606 नए मामले सामने आए जिसके साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार हो गई है। महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस से मुंबई में 41 मौतों सहित 67 लोगों ने जान गंवाई जिससे राज्य में कुल मृतकों की संख्या 1,135 हो गई है।
 
गुजरात में कोरोना का कहर : गुजरात की औद्योगिक राजधानी अहमदाबाद में कोविड-19 के 973 नए मामले आए हैं। वहीं, 14 और लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है। अहमदाबाद जिले में अभी तक 8,144 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि जिले में आज आए 973 नए मामलों में से 709 ‘सुपर स्प्रेडर’ हैं। गुजरात में कोविड-19 के 1057 नए मामले आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,989 हो गई।
 
ओडिशा में 65 और लोगों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है जिससे राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 737 हो गई। जाजपुर में कोरोना वायरस के 31 नए मामले सामने आए, जबकि गंजाम में 13 और कटक में 6 मामले सामने आए। केंद्रपाड़ा और पुरी में चार-चार मामले सामने आए, वहीं तीन मामले खुर्दा और दो-दो मामले मयूरभंज और नयागढ़ में पाए गए।
 
केरल में 11 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है। राज्य में करीब 55 हजार लोगों को निगरानी में रखा गया है।
 
तमिलनाडु में कोविड-19 से आज तीन और लोगों की मौत हुई जबकि 477 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इसके साथ राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,585 हो गई है। राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी नाइयों को राहत देते हुए उन्हें दो-दो हजार रुपए की सहायता राशि देने की बात कही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर में Corona के 92 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 2470, अब तक 100 की मौत