अप्रैल में कोरोना की तेज रफ्तार ने किया हैरान, 6 दिन में 5,36,732 संक्रमित, 3079 की मौत

Webdunia
मंगलवार, 6 अप्रैल 2021 (12:39 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। कोविड-19 की तेज रफ्तार ने सभी को हैरान कर दिया है। अप्रैल के पहले 6 दिन में 5,36,732 नए मामले सामने आए जबकि 3079 लोगों की मौत हो गई।  
 
भारत में आज एक दिन में कोविड-19 के 96,982 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों कुल संख्या 1,26,86,049 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 446 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,65,547 हो गई।
 
आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 27 दिनों से नए मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही उपचाराधीन मामलों की संख्या भी बढ़कर 7,88,223 हो गई, जो कुल मामलों का 6.21 प्रतिशत है। देश में 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मामले थे, जो उस समय के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत था।
 
देश में 1,17,32,279, लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। हालांकि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और वह अब 92.48 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.30 प्रतिशत है।
 
भारत में सोमवार को अभी तक के सर्वाधिक 1,03,558 नए मामले सामने आए थे। इससे पहले 5 अप्रैल को 1,03,558 मामले सामने आए थे। 4 अप्रैल को 93,249 नए मरीज मिले थे, जबकि 3 अप्रैल को कोरोना के 89,129 नए मामले दर्ज किए गए थे। माह के पहले दिन 72,330 नए मरीज मिले थे।
 
इसी तरह 5 अप्रैल को कोरोनावायरस ने 478 लोगों की जान ली थी, 4 अप्रैल को 513 लोग मारे गए थे, 3 अप्रैल को कोरोना की वजह से 714 लोग काल के गाल में समा गए। 2 अप्रैल को इस महामारी ने 469 लोगों की जान ली जबकि 1 अप्रैल को 459 लोग मारे गए थे। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख