Coronavirus की नई लहर के बीच WHO का अलर्ट, देशभर में सक्रिय मामलों की संख्या 1000 के पार

WHO ने कोरोना के 2 नए वैरिएंट्स NB.1.8.1 और LF.7 को लेकर अलर्ट जारी किया है।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 28 मई 2025 (23:46 IST)
India Reports rise in COVID-19 cases : देश में पिछले कोरोनावायरस के मामलों में अचानक बढ़ोतरी हुई है। इस बीच डब्ल्यूएचओ का नया अलर्ट भी सामने आया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) द्वारा जारी नवीनतम राज्यवार आंकड़ों के अनुसार, केरल और महाराष्ट्र में COVID-19 मामलों में सबसे अधिक वृद्धि देखी जा रही है। WHO ने कोरोना के 2 नए वैरिएंट्स NB.1.8.1 और LF.7 को लेकर अलर्ट जारी किया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार (MoHFW) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मामले 1,010 हैं। 
ALSO READ: राजस्थान और हरियाणा में होने वाली 'मॉक ड्रिल' स्थगित, जानिए क्‍या है कारण...
क्या कहा डब्ल्यूएचओ
WHO ने NB.1.8.1 को "वैरिएंट ऑफ मॉनिटरिंग" की श्रेणी में रखा है। इसका मतलब है कि इस वैरिएंट पर अब विशेष नजर रखने की आवश्यकता है। हालांकि अभी तक इसे गंभीर या जानलेवा नहीं माना गया है, लेकिन इसकी तेजी से फैलने की क्षमता जरूर चिंता का विषय बन चुकी है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि LP.8.1 वैरिएंट तो घट गया है, लेकिन NB.1.8.1 Variant के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस वैरिएंट की पॉजिटिविटी रेट 11% पहुंच गई है, जो खतरनाक रूप में देखी जा सकती है।
 
बंद न करें वैक्सीनेशन 
विश्व स्वास्थ्य संगठन सभी देशों को आगाह करते हुए कहा कि वह डब्ल्यूएचओ महानिदेशक की सिफारिशों को माने और अपने यहां वैक्सीनेशन प्रोग्राम को बंद न करें। हाई रिस्क वाले लोगों को वैक्सीन जरूर लगाएं। कोविड-19 के वायरस के बचाव का वैक्सीन ही प्रभावी तरीका है।
ALSO READ: नाथूराम गोडसे का वंशज है कोर्ट में केस करने वाला, सावरकर मानहानि मामले में राहुल गांधी का दावा, शिवसेना नेता ने दी मुंह पर कालिख पोतने की धमकी
केरल, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोविड मरीज
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए राज्यवार आंकड़ों के अनुसार, केरल और महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के मामलों में सबसे ज़्यादा वृद्धि देखी गई है। केरल में 430 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 335 नए हैं। इस बीच, महाराष्ट्र में 154 नए संक्रमण के साथ 210 मामले सामने आए हैं। दिल्ली 99 नए मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है, जिससे कुल मामलों की संख्या 104 हो गई है। गुजरात, कर्नाटक, हरियाणा और अन्य राज्यों में भी कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखी गई है।
 
पटना में कोरोना के 10 मामले 
पटना में चार और लोगों की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट में संक्रिमत होने की पुष्टि हुई है, जिससे कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 10 हो गई है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
 
पटना के कलेक्टर चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि सभी मरीजों में संक्रमण का स्तर बहुत हल्का है और सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उनकी बारीकी से निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब पटना में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 10 हो गई है।
 
उन्होंने कहा कि हम नागरिकों से सतर्क रहने का आग्रह कर रहे हैं, लेकिन डरें नहीं, क्योंकि स्वास्थ्य प्रणाली स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।" सिंह ने कहा कि शहर के सरकारी अस्पतालों को तैयार रहने और बिस्तर, ऑक्सीजन, दवाओं और टीकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है। पिछले कुछ सप्ताह में देश भर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, अधिकतर रोगियों में हल्के लक्षण हैं और वे घर पर ही ठीक हो रहे हैं।
 
पश्चिम बंगाल में कितने मामले 
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के पांच और मामले सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक  अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तीन मरीजों का घर पर ही उपचार चल रहा है जबकि दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा,ज्यादातर में हल्के लक्षण हैं। अधिकारी ने बताया कि बंगाल में फिलहाल कोविड-19 के कुल 16 मामले हैं। 
 
चंडीगढ़ से प्राप्त समाचार के अनुसार कोविड-19 से संक्रमित 40 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार को शहर के सेक्टर 32 स्थित  सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि यह मरीज उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद का रहने वाला था और उसे सांस संबंधी समस्या के चलते लुधियाना से रेफर किया गया था। मंगलवार को उसकी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और उसे अस्पताल में रखा गया। बुधवार तड़के उसकी मौत हो गई।
ALSO READ: Pakistan क्यों गई थी कांग्रेस नेता की पत्नी, गौरव गोगोई ने दिया CM हिमंत विस्वा सरमा को जवाब
ठाणे से प्राप्त समाचार के अनुसार महाराष्ट्र के इस जिले के कल्याण-डोंबिवली नगर निगम (केडीएमसी) ने बुधवार को  कोविड-19 के एक नए मामले की सूचना दी जबकि एक और मरीज की मौत हो गई। निगम ने एक विज्ञप्ति में बताया कि नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में अब आठ सक्रिय कोविड-19 मरीज हैं, उनमें से दो का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस निगम क्षेत्र में 22 मई को भी कोविड-19 के एक मरीज की जान चली गई थी।(इनपुट भाषा)
Edited by : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

भारत और ब्राजील में हुआ 20 अरब अमेरिकी डॉलर का व्यापारिक समझौता, आतंकवाद की कड़ी निंदा की

LIVE : बिहार में प्रदर्शनकारियों ने रोकी ट्रेनें, ट्रेड यूनियनों के भारत बंद का सिलीगुड़ी में भी असर

ब्रिक्स देशों से क्यों नाराज हैं ट्रंप, भारत, चीन समेत इन देशों पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ की तैयारी

Weather Update: दिल्ली-NCR में बढ़ा इंतजार, किन राज्यों में जमकर हो रही है बरसात?

मध्यप्रेदश ग्रोथ कॉन्क्लेव: समृद्ध और विकसित शहर बनेंगे प्रदेश के समावेशी विकास की आधारशिला

अगला लेख