Bihar Coronavirus Update : 2884 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 1.12 लाख

Webdunia
गुरुवार, 20 अगस्त 2020 (01:13 IST)
पटना। बिहार के 38 जिले में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के 2884 नए मामले सामने आए, वहीं 3838 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 112759 हो गई है।

सूचना एवं जनसंपर्क सचिव अनुपम कुमार और अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले 24  घंटे में कोरोना संक्रमण के 3838 नए मामले सामने आए हैं।

इस दौरान 3838 संक्रमित ठीक हुए हैं। इससे अब तक कोविड-19 संक्रमण से जंग जीत चुके लोगों की संख्या बढ़कर 84578 हो गई है। इस तरह राज्य में स्वस्थ होने वालों की दर 75.08 प्रतिशत है।
 
कुमार ने कहा कि वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 27612 एक्टिव मरीज हैं। उन्होंने कहा कि 18 अगस्त को 1 लाख 8 हजार 179 सैंपल की जांच की गई है। इस तरह अब तक राज्य में कुल 20 लाख 8 हजार 149 सैंपल की जांच हुई है। 
 
स्वास्थ्य विभाग ने 18 अगस्त की जांच रिपोर्ट के हवाले से बताया कि पटना जिले में सबसे अधिक 422 संक्रमित मिले हैं। इसके बाद पूर्वी चंपारण में 181, मुजफ्फरपुर में 173, रोहतास में 118,मधुबनी में 115, सीतामढ़ी में 113, सहरसा में 108, पूर्णिया में 104, बेगूसराय में 103, सारण में 98, कटिहार में 86, गया में 78, नालंदा और अररिया में 74-74, भागलपुर में 70, सिवान में 60, पश्चिम चंपारण में 59, भोजपुर में 58, दरभंगा में 55, किशनगंज और जहानाबाद में 54-54, लखीसराय और मधेपुरा में 53-53 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की 
पुष्टि हुई है।

इसी तरह औरंगाबाद में 49, सुपौल और मुंगेर में 46-46, खगड़िया में 42, अरवल में 40, बक्सर में 39, वैशाली और शेखपुरा में 37-37, गोपालगंज और समस्तीपुर में 36-36, बांका में 27, नवादा 26, कैमूर 23 जमुई में 22 तथा शिवहर में 10 लोग संक्रमण के शिकार हुए हैं। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, झारखंड के जमशेदपुर, महाराष्ट्र के पुणे के एक एक व्यक्ति के अलावा और पश्चिम बंगाल के भी एक-एक व्यक्ति का सैंपल पटना ले लिया गया और उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।

इस तरह 2884 लोगों के कोविड-19 की चपेट में आने से बिहार में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 112759 हो गई है। अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नए दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध उत्पन्न करने को लेकर एक कांड दर्ज किया गया है, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 
 
हालांकि इस दौरान 594 वाहन जब्त कर 17 लाख 27 हजार 500 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है। इस तरह 1 अगस्त से अब तक 55 कांड दर्ज कर 95 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। कुल 12825 वाहन जब्त किए गए हैं और  3 करोड़ 30 लाख 26 हजार रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है।

कुमार ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 4592 व्यक्तियों से 2 लाख 29 हजार 600 रुपए जुर्माने के तौर पर वसूल किए गए। इस तरह 1 अगस्त से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 97 हजार 105 लोगों से 48 लाख 55 हजार 250 रुपए जुर्माना वसूला गया है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जनसैलाब के चलते महाकुंभ में व्यवस्था चरमराने का डर, श्रद्धालुओं में VIP कल्चर को लेकर गुस्सा, कई जगह जाम

Delhi Assembly Elections : शराब घोटाला नई तरह की राजनीति, राहुल गांधी ने केजरीवाल को लपेटा, पटपड़गंज से डरकर भागे मनीष सिसोदिया

OBC आरक्षण पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, 87:13 का फॉर्मूला रद्द, मिलेगा 27 फीसदी आरक्षण

अयोध्या की गलियां श्रद्धालुओं से पटीं, NSG कमांडो ने संभाली रामलला की सुरक्षा, सुल्तानपुर हाईवे पर जाम

महाकुंभ में लाखों की नौकरी छोड़ साध्वी बनने पहुंची खूबसूरत एयरहोस्टेस, नाम है डिजा शर्मा, जानिए कौन हैं और कहां से आई हैं

सभी देखें

नवीनतम

महाकुंभ में महंगी पड़ी आस्था की डुबकी, हादसे का जिम्मेदार कौन?

LIVE: महाकुंभ में भगदड़ पर क्या बोले CM योगी, कुछ ही देर में शुरू हो सकता है अमृत स्नान

महाकुंभ में भगदड़ से अखिलेश यादव दुखी, जानिए क्या कहा?

भारत को मिली अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक और सफलता, Navigation satellites कक्षा में स्थापित, ISRO का 100वां मिशन सफल

Weather Update: गर्मी की आहट के बीच फिर बदलेगा मौसम, दिल्ली-NCR में बढ़ेगी ठंड, IMD का अलर्ट

अगला लेख