उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू अब 25 मई तक बढ़ाया गया

निष्ठा पांडे
मंगलवार, 18 मई 2021 (00:42 IST)
देहरादून। उत्तराखंड में अब 25 मई तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण रोकने को लेकर सरकार ने यह फैसला लिया है। इसके अलावा सरकार ने जरूरी काम से आने जाने वालों को ई-पास जारी करने को कहा है। सभी डीएम को यह निर्देश जारी कर दिए हैं।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। इसके अलावा शहर के बाद अब गांव और कस्बों में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे में सरकार ने 18 मई तक जारी कोरोना कर्फ्यू को 25 मई तक आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई।

सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान जरूरी काम से निकलने के लिए लोगों को अब ई-पास जारी किया जाएगा ताकि लोगों को दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि लोग शिकायत कर रहे थे कि आने-जाने में दिक्कत हो रही है। ऐसे में अब ई-पास जारी कर लोगों को सुविधा दी जाएगी।

कर्फ्यू के दौरान परचून की दुकानें अब 21 मई को सुबह 7 से 10 बजे तक खुलेंगी। विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आरटी पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है। वहीं, बैंक अब सुबह 10 से 2 बजे तक खुलेंगे। इसके अलावा अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए ई-पास अनिवार्य किया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

जमशेदपुर में PM मोदी बोले, कांग्रेस को विकास का क, ख, ग भी नहीं मालूम

यूपी में 14 सीटों पर सोमवार को वोटिंग, इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

दिल्ली में AAP का प्रदर्शन, स्वाति मालीवाल को क्यों याद आए मनीष सिसोदिया?

JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किल बढ़ी, जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

बेंगलुरु से कोच्चि जा रहे विमान के इंजन में आग, इमरजेंसी लैंडिंग

अगला लेख