Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Ground Report : रेड से ऑरेंज जोन की ओर बढ़ा लखनऊ

हमें फॉलो करें Ground Report : रेड से ऑरेंज जोन की ओर बढ़ा लखनऊ

अवनीश कुमार

, गुरुवार, 7 मई 2020 (15:10 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन को एक महीने से भी ऊपर हो चुके हैं, लॉकडाउन-1, लॉकडाउन-2 और लॉकडाउन-3 भी अब धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है और लखनऊ भी सामान्य स्थिति की ओर कदम भी बढ़ा रहा है।
 
हालांकि लखनऊ में कोरोना संक्रमण ने तेजी से अपने पैर पसारे थे, लेकिन सरकार व प्रशासन की कड़ी मेहनत से राजधानी में अब कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे खात्मे की तरफ जा रहा है। अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो बेहद खुशी की बात है कि जहां तेजी के साथ लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 253 पहुंच गई थी और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया था, लेकिन प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन की कड़ी मेहनत का नतीजा ही है कि अब लखनऊ में 179 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से जा चुके हैं। अब मात्र 71 मरीज ही बचे हैं, जिनका इलाज राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है, जबकि तीन मरीजों को बचाया नहीं जा सका। 
 
अनुमान लगाया जा रहा है कि लॉकडाउन 3 के समाप्त होने तक यह आंकड़ा और भी कम हो जाएगा और लखनऊ रेड जोन से ऑरेंज या ग्रीन जोन में पहुंच जाएगा।
 
webdunia
यह कैसे हुआ संभव : राजधानी लखनऊ में कोरोना महामारी से लखनऊ की जनता को सुरक्षित रखने के लिए प्रदेश सरकार के साथ जिला प्रशासन व पुलिस रात-दिन एक करते हुए लॉकडाउन का पालन बेहद सख्ती से करा रहे हैं, जिसके चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ रहता है और लोग बेवजह घर से निकलने में डर रहे हैं। इसके पीछे की मुख्य वजह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कड़ी मेहनत व लखनऊ पुलिस है।
 
लखनऊ पुलिस ने कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए लखनऊ में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए इतनी कड़ी व्यवस्था कर रखी है कि बेवजह घर से निकलने का मतलब आफत मोल लेना है क्योंकि लखनऊ पुलिस अब बेवजह घर से निकले लोगों पर विधिक कार्रवाई भी कर रही है। इस कार्रवाई में जुर्माने से लेकर जेल जाने तक का प्रावधान है। 
 
लेकिन, ऐसा भी नहीं है कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को लखनऊ की जनता की समस्याओं का खयाल नहीं है। लखनऊ की जनता को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए भी सभी इंतजाम कर रखे हैं। खाने-पीने का सामान डोर टू डोर पहुंचाने की व्यवस्था बेहद अच्छी है, जिससे घर बैठे ही लखनऊ के लोगों को सारा सामान दरवाजे पर ही मिल जाता है। वहीं, अन्य समस्या के लिए पुलिस खुद ही लोगों के दरवाजे तक पहुंच जाती है और समस्या का निदान भी करती है। 
 
webdunia
इसके विपरीत लखनऊ के हॉटस्पॉट इलाकों में सख्ती अन्य इलाकों से कई गुना ज्यादा है। हॉटस्पॉट इलाकों में बगैर पुलिस की मर्जी के कोई भी अंदर व बाहर आ-जा नहीं सकता है और इन इलाकों की निगरानी लखनऊ पुलिस ड्रोन कैमरे से भी करवा रही है।
 
विभिन्न इलाकों में पुलिस गश्त के दौरान अनाउंसमेंट कर लोगों से अपील कर रही है कि घर में रहिए, खुद भी सुरक्षित रहिए और परिवार को सुरक्षित रखिए। उत्तर प्रदेश पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है, इसलिए पूर्ण सहयोग करिए। इसका नतीजा अब धीरे-धीरे दिखने भी लगा है। लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने से कोरोना की चैन को तोड़ने में लखनऊ प्रशासन काफी हद तक कामयाब रहा है।
 
लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने कहा है कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए लोग सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करें, पुलिस इस कठिन घड़ी में आपके लिए मुस्तैद है। इस चुनौती से निपटने के लिए हमें आपके सहयोग की जरूरत है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लॉकडाउन डिप्रेशन नहीं, कोरोना के साथ जीना सीखने का समय