अप्रैल में कोरोना की डरावनी चाल, नए संक्रमितों की बढ़ती संख्‍या ने चौंकाया, 10 दिन में 7461 की मौत

Webdunia
बुधवार, 14 अप्रैल 2021 (12:29 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (CoronaVirus) महामारी का प्रकोप जिस तेजी से बढ़ रहा है उसने सरकार 
की चिंता बढ़ा दी है। 1 को देश में 72,330 नए कोरोना संक्रमित मिले थे जो 14 तारीख तक बढ़कर 1,84,372 हो गए। पिछले 4 दिनों से तो रोज 1.50 लाख से ज्यादा कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं।
 
महाराष्ट्र में अभी भी कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इसके बाद यूपी, छत्तीसगढ़, दिल्ली, मध्यप्रदेश आदि राज्यों का नंबर है। यहां संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, वहीं रिकवरी दर में भी भारी गिरावट दिखाई दे रही है।   
 
5 अप्रैल से कोराना की चाल बिलकुल ही बदली बदली सी नजर आ रही है। पिछले 10 दिनों में 13,88,316 नए मरीज सामने आए, इन 10 दिनों में इस घातक महामारी ने 7461 लोगों की जान ले ली। इस दौरान एक्टिव मरीजों की संख्या में बहुत तेजी से इजाफा हुआ।
 
यदि अप्रैल माह के 14 दिनों में 9 बार 1 लाख से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं। 2 बार संक्रमितों की संख्या 93 हजार से ज्यादा रही और मात्र 3 दिन ही 90,000 से कम नए कोरोना संक्रमित मिले। इसी तरह 10 बार एक दिन में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई और 4 दिन 500 से कम लोग मारे गए।
 
उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 1,84,372 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण के कुल मामले 1,38,73,825 हो गए हैं जबकि 13 लाख से अधिक लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं।
 
देश में रिकवरी दर घटकर 88.92 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 9.84 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.24 फीसदी रह गई है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख