Corona के कारण कांटोंभरी बनी जयपुर के फूलवालों की जिंदगी

Webdunia
रविवार, 24 मई 2020 (12:21 IST)
जयपुर। जयपुर की जनता मार्केट में राजस्थान की सबसे पुरानी व बड़ी फूल मंडी पूरे दो महीने से बंद हैं। निषिद्ध क्षेत्र में होने के कारण इसके जल्द खुलने की संभावना भी नहीं है। लॉकडाउन के कारण कमोबेश यही हालत राज्य की प्रमुख फूल मंडियों की है। कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 संक्रमण से उपजे संकट ने फूलों की खेती और कारोबार करने वाले हजारों हजार किसानों, मालियों व फूल वालों की जिंदगी से मानों खूशबू छीन ली है।

दो महीने के लॉकडाउन में फूलों का कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया है। राजधानी जयपुर में जहां औसतन 25 से 30 टन फूलों की खपत होती है वहां कुछ क्विंटल फूल भी नहीं बिक रहे। राजस्थान दुकानदार महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष किशोर कुमार टाक कहते हैं कि फूलों के कारोबार को तो मानों कोरोना का ग्रहण लग गया। चाहे किसान हो, माली या फूल विक्रेता सबकी फांके की नौबत है।

लगभग दो महीने तो मंडियां ही बंद रहीं.. अब जब कुछ खुलनी शुरू हुई हैं तो खरीदार नहीं हैं। फूल कारोबार ऐतिहासिक संकट झेल रहा है।उल्लेखनीय है कि जयपुर की सबसे बड़ी फूल मंडी लगभग तीन दशक से यहां जनता मार्केट में लगती है।

परकोटे में स्थित यह इलाका निषिद्ध क्षेत्र है यानी कोरोना वायरस संक्रमण का हॉटस्पाट। दो महीने से पूरी तरह बंद है। आगे भी इसके जल्द खुलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आती। वहीं मुहाना की नई मंडी में इसी हफ्ते थोड़ा बहुत कारोबार शुरू हुआ है।

जानकारों के अनुसार केवल जयपुर शहर में ही फूलों की छोटी-मोटी 600 दुकानें हैं। शहर में कोरोना काल से पहले एक दिन में 25 से 30 टन तो त्योहारी व शादी-ब्याह के सीजन में 50 टन तक फूल खपत होती है। शहर में बिकने वाले प्रमुख फूलों में गुलाब के अलावा गेंदा और मोगरा है।

जयपुर शहर मंदिरों की नगरी है इसलिए इसे छोटी काशी कहा जाता है। शहर में सजावट के अलावा फूलों की प्रमुख खपत मंदिरों में होती है। एक अन्य कारोबारी के अनुसार जनता मार्केट में आम दिनों में लगभग 15 लाख रुपए का कारोबार होता था जो नवरात्रों जैसे त्योहारी सीजन या आखा तीज जैसे दिनों में तो 35 से 50 लाख रुपए तक प्रतिदिन हो जाता था। अब तो कारोबार खत्म ही हो चला है।

जयपुर पुष्प विक्रेता आढ़तिया संघ के अध्यक्ष छुट्टन लाल सैनी ने पीटीआई से कहा कि फूल कारोबार जैसा कुछ रहा ही नहीं। कहां तो हर दिन टनों फूल बिकते थे और कहां अब केवल मुहाना मंडी में सब्जियों के साथ थोड़े बहुत फूल आते हैं। इससे हजारों हजार मालियों, किसानों और फूल विक्रेताओं की आजीविका संकट में है।

सैनी फूल भंडार के लक्ष्मीनारायण सैनी के अनुसार लॉकडाउन भले ही आंशिक रूप से खुल गया है, लेकिन जब तक मंदिर नहीं खुलेंगे, फूलों का कारोबार नहीं चलने वाला क्योंकि फूलों की ज्यादातर बिक्री मंदिरों के आसपास होती है। सैनी के अनुसार इस संकट ने केवल इसी शहर में 8-10 हजार परिवारों की रोजी-रोटी संकट में डाल दी है।

राजारामपुरा में फूलों की खेती करने वाले रमेश कुमार बताते हैं कि उनके 12 बीघा में गेंदा (येलोवॉल) था। मंडियां बंद होने के बाद लगभग नौ बीघा में फूलों के पौधे ही कटवा दिए। दो तीन बीघा में बचे हैं। इलाके के सैंकड़ों किसानों की हालत कमोबेश ऐसी है। उन्हें व्यक्तिगत रूप से 6-7 लाख रुपए का सीजनल नुकसान हुआ है।

अगर उत्पादन के आंकड़ों की बात की जाए तो राज्य के बागवानी विभाग के अनुसार 2018-19 में 3475 हेक्टयेर में 4853 मीट्रिक टन फूलों का उत्पादन हुआ।
जयपुर में जनता मार्केट के अलावा नई फूल मंडी मुहाना में बनी है जहां कुछ साल पहले 145 दुकानें आवंटित की गईं। आठ बीघा क्षेत्र में यह देश की अपनी तरह की सबसे बड़ी फूल मंडी है। हालांकि जयपुर शहर में अब भी ज्यादातर कारोबार जनता मार्केट की पुरानी फूल मंडी से ही होता है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

Election Results : कुछ ही घंटों में महाराष्ट्र और झारंखड पर जनता का फैसला, सत्ता की कुर्सी पर कौन होगा विराजमान

LG ने की आतिशी की तारीफ, कहा- केजरीवाल से 1000 गुना बेहतर हैं दिल्ली CM

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

Wayanad bypolls: मतगणना के दौरान प्रियंका गांधी पर होंगी सभी की निगाहें, व्यापक तैयारियां

Manipur: मणिपुर में जातीय हिंसा में 258 लोग मारे गए, 32 लोग गिरफ्तार

अगला लेख