Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Corona Live Updates : दुनियाभर में 2 लाख 86 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona Virus

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 12 मई 2020 (02:42 IST)
नई दिल्ली/पेरिस। घातक कोरोना वायरस सोमवार देर रात तक दुनियाभर में 2 लाख 86 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है और संक्रमितों की कुल संख्या 42 लाख 39 हजार के पार हो चुकी है। पूरे विश्व में कोरोना को हराकर स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 15 लाख से अधिक हो गया है। कोरोना से जुड़ी हर जानकारी...

-दुनियाभर में 2 लाख 86 हजार 269 लोगों की मौत
-पूरे विश्व मे 42 लाख 39 हजार 219 लोग संक्रमित
-पूरी दुनिया में 15 लाख 20 हजार 201 मरीज ठीक

-रूस में रूस में समाप्त हुआ लॉकडाउन, राष्ट्रपति पुति ने कहा कि कुछ पाबंदियां जारी रहेंगी
-पुतिन ने कहा कि नौकरियों को संरक्षित करना और अर्थव्यवस्था को चालू रखना आवश्यक है
-मॉस्को क्षेत्र को औद्योगिक संयंत्रों, निर्माण स्थलों को मंगलवार से काम शुरू करने की अनुमति 
-रूस में गैर-खाद्य स्टोर, हेयरड्रेसर, कार डीलर और सेवा क्षेत्र के अधिकांश अन्य उद्यम बंद रहेंगे
 
-अहमदाबाद में कोविड-19 से 400 लोगों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 6,000 के पार
-कोविड-19 के संक्रमण के 268 नए मामले सामने आने के बाद कुल संख्या 6,068 हो गई
-पिछले 24 घंटों में जिले में 19 संक्रमित मरीजों की मौत, 109 लोगों की अस्पताल से छुट्टी
-15 मई के बाद घरों में राशन और खाद्य सामग्रियों की ‘कैश ऑन डिलीवरी’ पर प्रतिबंध
 
-गुजरात में 347 नए मामले, कुल संक्रमित संख्या 8,542 हुई, 20 और मरीजों की मौत
-राज्य में कोरोना वायरस अब तक 513 लोगों की जान ले चुका है, 2780 मरीज स्वस्थ 
-गुजरात में अब 5,249 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, उनमें से 31 जीवन रक्षक प्रणाली पर
 
-महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1230 नए मामले, 36 लोगों की मौत, कुल संक्रमित 23401 
-स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार अब तक 868 लोगों ने कोरोना में अपनी जान गंवाई
-मुंबई में कोरोना वायरस के 791 नए मामले सामने आए, 20 और लोगों की मौत 
-मुंबई में संख्या बढ़कर 14,355 पर पहुंची, कोरोना से मरने वालों की संख्या 528
-कोरोना से स्वस्थ हुए 3,110 मरीजों की छुट्टी, 567 नए मरीज अस्पतालों में भर्ती

-आगरा में कोरोना वायरस 9 नए मामले सामने आए, कुल मामले बढ़कर 752 हुए
-नए मामलों में एसएन मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर, वार्डबॉय भी शामिल 
-आगरा में 326 मरीजों ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी, 25 की मौत हो चुकी है
-वाराणसी में कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले सामने आए, कुल 85 लोग संक्रमित
webdunia
-राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 5 और मौत, 174 नए मामले सामने आए
-राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3,988, मरने वालों की संख्या 113 हुई
-सोमवार को जयपुर और पाली में दो-दो जबकि अजमेर में एक और संक्रमित की मौत
-केवल जयपुर में मृतकों का आंकड़ा 59 जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 10 की मौत
-नए मामलों में उदयपुर के 49, जयपुर के 28, जोधपुर के 13, अजमेर के 12, अलवर के 11

-दिल्ली में कोरोना वायरस के 310 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 7,233 पहुंची
-राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से कुल 73 लोगों की मौत, 2 दिन में कोई मौत नहीं
-दिल्ली में 97 मरीज आईसीयू में, 22 वेंटिलेटर पर, 5,031 मरीजों का उपचार जारी 
 
-उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3520 मामले, 53 नए मामले सामने आए
-राज्य में कुल 1655 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ, कुल 79 लोगों की मौत कोरोना से 
-जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले, कुल संख्या 879 हुई
-कोरोना के नए मामलों में 12 जम्मू-कश्मीर घाटी से हैं और 6 मामले जम्मू क्षेत्र से

-चंडीगढ़ में 2 माह की बच्ची समेत सात संक्रमित, संक्रमण के कुल 180 मामले
-चंडीगढ़ के कुल मामलों में से अब तक 115 मामले बापू धाम कॉलोनी से हैं
-5 नए संक्रमित लोग बापू धाम कॉलोनी के हैं, यह शहर का सर्वाधिक प्रभावित इलाका 
-2 माह की संक्रमित बच्ची सेक्टर 25 की रहने वाली है। 35 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति भी यहीं का
 
-कर्नाटक में संक्रमण के मामलों की संख्या 862 हुई, 31 की मौत, 14 नए मामले
-862 मामलों में से 76 फीसदी ऐसे हैं जिनमें इस बीमारी के लक्षण सामने नहीं आए
 
-मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 171 नए मामले, आंकड़ा 3,785 तक पहुंचा
-राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 6 और व्यक्तियों की मौत, कुल मृतक 221
-इंदौर में 41 और मरीजों ने जीती कोरोना वायरस से जंग, अब तक 939 ठीक हुए
-रेड जोन में शामिल जिले में अब तक इस महामारी के 2016 मरीज मिल चुके हैं
-मध्यप्रदेश के महानगर इंदौर में अब तक कोरोना वायरस से 92 लोगों की मौत
webdunia

-नेपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 121 हुई, अब तक कोई मौत नहीं 
-स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 11 नए मामले में से 8 ऐसे हैं, जो भारत से लौटे हैं
 
-सीएपीएफ में 16 और जवान कोरोना संक्रमित पाए गए, मामलों की कुल संख्या 758 हुई
-धारावी में कोविड-19 के 57 नए मामले आए, कुल 916 रोगी हुए, 29 लोगों की मौत
-बिहार में कोविड-19 के 11 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 707 हुई
-पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले, कुल मामले 1877 हुए
-नए मामलों में 13 जालंधर के, 12 मानसा के, 11 फतेहगढ़ साहिब के, 6 गुरदासपुर के
 
- बड़ी खबर, केन्द्रीय कर्मचारियों के वेतन में नहीं होगी कटौती। वित्त मंत्रालय ने कहा कि इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं है। यह खबरें महज अफवाह हैं। 
- पिछले 24 घंटों में कुल 6 बीएसएफ जवानों को कोरोना के लिए पॉजिटिव पाया गया है। त्रिपुरा और दिल्ली से 1-1 और कोलकाता से 4 मामले सामने आए हैं।
- बिहार में अब तक 15 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
- दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की वजह से कोई मौत नहीं हुई है। 310 लोग कोविड से संक्रमित पाए गए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,233 हो गई है और मरने वालों की संख्या 73 है। 
- गृह मंत्रालय ने मंगलवार से शुरू होने वाली ट्रेनों के परिचालन के लिए दिशा निर्देश जारी किए, केवल कनफर्म ई—टिकट धारकों को यात्रा करने की अनुमति मिलेगी।
- सभी यात्रियों को स्टेशन के प्रवेश एवं निकास बिंदुओं पर तथा डिब्बों में सैनिटाइजर दिया जायेगा, यात्रा के दौरान मास्क लगाना आवश्यक : गृह मंत्रालय
-  उत्तर प्रदेश जाने वाली एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन रद्द होने के बाद गुजरात के भावनगर जिले में सैकड़ों श्रमिक हिंसा पर उतर आए और उन्होंने एक बस को क्षति पहुंचाई।
- यूपी के बलिया में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण का पहला रोगी मिला।
webdunia

- कुवैत में कोरोना वायरस संक्रमण से भारत के एक दंत चिकित्सक की मौत हो गई। वह देश के ऐसे दूसरे स्वास्थ्य कर्मी हैं जिनकी मौत कोविड-19 से हुई है।
- ओडिशा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए। इनमें से अधिकतर वे लोग हैं जो सूरत से लौटे हैं और इसके साथ ही राज्य में कोविड—19 के मरीजों की संख्या बढ़ कर 391 हो गई।
- नेपाल में कोरोना वायरस के 10 नए मामले सामने आए, देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 120।
- देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के 4,213 मामले सामने आए हैं जिसके बाद सोमवार तक देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 67,152 पर पहुंच गई।
- वहीं 97 लोगों की मौत के बाद कोरोना वायरस अब तक देश में 2,206 लोगों की जान ले चुका है।
- श्रमिक विशेष ट्रेनें अब गन्तव्य राज्य में 3 स्टेशन पर रुकेंगी और 1,200 की जगह पूरी क्षमता 1,700 लोगों के साथ चलेंगी।
- कोरोनो वायरस महामारी की वजह से लंदन में फंसे 326 लोगों को लेकर एयर इंडिया का एक विमान सोमवार तड़के कैम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा।
- भारतीय रेलवे ने 12 मई से कुछ रूट्‍स पर ट्रेनों को चलाने का बड़ा फैसला किया है।
- देवास में आज फिर 6 कोरोना रिपोर्ट्स पॉजिटिव, तीन नए क्षेत्र जुड़े, कुल संख्या हुई 48, कुल एक्टिव मरीज 27।
-नीति आयोग के अमिताभ कांत ने कहा कि कोरोना संक्रमण के 50 प्रतिशत मामले 5 जिलों से आए हैं 
- देश में 14 जिलों मे भयावह स्थिति, 64 % मामले यहीं से, 112 पिछड़े जिलों में कोरोना के मात्र 2% मामले

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर में Covid-19 मरीजों का आंकड़ा 2 हजार के पार, 1044 टेस्ट में से 81 की रिपोर्ट पॉजिटिव