Corona Live Updates : फ्रांस ने हेल्थ इमरजेंसी को 24 जुलाई तक बढ़ाया

Webdunia
शनिवार, 2 मई 2020 (20:20 IST)
नई दिल्ली/ पेरिस। दुनियाभर में कोरोना करीब 2 लाख 38 हजार लोगों को मौत के आगोश में ले चुका है, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 33 लाख 86 हजार से अधिक हो चुका है। 10 लाख 75 हजार से अधिक लोग स्वस्थ भी हुए। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से 1223 लोगों की मौत हो गई जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 37 हजार के पार चला गया। कोरोना से जुड़ी हर जानकारी...

- AFP समाचार एजेंसी के मुताबिक फ्रांस ने स्वास्थ्य आपातकाल को 24 जुलाई तक बढ़ाया है।
- सांबा जिले में शनिवार को कोविड-19 के दो नए मामले सामने आने के बाद जम्मू में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 60 पहुंच गया।
- हरियाणा में कोविड-19 संक्रमित महिला की मौत, संक्रमितों की संख्या 376 हुई।
- कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से करीब सात हफ्तों से लॉकडाउन झेल रहे स्पेन में छूट मिलने पर हजारों लोग शनिवार को सुबह जल्दी कसरत करने और सैर करने निकले।
- पाकिस्तान में एक दिन में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 1297 नए मामले।
- महाराष्ट्र के नासिक जिले में शनिवार को 19 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 316 पर पहुंच गई है।
- कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में घोषित लॉकडाउन के बीच तेलंगाना में फंसे 478 मजदूर शनिवार की सुबह गढ़वा पहुंच गए।
- तेलंगाना से जिले के सभी मजदूर शनिवार को पाकुड़ पहुंचे और यहां स्थानीय बाजार समिति प्रांगण में बनाए गए पंडाल में उनकी विस्तृत स्वास्थ्य जांच की गई एवं उनके हाथों पर होम क्वारंटाइनकी मुहर लगाकर तथा सेनेटाइजर एवं मास्क देकर घर पर पृथक रहने के लिए भेज दिया गया।
 - दिल्ली  के कापसहेड़ा में एक ही इमारत के 41 व्यक्ति कोरोना संक्रमित
- आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 62 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,525 हुई।
- कर्नाटक में कोरोना वायरस से शनिवार को दो और लोगों की मौत होने से राज्य में मरने वाले लोगों की संख्या 25 हो गई।
- उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां कुल मामलों की संख्या 181 हो गई है।
- महाराष्ट्र के नासिक से 847 प्रवासी मजदूरों को लेकर एक विशेष रेलगाड़ी शनिवार की सुबह लखनऊ रवाना हुई।
- एफडीए ने कोविड-19 मरीजों के इलाज में वायरल रोधी दवा रेमडेसिविर के इस्तेमाल को दी मंजूरी।
- उत्तर प्रदेश में हॉटस्पॉट से बाहर निर्माण सामग्री, मोबाइल रिपेयर की दुकानों को सशर्त खोलने की अनुमति।
- ओडिशा में कोविड-19 के 5 नए मामले सामने आए, कुल मामले 154 हुए।
- प्रधानमंत्री मोदी ने थाईलैंड के प्रधानमंत्री से कोविड-19 संकट पर चर्चा की। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'गहरे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों वाले पड़ोसियों के रूप में, भारत और थाईलैंड इस मौजूदा संकट से उत्पन्न विभिन्न चुनौतियों से निपटने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे।’
- नांदेड़ गुरुद्वारे में कोरोना वायरस से 20 लोग संक्रमित पाए गए।
- जालना में एसआरपीएफ के तीन जवानों सहित 5 और लोग कोविड-19 से संक्रमित।
-राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को 3 और लोगों की मौत।
-इस बीच 12 नए मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 2,678 हो गई।
-भारत में कोरोना से मृतकों की संख्या 1218 हुई, देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37336 पर पहुंची।
-पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के कारण 71 और लोगों की जान गई, 2293 नए मामले सामने आए।
-लॉकडाउन 3.0 के लिए देश के जिलों को 3 जोन (रेड, ऑरेंज और ग्रीन) में बांटा गया है। रेड जोन में देश के 130 जिले हैं। ऑरेंज जोन में 284 और ग्रीन जोन में 319 जिले शामिल हैं।

 
-असम सरकार ने लॉकडाउन को 4 मई से और 2 हफ्ते के लिए बढ़ाने के केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत किया।
-पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों और स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों को योजनाबद्ध तरीके से सामान्य सेवाओं को बहाल करने का निर्देश जारी किया है। हालांकि उसने कहा कि गृह मंत्रालय द्वारा अधिसूचित ढील की वह समीक्षा करेगी।
-पुणे में कोरोना से 68 साल के एक व्यक्ति की मौत।
-नासिक से 347 श्रमिकों को लेकर मध्यप्रदेश के मिसरोद पहुंची स्पेशल ट्रेन। स्क्रिनिंग के बाद घर जाएंगे श्रमिक।
 
-दुनियाभर में कोरोना वायरस से 2 लाख 38 हजार 795 लोगों की मौत 
-विश्वभर में 33 लाख 86 हजार 858 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित
-पूरे विश्व में 10 लाख 75 हजार 970 मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए
 
-ब्रिटेन ने रोजाना 1 लाख कोविड-19 जांच का लक्ष्य हासिल किया
-ब्रिटेन में अब तक कोरोना वायरस से 27,510 लोगों की मौत 
 
-पाकिस्तान में एक दिन में कोविड-19 के 990 नए मामले आए
-पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 17,439 हुई

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

अगला लेख