Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 6 April 2025
webdunia

Corona Live Updates : दुनियाभर में मौत का आंकड़ा 2 लाख 63 हजार के पार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona Live Updates

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 7 मई 2020 (01:48 IST)
नई दिल्ली/ पेरिस। दुनियाभर में सबसे घातक कोरोना वायरस बुधवार देर रात तक 2 लाख 63 हजार लोगों को मौत की नींद सुला चुका है जबकि कुल संक्रमितों का आंकड़ा 38 लाख के पार गया है। 12 लाख 85 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए है। कोरोना से जुड़ी हर जानकारी...

-दुनियाभर में कोरोना से 2 लाख 63 हजार 87 लोगों की मौत
-विश्वभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 38 लाख 2 हजार 230
-पूरे विश्व में 12 लाख 85 हजार 716 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए

-भारत में कोरोना संक्रमण से 1,694 लोगों की मौत
-देश में कुल संक्रमितों के मामले 49,391 पर पहुंचे 
-पिछले 24 घंटे में 126 और लोगों की मौत
-24 घंटे में 2,958 नए मामले सामने आए
-अब तक कुल 14,183 लोग इस रोग से उबरे

-इंदौर में 556 सैंपलों में 538 की रिपोर्ट निगेटिव
-बुधवार को 18 नए मरीज मिले, कुल संक्रमित 1699
-2 नई मौतों के बाद इंदौर में मृतक संख्या 83 हुई 

-राजस्थान में कोरोना संक्रमण से 4 और मौतें
-बुधवार को संक्रमण के 159 नए मामले सामने आए
-राज्य में अभी तक 3317 लोगों में कोरोना की पुष्टि 
-राजस्थान में कोरोना से अब तक 93 लोगों की मौत
-जयपुर में 51 और जोधपुर में 15 लोगों की जान गई
-जोधपुर में 50, जयपुर में 43, पाली में 12 नए मामले

-BSF के 154 जवान, CRPF के 161 जवान संक्रमित
-बुधवार को BSF के 85 कर्मियों में संक्रमण के मामले आए
-60 से अधिक जवान जामिया, चांदनी महल इलाके में ड्‍यूटी पर थे
-BSF में करीब ढाई लाख, CRPF में 3.25 लाख कर्मी हैं 

-धारावी झुग्गी बस्ती में कोविड-19 के 68 नए मामले 
-कुल मामलों की संख्या 733 हुई, 21 लोगों की मौत 
-बिहार में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 541 हुई
-बुधवार को कोविड-19 के 6 नए मामले सामने आए
-बिहार में 38 जिलों में से 32 जिलों में संक्रमण फैला
webdunia
-पंजाब में 7 मई से होगी शराब की होम डिलीवरी
-बंगाल में भी शराब की होगी होम डिलीवरी 
-कर्नाटक में कोविड-19 के 20 नए मामले
-सरकार ने की 1,610 करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा
 
-रूस में संदिग्ध घटनाओं में 2 चिकित्सकों की मौत
-एक चिकित्सक आईसीयू में भर्ती
-डॉ. अलेक्जेंडर शुलेपोव शनिवार को अस्पताल की खिड़की से गिरे थे
-डॉ. अलेक्जेंडर का कोविड-19 के लिए इलाज किया जा रहा था
-37 वर्षीय शुलेपोव कोरोना वायरस से संक्रमित
-डॉ. येलेना नेपोम्नायशाच्या भी अपने कार्यालय की खिड़की से गिर गईं

-दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की कोविड-19 संक्रमण से मौत
-31 वर्षीय कांस्टेबल संक्रमण से मरने वाले दिल्ली के पहले पुलिस कर्मी
-कांस्टेबल उत्तर पश्चिम दिल्ली के भारत नगर पुलिस थाने में तैनात थे
-कांस्टेबल के परिवार में पत्नी और 3 साल का एक बेटा है
-दिल्ली पुलिस के 26 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए 
 
-महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 1,233 नए मामले
-राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 16,758 पर पहुंची
-34 नई मौतों के बात कुल मृतक संख्या 651 हुई

-अहमदाबाद में कोरोना वायरस के 291 नए मामले
-संक्रमितों की संख्या 4,735 तक पहुंची
-बुधवार को 25 और मरीजों की मौत 
-अहमदाबाद में मृतक संख्या 298 हुई
 
-गुजरात में कोरोना संक्रमण के 380 नए मामले 
-कुल संक्रमितों की संख्या 6,625 हुई
-एक ही दिन में 28 लोगों की मौत 
-राज्य में मृतकों की संख्या 396 तक पहुंची
 
-मुंबई में संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार के पार 
-बुधवार को कोरोना के 769 नए मामले सामने आए
-मुंबई में कुल मामले 10,527 हुए, 25 मरीजों की मौत 
-महानगर में मृतकों का कुल आंकड़ा 412 पर पहुंचा 

-पश्चिम बंगाल में 4 और लोगों की मौत, मृतक संख्या 72 हुई
-24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 112 नए मामले आए 
-राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,047 पर पहुंची
webdunia

-कोरोना को हराकर ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ लौटे बोरिस जॉनसन
-जॉनसन ने कहा, हम रोज 1 लाख नमूनों की जांच कर रहे है
-मई के अंत तक जांच को दोगुना करके 2 लाख किया जाएगा
-जॉनसन के 26 मार्च को संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी
-10 दिन बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था
-जॉनसन की 12 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी हुई थी
 
-उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 89 नए मामले
-बुधवार तक राज्य में 2,969 लोग कोरोना संक्रमित
-1080 लोग संक्रमण मुक्त होकर अपने घर लौटे
-उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना से 58 लोगों की मौत 
-कोरोना वायरस के 1831 मरीजों का इलाज जारी
 
-तमिलनाडु में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,829 
-बुधवार को 771 नए मामले, 2 लोगों की मौत 
-जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 775 
-बुधवार को कोरोना के 34 नए मामले आए 
-झारखंड में कोविड-19 के मरीजों की कुल संख्या 127
-बुधवार को कोविड-19 के दो नए मामले सामने आए
 
-जयपुर में प्लाज्मा थेरेपी से इलाज शुरू
-सवाई मानसिंह (एसएमएस) चिकित्सालय में प्लाज्मा थेरेपी प्रारंभ 
-2 रोगियों पर सकारात्मक परिणाम आने के बाद थेरेपी शुरू 
 
-नेपाल में संक्रमण के 17 नए मामले
-2 महीने का नवजात भी संक्रमित
-नेपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 99 
-14 हजार 96 लोगों की कोरोना जांच हुई 
 
-नागपुर में मृतक की जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि
-दक्षिण नागपुर के पार्वती नगर के 22 साल के युवक की मौत 
-दक्षिण नागपुर में यह कोविड-19 का पहला मामला
-नागपुर शहर में कोरोना संक्रमण से तीसरी मौत
-शहर में अब तक कोरोना संक्रमण के 169 मरीज  
webdunia
-कर्नाटक में शराब पर आबकारी शुल्क 11 प्रतिशत बढ़ाया गया
-वेदांता समूह ने राजस्थान मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 10 करोड़ रुपए
-अहमदाबाद में दूध और दवाई की दुकानें खुली रहेंगी
-अहमदाबाद में बाकी सभी दुकानें 7 से 15 मई तक बंद 
-दिल्ली में स्कूलों में 11 मई से 30 जून तक ग्रीष्मावकाश की घोषणा
-दिल्ली में छात्रों को ग्रीष्मावकाश गतिविधि के लिए स्कूल नहीं बुलाया जाएगा
-मारुति मानेसर (हरियाणा) के कारखाने में उत्पादन 12 मई से शुरू करेगी

- मथुरा में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले, कुल मरीजों की संख्या 37 हुई।
- कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन के कारण तेलंगाना में करीब एक महीने से अधिक समय बाद शराब की दुकानें बुधवार को खुलीं और शराब के शौकीन शटर खुलने से पहले ही कतार लगा कर खड़े हो गए थे।
- दिल्ली में बैठे लोग जमीनी हकीकत जाने बिना कोविड-19 के जोनों का वर्गीकरण कर रहे हैं, जो चिंताजनक है, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों की बैठक में कहा।
- गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे राज्यों को तत्काल सहायता की जरूरत हैः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों की बैठक में कहा।
- कर्नाटक सरकार ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण परेशान लोगों को राहत देने के लिए 1,610 करोड़ के पैकेज की घोषणा की। 
- ओडिशा में कोरोना वायरस से दूसरी मौत, मामले 177 हुए।
- राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 1 और मौत, 35 नए संक्रमित मिले।
webdunia
- अमेज़न के न्यूयॉर्क के गोदाम में कार्यरत एक कर्मचारी की कोरोना वायरस से मौत
-  देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1694 हो गई और 49,391 संक्रमित।
- स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से 14,182 मरीज ठीक हो गए हैं। वहीं कोविड-19 से संक्रमित 33,514 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है।


- प्रयागराज में कोरोना वायरस से पहली मौत, मरीज ने देर रात दम तोड़ा।
- झारखंड में 10 नए कोरोना मरीज मिले, कुल रोगियों की संख्या 125 हुई।
- भारतीय रेलवे 1 मई से अब तक 76 श्रमिक विशेष ट्रेनें चला चुका है, जिनमें करीब 70 हजार श्रमिक यात्रा कर चुके हैं।
- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि देश में कोरोना वायरस का प्रकोप कम हो रहा है। यह युद्ध अब अगले चरण में पहुंच गया है जो है देश को बहुत ही सुरक्षित, चरणबद्ध तरीके से तथा धीरे-धीरे फिर से खोलना।
- राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन को कोरोना वायरस की उत्पत्ति पर पारदर्शिता बरतने को कहा ताकि भविष्य में कभी ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर में Corona के 18 नए मरीज मिले, 538 की रिपोर्ट निगेटिव, कुल संक्रमित 1700 के करीब