महाराष्ट्र में कोरोना लॉकडाउन पाबंदियां 31 दिसंबर तक बढ़ाई गईं

Webdunia
शुक्रवार, 27 नवंबर 2020 (21:33 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोनावायरस के मद्देनजर राज्य में लागू लॉकडाउन की अवधि शुक्रवार को 31 दिसंबर, 2020 तक के लिए बढ़ा दी। एक सरकारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। पिछले 2-3 महीनों में सरकार ने लॉकडाउन पाबंदियों में कुछ ढील दी है।
 
विज्ञप्ति के अनुसार संशोधित दिशा-निर्देश समय-समय पर जारी किए गए हैं और ‘फिर शुरू करें मिशन’ के तहत विभिन्न गतिविधियों की बहाली की इजाजत दी गई।
ALSO READ: कोरोना वारियर्स की मेरी लिस्ट में पत्रकारों का स्थान बेहद खास: डॉ. हर्षवर्धन
इसी सप्ताह के प्रारंभ में सरकार ने धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दी थी। राज्य के कुछ हिस्सों में 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय भी खोले गए हैं।
 
88000 एक्टिव केस : देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामलों में फिर से वृद्धि दर्ज की गई और इनकी संख्या बढ़कर अब 88,000 के करीब पहुंच गई है। राज्य में सक्रिय मामलों में 2,006 की और वृद्धि दर्ज की गई। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर अब 87,969 तक पहुंच गई है।
 
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 6,185 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18 लाख के पार 18,08,550 पहुंच गई। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 4,089 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस वायरस से निजात पाने वालों की संख्या 16,72,627 हो गयी है तथा 85 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 46,898 हो गया है।
ALSO READ: भोपाल में ट्रायल के पहले दिन 6 लोगों को लगाई गई कोरोना की कौवैक्सिन
राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक कमी के साथ 92.48 फीसदी रह गयी जबकि मृत्यु दर महज 2.62 प्रतिशत है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र पूरे देश में कोरोना संक्रमण और इससे होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है। सबसे अधिक सक्रिय मामले भी इसी राज्य में हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

गाजीपुर लोकसभा में मुख्तार अंसारी के परिवार के सियासी रसूख की परीक्षा, भाई के साथ भतीजी भी चुनावी मैदान में

कौन है कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने वाला शख्स? वीडियो जारी कर कहा- सिखा दिया सबक?

Air India Express के विमान को आपात स्थिति में तिरुचिरापल्ली में उतारा

सैलून जाए बिना ऐसे करें अपना हेयरस्टाइल चेंज, जानें ये 5 सिंपल टिप्स

मालेगांव में CM योगी बोले, कांग्रेस के अंदर औरंगजेब की आत्मा

अगला लेख