अब पकड़े जाएंगे Corona पेशेंट, हैंडबैंड बताएगा संक्रमित का पता

Webdunia
मंगलवार, 28 अप्रैल 2020 (14:25 IST)
लखनऊ। कोरोना संक्रमित (Corona) लोगों के लिए अब क्वारंटाइन की अवहेलना कर बाहर निकलना या भागना बहुत मुश्किल होगा। ऐसे लोग अगर अस्पताल में भी होंगे तो डॉक्टर या नर्स को चकमा देकर नहीं भाग सकेंगे।
 
सुल्तानपुर के कमला नेहरु इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के इंजीनियरों और छात्रों ने ऐसा बैंड बनाया है जिसे कलाई पर बांध दिया जाए तो वह मरीजों की हर गतिविधियों की जानकारी देता है। जिन मरीजों की कलाई पर यह बैंड होगा, अगर वो क्वारंटाइन सेंटर से से बाहर निकले तो अधिकारियों को तुरंत इसकी सूचना मिल जाएगी। 
 
अगर संक्रमित व्यक्ति इसे उतारने की कोशिश करेगा तो इसकी सूचना पुलिस को मिलेगी। इसका प्रोटोटाइप तैयार कर लिया गया है और जल्द ही इसका उपयोग शुरू हो जाएगी। 
 
संतकबीरनगर में दो और संक्रमित : संतकबीरनगर में दो और नए कोरोना संक्रमित मिलने से जिले में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की तादाद बढ़कर अब 23 हो गई है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि जिले में कोरोना पीड़ितों की पहचान करने के लिए लगातार सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।
 
संभल में एक और महिला संक्रमित : राज्य के ही संभल में मंगलवार को एक और महिला कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिले में इस रोग के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। इनमें से एक व्यक्ति की मुरादाबाद में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। 
 
चमगादड़ों से ग्रामीण भयभीत : चीन में चमगादड़ से कोरोना वाइरस फैलने की उड़ी खबरों के बीच राज्य के गोंडा के शेखापुर गांव में अचानक आम, युकिलिप्टस व अन्य पेड़ों पर उल्टे लटके सैकड़ों चमगादड़ों को देखकर ग्रामीण भयभीत हैं। वनाधिकारी राजकुमार त्रिपाठी ने वन टीम मौके पर भेजी जा रही है। चमगादड़ों को भगाने के प्रयास किए जाएंगे। 
 
बलरामपुर जिले के ऐतिहासिक देवीपाटन मंदिर में हजारों वर्ष पुराने वटवृक्ष पर हजारों चमगादड़ों का झुंड रहता है। पहले पेड़ की छांव में बैठने वाले लोगों ने चमगादड़ों के भय से दूरी बनानी शुरू कर दी है। 
 
प्रो. शाहिद के खिलाफ जांच कमेटी : दिल्ली के निजामुद्दीन तबलीग के विदेशी जमातियों को अवैध ढंग से मस्जिद में पनाह दिलवाने और सूचना छिपाने के आरोपित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद के खिलाफ 5 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में रजिस्ट्रार प्रो. एनके शुक्ल, डीएसडब्लयूए प्रो. केपी सिंह, प्रोफेसर अनुराधा अग्रवाल और उर्दू विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर शबनम हमीद शामिल हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख