भारत में पैर पसारता Corona virus, 9983 नए मामले, कुल 2,56,611 संक्रमित

Webdunia
सोमवार, 8 जून 2020 (12:30 IST)
नई दिल्ली। देश में कोविड-19 के रिकॉर्ड 9,983 नए मामले सामने आए जिससे देशभर में संक्रमितों की कुल संख्या 2,56,611 पर पहुंच गई, जबकि संक्रमण के कारण 206 और मौतें होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 7,135 हो गई।
ALSO READ:  दुनियाभर में 4 लाख, भारत में 7 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार वर्तमान में देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,25,381 है जबकि 1,24,094 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं। 1 मरीज देश से बाहर जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस प्रकार अब तक लगभग 48.36 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। पुष्टि किए गए मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
 
रविवार सुबह से हुई 206 मौतों में से 91 मौतें महाराष्ट्र, 30 मौतें गुजरात, 18-18 मौतें तमिलनाडु और उत्तरप्रदेश, 13-13 मौतें पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश, 9 राजस्थान, 4 हरियाणा, 2-2 मौतें आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में हुई हैं, जबकि ओडिशा और पंजाब में 1-1 मौत हुई है।
 
देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अभी तक हुई कुल 7,135 मौतों में से 3,060 मौतों के साथ महाराष्ट्र सबसे ऊपर है जिसके बाद गुजरात में 1,249 मौतें हुईं जबकि दिल्ली में 761 मौतें हुई हैं। इसके अलावा मध्यप्रदेश में 412, पश्चिम बंगाल में 396, उत्तरप्रदेश में 275, तमिलनाडु में 269, राजस्थान में 240 और तेलंगाना में 123 मौतें हुई हैं।
 
मरने वालों की संख्या आंध्रप्रदेश में 75, कर्नाटक में 61 और पंजाब में 51 तक पहुंच गई। जम्मू-कश्मीर में बीमारी के कारण 41 लोगों की मौत हुई है जबकि बिहार में 30 मौतें हुई हैं। हरियाणा में 28, केरल में 15, उत्तराखंड में 13, ओडिशा में 9 और झारखंड में 7 लोगों की मौतें हुई हैं।
 
हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में 5-5 मौतें हुई हैं जबकि असम और छत्तीसगढ़ में 4-4 मौतें हुई हैं। मेघालय और लद्दाख में 1-1 मौत हुई है। मंत्रालय की बेवसाइट के अनुसार मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या आपकी देशभक्ति पैसों के लिए छुट्टी पर है, पहलगाम आतंकी हमले को कैसे भूल गए क्रिकेटर, देशभक्ति दिखाना सिर्फ सेना का काम, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में

मॉनसून सत्र से पहले डोनाल्ड ट्रंप बढ़ा रहे मोदी सरकार की मुश्किल, मोदीजी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है

बिग बैंग के कुछ ही क्षणों बाद ब्रह्मांड ने खुद को नष्ट क्यों नहीं कर लिया, सर्न की खोज में सामने आया जवाब

कहीं आपको भी तो नहीं ट्रंप की यह बीमारी, दिल तक खून पहुंचने में दिक्कत, जानिए क्या है लक्षण और इलाज

सभी देखें

नवीनतम

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

7.4 की तीव्रता वाले भूकंप से थर्राया रूस, सुनामी की चेतावनी

LIVE: सीएम योगी ने दूधेश्वर नाथ मंदिर में पूजा की, कावड़ियों पर बरसाए फूल

अगला लेख