तमिलनाडु में कोरोना प्रतिबंधों में और ढील, सोमवार से खुलेंगी चाय की दुकानें

Webdunia
रविवार, 13 जून 2021 (17:37 IST)
चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने रविवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) (कोविड-19) के मद्देनजर लागू लॉकडाउन प्रतिबंधों में और ढील देने की घोषणा की और कहा कि सोमवार से चाय की दुकानें खोले जाने की अनुमित रहेगी।

एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि राज्य के 38 जिलों में से जिन 27 जिलों में कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज की गई हैं, वहां चाय की दुकानों को सोमवार से सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने अनुमति दी जाएगी। चाय चुकानों को हालांकि सिर्फ पार्सल सेवा मुहैया कराने की अनुमति होगी।

सरकार ने मिठाई तथा नमकीन की दुकानों को भी सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक खोलने की अनुमति दी है और ये भी सिर्फ पार्सल सेवा प्रदान कर सकते हैं। सरकार ने चाय दुकानें खोलने का फैसला राज्य में शराब की दुकानों को खोलने तथा चाय की दुकानों को नहीं खोलने को लेकर हो रही आलोचना की वजह से यह निर्णय लिया है।

सरकार ने कहा है कि विभिन्न क्षेत्रों से मिली सूचनाओं (प्रतिक्रिया) के आधार पर लिया है। सरकार ने ई-सेवा केंद्रों को भी काम करने की अनुमति दी है, ताकि लोगों प्रमाण पत्र और अन्य सेवाएं प्राप्त प्राप्त हो सके। इसके अलावा सरकार ने निर्माण कंपनियों को 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति दी है।
ALSO READ: बड़ा खुलासा, Coronavirus का डेल्टा वेरिएंट अल्फा से 60 फीसदी ज्यादा संक्रामक
ताकि वे कर्मचारियों को वेतन दे सकें तथा निर्माण सामग्री की खरीद और आवश्यक व्यवसाय के लिए बिलों का भुगतान कर सकें। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शुक्रवार को 10 मई से शुरू हुए लॉकडाउन की अवधि को 21 जून तक बढ़ाने की घोषणा की थी।
ALSO READ: नाखून कुछ बदले-बदले से लगें तो सावधान हो जाइए, कहीं Coronavirus की चपेट में तो नहीं
इस दौरान उन्होंने तस्माक (शराब) की दुकानों (सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक), सैलून, स्पा, ब्यूटी पार्लर को सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक, ऑटो के पुर्जे बेचने वाली दुकानों के अलावा दोपहिया तथा चार व्हीलर वाहनों के सर्विस सेंटर और मिक्सी, गैंडर, टीवी तथा फ्रिज के दुकानों को खोलने की अनुमति देने की घोषणा की थी। साथ ही स्थानीय निकायों के देखरेख वाले सरकारी पार्क और खेल के मैदानों में सुबह छह से नौ बजे तक टहलने की अनुमति दी जाएगी।(वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख