Corona Vaccination : भारत ने फिर रचा इतिहास, 200 करोड़ के करीब पहुंचा कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा

Webdunia
शनिवार, 16 जुलाई 2022 (23:31 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) रोधी टीके की दी गई खुराकों की संख्या शनिवार को 200 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच गई।देश में शनिवार को शाम 7 बजे तक टीके की 10 लाख से ज्यादा खुराक दी जा चुकी थी और देर रात अंतिम रिपोर्ट आने के बाद टीकाकरण के आंकड़े में और वृद्धि का अनुमान है।


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। शनिवार को शाम सात बजे तक टीके की 10 लाख से ज्यादा खुराक दी जा चुकी थी और देर रात अंतिम रिपोर्ट आने के बाद टीकाकरण के आंकड़े में और वृद्धि का अनुमान है। मंत्रालय ने कहा कि रात दस बजे तक 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को 14.94 लाख एहतियाती खुराक दी गई।

इसमें ज्यादातर लोगों को सरकार के विशेष 75 दिवसीय टीकाकरण अभियान 'कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव' के तहत टीके की खुराक दी गई। मंत्रालय ने कहा कि 18 से 59 आयु वर्ग के लोगों को दी गई कुल एहतियाती खुराक 1,06,32,488 से ज्यादा हो गई।

अब तक 60 वर्ष की आयु से अधिक के लोगों को टीके की 2.81 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। मंत्रालय ने कहा कि 12 से 14 आयु वर्ग के 3.79 करोड़ बच्चों को पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 15 से 18 आयु वर्ग के 6.08 करोड़ से अधिक किशोरों को पहली खुराक दी गई है।

महाराष्ट्र में 2382, जम्मू-कश्मीर में 224 और गुजरात में कोरोना के 777 नए मामले : महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 2,382 नए मामले सामने आए और 8 मरीजों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में मामलों की कुल संख्या 80,17,205 पहुंच गई है जबकि संक्रमण के कारण 1,48,023 मरीजों की मौत हो चुकी है।

विभाग ने कहा कि शनिवार को 2,853 लोग स्वस्थ हुए। राज्य में अब कुल 78,53,661 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।बुलेटिन के मुताबिक महाराष्ट्र में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 15,521 हैं। राज्य में कोविड-19 से ठीक होने की दर और मृत्यु दर क्रमश: 97.96 और 1.84 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शनिवार को बीए.4 और बीए.5 स्वरूप के 35 और बीए.2.75 स्वरूप के आठ मामले सामने आए। ये सभी मामले पुणे में सामने आए हैं। मुंबई में कोविड-19 के 282 नए मामले सामने आए हैं और एक मरीज की मौत हुई है। यहां संक्रमितों की संख्या 11,19,897 और मृतकों की संख्या 19,630 हो गई है।

श्रीनगर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोविड-19 के 224 नए मामले सामने आए हैं और यहां मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,56,829 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन नए मामलों में 112-112 मामले जम्मू क्षेत्र और कश्मीर घाटी दोनों से सामने आए हैं।

अहमदाबाद से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार गुजरात में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 777 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में मामलों की कुल संख्या 12,42,087 पहुंच गई है जबकि संक्रमण के कारण 10,954 मरीजों की मौत हो चुकी है।(एजेंसियां)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Rajkot Gaming Zone Fire: HC की फटकार के बाद सरकार का एक्शन, राजकोट के कमिश्नर सहित 6 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

क्यों INDIA गठबंधन बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी, बताया कारण

Maruti Alto EV सस्ता और धमाकेदार मॉडल होने जा रहा है लॉन्च, जानिए क्या हो सकती है कीमत

Prajwal Revanna : सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना का पहला बयान, 31 मई को SIT के सामने आऊंगा

चक्रवाती तूफान रेमल का कहर, बंगाल में 15000 घर तबाह, 2 लोगों की मौत

Rajkot Gaming Zone Fire : 3 आरोपियों को 14 दिन की हिरासत, जांच में नहीं कर रहे सहयोग

Weather Updates : देश में 17 स्थानों पर पारा 48 के पार, 3 दिन बाद इन इलाकों में मिल सकती है राहत

AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव कुमार को कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज

अखिलेश यादव के करीबी मेरठ के एसपी MLA रफीक अंसारी गिरफ्तार

Rajkot Gaming Zone Fire: HC की फटकार के बाद सरकार का एक्शन, राजकोट के कमिश्नर सहित 6 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

अगला लेख