वैक्सीन के चौथे डोज की भी होगी जरूरत, डॉ फाउसी ने कही ये बड़ी बात

Webdunia
गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022 (09:23 IST)
वॉशिंगटन। कोरोना वायरस के केस भले ही इस समय कम होने लगे हों, लेकिन इस महामारी का खतरा खत्म नहीं हुआ है। इसी को देखते हुए अमेरिकी वैज्ञानिकों ने कोरोना वैक्सीन की चौथी डोज देने की तैयारी शुरू कर दी है।

संक्रामक रोग विशेषज्ञ और अमेरिका के चीफ मेडिकल एडवाइजर एंथनी फाउसी ने कहा है कि ओमिक्रॉन वायरस से बचाव के लिए हम कोविड वैक्सीन (Corona Vaccine) की चौथी डोज की सिफारिश करने पर विचार कर रहे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के चीफ मेडिकल एडवाइजर एंथनी फाउसी ने आगे कहा कि हम एक-एक करके कदम उठा रहे हैं।

तीसरी बूस्टर डोज का डाटा जुटा रहे हैं। और साइंटिफिक डाटा के हिसाब से फैसला कर रहे हैं। कोविड की चौथी डोज के बारे में निर्णय लेने के लिए भी हम इसी प्रक्रिया का पालन करेंगे।

दरअसल, ये माना जा रहा है कि दुनिया में कोविड के अगले वेरिएंट को लेकर खतरा बना हुआ है। इसी को देखते हुए वैज्ञानिक कोई रिस्क नहीं लेना चाहते।

ज्यादातर आबादी को कोविड वैक्सीन लग चुकी है। अब मंथन इस बात को लेकर चल रहा है कि वैक्सीन की बूस्टर डोज कब-कब लगाई जाएं। इजरायल में चौथी डोज लगाने का काम शुरु हो चुका है। वहां पिछले महीने पहले हुई स्टडी से पता चला था कि चौथी डोज से कोरोना से बचाव की ताकत दोगुनी हो जाती है।

कोरोना मामलों को देखें तो अमेरिका भी कोरोना के विस्फोट से उबरने लगा है। अमेरिका में 8 फरवरी को पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के करीब ढाई लाख मामले आए थे, जबकि 16 फरवरी को ये आंकड़ा 8 लाख रोजाना तक पहुंच गया था।

भारत की बात करें तो बुधवार को कोरोना के कुल 71,365 नए केस सामने आए और 1217 लोगों की मौत हुई। अब तक कुल 4 करोड़ 24 लाख केस सामने आ चुके हैं, लेकिन एक्टिव केस केवल 8 लाख 92 हजार 828 ही हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 4.54 प्रतिशत रह गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक लगभग डेढ़ करोड़ लोगों को कोरोना की तीसरी डोज लगाई जा चुकी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

सुप्रीम कोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, हाई कोर्ट के सभी न्यायाधीश पूर्ण पेंशन के हकदार

सासाराम में युवक की हत्‍या, पुलिस पर पथराव, 8 लोग गिरफ्तार, भारी पुलिस बल तैनात, क्‍या है फसाद की जड़?

जनता दर्शन में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेशवासियों की सुरक्षा और सम्मान ही सरकार का ध्येय

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

ममता बोलीं, केंद्र से औपचारिक अनुरोध प्राप्त होने पर ही बहुदलीय राजनयिक मिशन में वे अपने प्रतिनिधि भेजेंगी

अगला लेख