Dharma Sangrah

163 दिन बाद देश में कोरोना के 4435 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्‍या 23,000 पार

Webdunia
बुधवार, 5 अप्रैल 2023 (11:16 IST)
नई दिल्ली। भारत में 163 दिन बाद देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,435 नए मामले सामने आए। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हजार के पार पहुंच गई। इससे पहले 25 सितंबर 2022 को कोविड के 4,777 दैनिक मामले सामने आए थे।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक देश में कोरोना संक्रमण के कुल 4 करोड़ 47 लाख 33 हजार 719 मामले सामने आए हैं। इनमें से 4 करोड़ 41 लाख 79 हजार 712 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 5 लाख 30 हजार 916 लोग मारे गए। 23,091 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है।
 
संक्रमण से महाराष्ट्र में 4 और छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, पुडुचेरी तथा राजस्थान में एक-एक मरीज की मौत हो गई। वहीं, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में 4 नाम और जोड़े हैं।
 
भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

दिल्ली में कोरोना विस्फोट : दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 521 नए मामले सामने आए, जो पिछले साल 27 अगस्त के बाद 1 दिन में सामने आए संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं। संक्रमण से 1 मरीज की मौत भी हो गई। इस दौरान संक्रमण दर 15.64 प्रतिशत हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20,11,555 हो गई है।
 
 
महाराष्‍ट्र में 200 प्रतिशत उछाल : आज महाराष्ट्र में 1 दिन में कोरोना के मामलों में करीब 200 प्रतिशत का उछाल आया। 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड 711 नए मामले, संक्रमण से 4 लोगों की मौत। कल राज्य में करीब 248 मामले सामने आए थे।
 
जम्मू कश्मीर के 20 में 13 जिलों में कोरोना : टूरिस्टों की भीड़ के साथ ही कोरोना ने भी जम्मू कश्मीर में वापसी कर ली है। दो दिनों में कोरोना के 166 नए मरीज प्रदेश में पाए गए हैं। हालत यह है कि 20 में से 13 जिले कोरोना प्रभावित हो चुके हैं। कोरोना का नया स्वरूप सबको डराने लगा है। सबसे ज्यादा डर टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों में है। उनका मानना है कि अगर कोरोना की रफ्तार यूं ही रही तो पर्यटन ढलान पर आ जाएगा। दो दिनों में कोरोना के 166 नए मरीज प्रदेश में पाए गए हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

यूजीसी की नई गाइडलाइंस : OBC को शामिल करने पर क्यों मचा विवाद?

Rajasthan : वे खौफनाक वारदातें, जिनसे दहल गया था राजस्थान, इनके उम्रकैदी बने लव बर्ड, शादी के लिए पैरोल, क्यों शुरू हुआ विरोध

Apple iPhone 17e : सस्ते iPhone की वापसी, एपल के सबसे किफायती मॉडल के चर्चे

ऑटो वाले भैया का 'मौन व्रत', यात्रियों की बक-बक से तंग आकर ड्राइवर ने सीट पर लिखवाया ऐसा मैसेज

ट्रंप से ज्यादा मोदी और जिनपिंग ताकतवर क्यों? अमेरिकी एक्सपर्ट का चौंकाने वाला दावा

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: एक्टर कमाल खान गिरफ्तार, ओशिवारा फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस का एक्शन

ट्रंप के 'बोर्ड ऑफ पीस' न्योते से दुविधा में भारत

बांग्लादेश में चुनाव से पहले जमात ए इस्लामी को दोस्त बनाना चाहता है अमेरिका, भारत से रिश्ते फिर हो सकते हैं तल्ख

वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरम दावोस की सफल यात्रा के बाद जबलपुर में CM डॉ. यादव का अभिनंदन

Gold Silver Price : एक झटके में सोना 1500 रुपए महंगा, चांदी के भाव में 9,500 का उछाल

अगला लेख