Corona Virus Live Updates : इटली में कोरोना वायरस संक्रमण से 1 हजार से अधिक लोगों की मौत

Webdunia
शुक्रवार, 13 मार्च 2020 (01:21 IST)
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Kovid 19) दुनियाभर में अब तक 4 हजार से ज्यादा और इटली में 1 हजार से अधिक लोगों को मौत की नींद सुला चुका है। भारत में भी इस सक्रमण से पहली मौत तेलंगाना के कलबुर्गी में 76 साल के वृद्ध की हुई है जो सऊदी अरब से लौटे थे। ब्रिटेन में 5,000 से 10,000 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका है। कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी...

- इटली में कोरोना वायरस से संक्रमण और इस महामारी से 1000 से अधिक लोगों की मौत
- पूरे रोम में कैथोलिक चर्च 3 अप्रैल तक बंद 
- ब्रिटेन में 5,000 से 10,000 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका
- ब्रिटेन की सरकार ने इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिये नये उपायों की भी घोषणा की
- ट्रम्प और वराडकर ने नमस्ते कह कर एक दूसरे का अभिवादन किया
- वॉशिंगटन की यात्रा पर आए आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर ने ट्रंप से मुलाकात की
- व्हाइट हाउस में ‘नमस्ते’ कह कर एक दूसरे का भारतीय परंपरा से अभिवादन किया
- ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते यह जरूरी है

- भारत में कोरोना वायरस से हुई पहली मौत, केंद्र सरकार ने पुष्टि की 
- कर्नाटक सरकार ने माना कलबुर्गी में 76 साल के वृद्ध की मौत कोरोना वायरस से हुई
- कोरोना वायरस (कोविड 19) का संक्रमित व्यक्ति सऊदी अरब से लौटा था मरीज 
- तेलंगाना में एक अस्पताल में भर्ती करने के बाद भी नहीं बच सका संक्रमित बुजुर्ग 

- पत्नी के कोरोना वायरस संक्रमण की जांच होने के चलते कनाडा के प्रधानमंत्री घर से काम करेंगे
- कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनकी पत्नी सोफी ट्रूडो ने खुद के पृथक रहने की गुरुवार को घोषणा की
- सोफी ट्रूडो बुधवार को ब्रिटेन से लौटी थीं और उनमें कोरोना वायरस से संक्रमण जैसे लक्षण दिखे थे
- प्रधानमंत्री ने एहतियात के तौर पर घर से ही निर्देश देने और फोन एवं वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक करने का फैसला लिया
- जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा के प्रांतीय और क्षेत्रीय नेताओं के साथ ओटावा में होने वाली बैठक स्थगित कर दी है
 
- डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात करने वाले ब्राजीलियाई कोरोना वायरस से संक्रमित
- ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के संचार प्रमुख ने की थी ट्रंप से मुलाकात 
- फ्लोरिडा स्थित रिसॉर्ट में सप्ताहांत मिले थे ट्रंप और संचार प्रमुख 
- महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के दो नए मामले, कुल 14 मामलों की पुष्टि
- गोवा में कोरोना वायरस के मद्देनजर म्यूजिक फेस्टिवल स्थगित
- गोवा में 13 से 15 मार्च तक होने वाला था केतवन सेक्रैड म्यूजिक फेस्टिवल 
- राजस्थान में कुल 25 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका
 
- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 15 मार्च को होने वाले दूसरा वनडे मैच खाली स्टेडियम में 
- उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ दर्शकों को टिकट की धनराशि वापस करेगा
- सरकारी दिशानिर्देशों के बाद खाली स्टेडियमों में होंगी खेल प्रतियोगिताएं
- 29 मार्च से शुरु होने वाले आईपीएल के मैच भी हो सकते हैं खाली स्टेडियम में
 
- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सुझाव, 1 साल के लिए स्थगित कर दिये जायें ओलंपिक
- पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले 21 हुए
 
- स्पेन में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 3000, अभी तक 84 मरीजों की मौत
- कर्नाटक में कोरोना वायरस का पांचवां मामला मिला
- बेंगलुरु में यूनान से लौटे 26 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण 
 
- पुणे में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया 
- अमेरिका की यात्रा पर गए व्यक्ति में पाए गए लक्षण 
- महाराष्ट्र में कोरोना वायरस रोगियों की संख्या बढ़कर 12 हुई

- दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित करते हुए साथ ही दिल्ली के सभी सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। 

- कोरोना वायरस के खतरे के कारण अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर की 15-16 मार्च को होने वाली भारत यात्रा स्थगित कर दी गई है।

- दिल्ली की यातायात पुलिस ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर अपने कर्मियों और मोटर वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
- एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने कोरोनावायरस संक्रमण से निपटने के लिए दवाओं और अन्य आवश्यक सामग्रियों का विनिर्माण करने वाली कंपनियों को 20 करोड़ डॉलर यानी करीब 1,480 करोड़ रुपये की मदद मुहैया कराने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

- कोरोना वायरस को अलग करना मुश्किल है; टीके को विकसित करने में कम से कम डेढ़ से दो साल लगेंगे: अधिकारी।
- देशभर में कोविड-19 की जांच की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध : स्वास्थ्य मंत्रालय।

- भारतीय सीमा शुल्क विभाग ने 15 देशों के यात्रियों पर दिल्ली हवाईअड्डे में ड्यूटी फ्री दुकानों के आसपास के क्षेत्रों में आने पर रोक लगा दी है।
- कोरोना वायरस के महामारी का रूप लेने के बीच यह कदम उठाया गया है। जिन देशों के यात्रियों पर यह रोक लगाई गई है उनमें चीन, अमेरिका, इटली और दक्षिण कोरिया शामिल हैं।
- महाराष्ट्र के जालना जिले में ग्रामीणों को कोरोना वायरस का नकली टीका लगाने के आरोप में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।
 
- अमेरिका में कोरोना वायरस के मद्देनजर न्यूयार्क सिटी सेंट पैट्रिक डे परेड स्थगित। 258 साल के उसके इतिहास में पहली बार स्थगित हुई यह परेड।
- ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना वायरस की महामारी के आर्थिक असर को दूर करने तथा पिछले 29 साल में पहली बार आर्थिक मंदी के मंडरा रहे जोखिम को टालने के लिए गुरुवार को 11 अरब डॉलर के भारी-भरकम राहत पैकेज की घोषणा की।
- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारतीय मूल की एक महिला डॉक्टर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और उनके नमूनों को फिर से पुष्टि के लिये पुणे की प्रयोगशाला भेजा गया है। यह महिला परिवार के साथ कनाडा में रहती हैं और हाल में भारत आई थीं।
 
- शेयर बाजार में भूचाल, 3000 से ज्यादा अंकों की गिरावट 
- उच्च न्यायालय का केंद्र को ईरान में फंसे भारतीय छात्रों से संपर्क करने का निर्देश।
- इटली में दवाओं और खान-पान की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद।
- इटली में इसके अलावा भी कई प्रकार की पाबंदियां लगाई जा चुकी हैं। इनमें सार्वजनिक रूप से एकत्रित होना और यात्रा प्रतिबंध शामिल हैं।
- प्रधानमंत्री ने कहा, 'बार, पब, रेस्त्रां, सेलून और कैंटीन सेवाएं बंद रहेंगी। होम डिलीवरी जारी रहेगी। किराने का सामान खरीदने के लिए बाहर निकलने की जरूरत नहीं है।'
 
- भारत में Corona Virus संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 73 हुई।
- हरियाणा सरकार ने घातक कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया।
- आर्थिक मंदी की आशंका के बीच शुरुआती कारोबार के दौरान रुपये में भी भारी गिरावट दर्ज की गई और यह डॉलर के मुकाबले 82 पैसे टूट कर 74.50 पर आ गया। 
- मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) प्रबंधन ने कहा कि आठ मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला टी20 विश्व कप फाइनल देखने पहुंचा एक व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित।
- कोविड-19 संक्रमण के खतरे के कारण सरकार द्वारा लगाई वीजा पाबंदियों के चलते 15 अप्रैल तक कोई विदेशी खिलाड़ी आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा।
 
- उच्चतम न्यायालय ने कोरोना वायरस खतरे के मद्दनेजर आईपीएल-2020 स्थगित करने की मांग करने वाली एक याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से इनकार किया।
- सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे महान खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली रोड सेफ्टी विश्व सीरीज के मैच महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अब खाली स्टेडियम में होंगे।
- नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) के क्लब उताज जैज के एक खिलाड़ी के विश्वभर में फैल चुके जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टी के बाद एनबीए ने इस वर्ष होने वाले सत्र को स्थगित करने का फैसला किया है।
 
- NBA ने कहा, 'उताज जैज क्लब के एक खिलाड़ी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद उताज जैज और ओकलहोमा सिटी थंडर के बीच चल रहे मैच को रद्द कर दिया गया। एनबीए आज रात होने वाले मुकाबले के समापन के बाद अगली सूचना तक खेल को निलंबित कर रहा है।'
- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर मार्च में होने वाले अपने कार्यक्रमों का आयोजन एहतियात के तौर पर छोटे स्तर पर करेगी।
- महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार जनता को ‘डरा' रही है और लोगों पर प्रतिबंध लगा रही है, जिससे उनमें घबराहट बढ़ रही है।
- Corona की वजह से दुनियाभर के शेयर बाजारों में कोहराम।
- शेयर बाजार में Corona की दहशत, सेंसेक्स 2321 अंक गिरा, निफ्टी में भी 700 अंकों की गिरावट
- अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट, Dow Jones में 5.89% की गिरावट
- कच्चे तेल की कीमतों में भी गिरावट का रुख है। ब्रेंट क्रूड वायदा पांच प्रतिशत टूटकर 34 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है।
 
- ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में कोरोना का पहला मामला दर्ज। ऑस्ट्रेलिया में अब तक कोरोना वायरस के 110 मामले सामने आ चुके है।
- विश्व के 113 देशों में कोरोना वायरस से 4623 लोगों की मौत और 125,841 लोग इस वायरस से जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं।
- भारत में भी यह धीरे-धीरे फैलने लगा है और 60 लोगों में इसकी पुष्टि हो चुकी है। इन लोगों में केरल के वे 3 लोग भी शामिल हैं जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
- ठाणे जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए किसी भी हालात से निपटने के लिए ‘आपदा प्रबंधन कानून’ लागू कर दिया है।
- हॉलीवुड के मशहूर एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन कोरोना वायरस से ग्रसित।
- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोप पर लगाए यात्रा प्रतिबंध, लिखा- अमेरिका की सुरक्षा से ज्यादा जरूरी कुछ भी नहीं।
- प्रतिबंध ब्रिटेन पर लागू नहीं होंगे, जहां अभी तक इस वायरस के 460 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
 
- एयर इंडिया ने कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर रोम, मिलान और सियोल के लिए अपनी उड़ानों को अस्थाई तौर पर निलंबित किया।
- देश में कोरोना वायरस के तेजी से फैलते संक्रमण से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन कानून के तहत केन्द्रीय गृह सचिव को प्राप्त होने वाली शक्तियां फिलहाल केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव को सौंप दी गई।
- दिल्ली के रहने वाले 46 वर्षीय एक व्यक्ति में बुधवार को जांच के दौरान कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। उस व्यक्ति ने इटली समेत तीन देशों की यात्रा की थी।
- छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 44 संदिग्ध लोगों में से किसी भी व्यक्ति में इस वायरस की पुष्टि नहीं हुई है।
- राजस्थान में कोरोना वायरस के पॉजीटिव पाए गए इतावली दंपति में से महिला में पिछले 24 घंटों के दौरान दो बार कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है।
- भारत ने कोरोना वायरस संक्रमण को प्रसार को रोकने के उद्देश्य से 15 अप्रैल तक सभी पर्यटन वीजा निलंबित कर दिए हैं।
- विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने बुधवार को कहा कि नए कोरोना वायरस को अब महामारी कहा जा सकता है। 
- पिट्सबर्ग में इस महीने होने वाली जी7 विदेश मंत्रियों की बैठक कोरोना वायरस के मद्देनजर अब वीडियो टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिए होगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: संजय राउत का बड़ा बयान, मुंबई के होटल में खोखे का डर

Bitcoin Scam : आरोपी गौरव मेहता पर CBI ने कसा शिकंजा, पूछताछ में खुलेंगे कई राज

Weather Update : मौसम ने बदला रंग, कई राज्‍यों में ठंड ने दी दस्‍तक, प्रदूषण की चपेट में दिल्‍ली

मणिपुर पर नड्डा का खरगे को जवाब, कांग्रेस के आरोप झूठे और राजनीति से प्रेरित

सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, टूटा C2 कोच का कांच

अगला लेख