Corona Virus Live Updates : तमिल समाचार चैनल के कम से कम 25 व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित

Webdunia
मंगलवार, 21 अप्रैल 2020 (15:35 IST)
नई दिल्ली/ पेरिस। कोरोना वायरस की इस महामारी से दुनियाभर 1 लाख 70 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 24 लाख 71 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित है। अच्छी बात यह है कि 6 लाख से ज्यादा ऐसे लोग भी हैं जो इस जानलेवा बीमारी को हराकर स्वस्थ हुए हैं। भारत में कोरोना से पिछले 24 घंटों में 47 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 18601 पर जा पहुंचा है। कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी....

- लॉकडाउन: मुंबई में मास्क नहीं पहनने पर 1330 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज।
- तमिल समाचार चैनल के कम से कम 25 व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाए गए।
- राष्ट्रपति भवन परिसर से लेकर लोकसभा सचिवालय तक कोरोना की दस्तक 
- राष्ट्रपति भवन परिसर में 100 से अधिक परिवार ऐहतियात के तौर पर स्वत: पृथकवास पर चले गए जब एक सफाई कर्मी का एक रिश्तेदार जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया।
- लोकसभा सचिवालय में कार्यरत एक सफाईकर्मी में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
- रायबरेली में  35 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए।
- कोरोना वायरस के मद्देनजर लगाये गये लॉकडाउन के बीच साइकिलों से बिहार स्थित अपने गांव लौटने के लिए दिल्ली की झील खुर्द सीमा को पार करने का प्रयास कर रहे सात श्रमिकों पुलिस ने सोमवार की रात पकड़ लिया।
- पाकिस्तान में कोरोना वायरस से और 16 लोगों की मौत, 9000 से अधिक लोग संक्रमित
- महाराष्ट्र में 53 मीडिया कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने की खबर से चिंतित एक मंत्री ने मंगलवार को मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा से कर्नाटक के सभी पत्रकारों की जांच करवाने का आग्रह किया।
- कोविड-19 से निपटते हुए जान गंवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के परिवार को 50 लाख रुपए की मदद देगी ओडिशा सरकार : मुख्यमंत्री नवीन पटनायक।
- कोरोना वायरस को लेकर अमेरिका में 72 सक्रिय परीक्षण चल रहे हैं: ट्रम्प
- राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1628 हुई।
- कोरोना वायरस से निपटने के लिए यहां स्थित देश के प्रतिष्ठित ‘ब्रम्होस एयरोस्पेस’ ने जबलपुर प्रशासन को चिकित्सा कर्मियों के लिये 500 पीपीई किट और 2,500 एन-95 मास्क उपलब्ध कराए हैं।
- मध्यप्रदेश के उज्जैन के एक पुलिस निरीक्षक की कोरोना वायरस संक्रमण के बाद मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक।
- कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में कोविड-19 से 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 17 हो गई है।
- स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोरोना से अब तक 590 लोगों की मौत, 18601 इस महामारी से संक्रमित। इनमें से 14759 एक्टिव और 3252 स्वस्थ होकर घर लौटे।    
- अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1433 लोगों की मौत।
- कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में कोविड-19 के 80 वर्षीय मरीज की मौत, राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 17 हुई।
- पटियाला के राजपुरा में 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले। 
- राष्ट्रपति भवन में भी मिला 1 कोरोना पॉजिटिव, 125 परिवारों को सेल्फ आइसोलेशन में जाने की सलाह 
- संयुक्त राष्ट्र महासभा के 193 सदस्य देशों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारितत करके मांग की है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए भविष्य में बनने वाले टीकों-दवाओं पर सभी की समय पर एवं समान पहुंच हो।
- वायदा बाजार में अमेरिकी तेल के दाम सुधरे और वे सोमवार को शून्य डॉलर से भी नीचे गिरने के बाद शून्य से ऊपर आ गए।
- पटियाला के राजपुरा में 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले। 
- राष्ट्रपति भवन में भी मिला 1 कोरोना पॉजिटिव, 125 परिवारों को सेल्फ आइसोलेशन में जाने की सलाह 
- तबलीगी जमात के नेता मौलाना साद कांधलवी ने अनुयायियों से अपील की कि वे रमजान के महीने के दौरान अपने घरों में ही नमाज अदा करें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख