भारत में कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे ज्यादा 179 मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 900 के पार

भाषा
शनिवार, 28 मार्च 2020 (23:43 IST)
नई दिल्ली। भारत में शनिवार को कोरोना वायरस के एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 179 नए मामले सामने आए। इसके बाद घातक विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 918 हो गई, वहीं मृतकों की संख्या 19 है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इस विषाणु से अब तक महाराष्ट्र में 5, गुजरात में 3, कर्नाटक और मध्यप्रदेश में 2-2 और तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 1-1 शख्स की मौत हुई है।
 
देश में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या 819 है, जिसमें शुक्रवार से 179 का इजाफा हुआ है। शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या 640 थी। आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल 918 मामले हैं, जिनमें 47 विदेशी नागरिक शामिल हैं।
 
इस बीमारी से 79 लोग ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक मरीज को दूसरी जगह भेजा गया है।
 
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तब महाराष्ट्र में कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, जहां संक्रमितों की तादाद 180 पहुंच गई है, (जिसमें तीन विदेशी शामिल हैं)। इसके बाद दूसरे नंबर पर केरल है। इस राज्य में 8 विदेशियों समेत 176 लोगों को इस विषाणु ने संक्रमित किया है।
 
तेलंगाना में 10 विदेशी नागरिकों समेत 56 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं, वहीं कर्नाटक में संक्रमितों की तादाद 55 है। राजस्थान में 54 लोग कोरोना वायरस से बीमार हैं, जिनमें दो विदेशी हैं।
 
उत्तरप्रदेश में 55 मामलें रिपोर्ट हुए हैं जिसमें एक विदेशी है, जबकि गुजरात में एक विदेशी समेत 45 लोग संक्रमित हैं।
 
तमिलनाडु में 6 विदेशी नागरिकों समेत 40 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है, जिसमें एक विदेशी भी शामिल है।
 
पंजाब में कोविड-19 के 38 मामले हैं, जबकि हरियाणा में कोरोना वायरस के 33 मामले सामने आए हैं जिनमें 14 विदेशी शामिल हैं।
 
मध्यप्रदेश में इस संक्रमण के 30 मामले, जम्मू-कश्मीर में 20, पश्चिम बंगाल में 15, आंध्र प्रदेश में 14 और लद्दाख में 13 मामले सामने आए हैं।
 
बिहार में कोरोना वायरस ने 9, चंडीगढ़ में 8 और छत्तीसगढ़ में 6 लोगों को अपनी चपेट में लिया है। उत्तराखंड में एक विदेशी समेत 5 लोगों को कोरोना वायरस हुआ है। हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में तीन-तीन मामले रिपोर्ट हुए हैं।
 
अंडामान निकोबार द्वीप समूह से 6 मामले रिपोर्ट हुए हैं। गोवा में कोविड-19 ने 3 लोगों को संक्रमित किया है। पुडुचेरी, मिजोरम और मणिपुर में एक-एक मामला रिपोर्ट हुआ है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर फेंका मोबाइल, चेहरे पर आईं चोटें

बंगाल की खाड़ी में बना गहरे दबाव का क्षेत्र, जानिए देश में कहां कैसा है मौसम?

ये है मुंबई का सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट, 1 महीने वॉट्सऐप कॉल पर रखा, 6 खातों से लूटे 3.8 करोड़

LIVE: संभल में 30 नवंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक

विजयपुर में कांग्रेस की जीत जीतू पटवारी के लिए संजीवनी, कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत की हार से चरम पर पहुंचेगी नई-पुरानी भाजपा की लडाई?

अगला लेख