इंदौर में कोरोना के कई नए मामलों के बाद खुद शिवराज ने संभाला मोर्चा,अपील के साथ सख्ती का किया एलान

विकास सिंह
मंगलवार, 31 मार्च 2020 (13:43 IST)
इंदौर में एक साथ कोरोना के एक साथ कई पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद अब खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मोर्चे पर आ डटे है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के लोगों से अपील करते हुए उनसे टोटल लॉकडाउन का पालन करने हुए अपने घरों में रहने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब सख्ती से इंदौर में लॉकडाउन किया जाएगा और इससे अगर किसी को कष्ट होता है तो वह माफी मांगते है। 
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज इंदौर कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कोरोना को हमको मिलकर हराना है और इसके लिए जरूरी है कि हमें अपने घरों में रहना होगा, संपर्क की चैन को तोड़ना होगा और प्रधानमंत्री जी की बताई गई लक्ष्मण रेखा का पालन करना होगा। 
 
सीएम शिवराज ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि क्या आप अपने बच्चों, अपने परिवार और अपने शहर के लिए कुछ दिन एकांत में नहीं रह सकते है। सीएम ने कहा यह समय का तकाजा है कि हम अपने घरों में रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए है लेकिन इससे डरने की जरूरत नहीं है। 
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी आपसे प्रार्थना है हम सख्ती करेंगे और टोटल लॉकडाउन का पालन करेंगे। जो लोग पॉजिटिव हैं उनको और उनके परिजनों को क्वॉरेंटाइन करेंगे और कोरोना हारेगा इंदौर जीतेगा। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि अति आवश्यक चीजें प्रशासन आपके घर तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है ।
 
सीएम ने कहा कि वह माफी मांग रहे कि इंदौर में सख्ती होगी और अगर आपको कोई कष्ट हो तो उसके लिए मैं माफी मांग रहा हूं। उन्होंने लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि संकट बड़ा है लेकिन हमारा हौसला उससे भी बड़ा है। 
 
वहीं मुख्यमंत्री खुद पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है। इंदौर के प्रमुख लोगों, धर्मगुरु, जनप्रतिनिधि, डॉक्टर, नर्स, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रमुख, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस कर्मी, निगम कर्मी, आशा उषा कार्यकर्ताओं, निजी अस्पताल के प्रमुख डॉक्टर्स से सीधे फ़ोन पर कर रहे हैं। उनसे इंदौर की वास्तविक स्थिति को जानेंगे साथ में कोरोना से लड़ने  के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, गहरे दबाव क्षेत्र के चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

अगला लेख