Dharma Sangrah

Data Story : जून के 26 दिनों में मिली कोरोना से राहत, घटते संक्रमण की कहानी, आंकड़ों की जुबानी...

Webdunia
शनिवार, 26 जून 2021 (13:06 IST)
नई दिल्ली। जून में कोरोनावायरस का कहर तेजी से कम हो रहा है। माह के 26 दिनों में अब तक 21.35 लाख कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस माह 65,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। 
 
1 जून को देश में 127510 नए मरीज मिले थे 3 जून को आंकड़ा बढ़कर 134154 हो गया। इसके बाद कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट देखी गई। 8 जून को 89498 केस दर्ज किए गए। जून में कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट दिखाई दी और 22 जून को  42640 नए केस सामने आए। अब तक जून में 21,35,609 नए मामले सामने आए। औसत रूप से जून में 82138 नए मामले रोज सामने आ रहे हैं।
 
इसी तरह जून के 26 दिनों में कोरोना की वजह से 65363 लोगों की मौत हुई। जून में सबसे ज्यादा लोग 10 जून को मारे गए थे। इस दिन महामारी ने रिकॉर्ड 6148 लोगों की जान ले ली। 1 जून को देश में कोरोना से 2795 लोग मारे गए थे। जून में केवल 7 बार 3000 से ज्यादा लोग कोरोना की वजह से मारे गए। 10 बार 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई। 9 बार 1000 से ज्यादा लोग कोरोना से मारे गए।
 
मई में कोरोना ने मचाई तबाही : इससे पहले मई में कोरोना ने भारत में जमकर तबाही मचाई थी। अकेले मई में कोरोनावायरस के 88.82 से अधिक मामले सामने आए थे। इस माह महामारी के चलते 1,17,247 लोगों की जान भी गई थी। 7 मई को 24 घंटे में अब तक कोविड-19 के सर्वाधिक 4,14,188 मामले सामने आए और 19 मई को सबसे अधिक 4529 मरीजों ने अपनी जान गंवाई।
 
इस बीच केंद्र सरकार ने स्पष्ट कहा है कि कोरोना के मामले खत्म जरूर हुए है लेकिन संक्रमण का खतरा बना हुआ है। अब तक देश में अनुक्रमित (जीनोम) किए गए 45 हजार नमूनों में से कोविड-19 के डेल्टा प्लस स्वरूप के 51 मामले 12 राज्यों में सामने आए हैं। इनमें से सबसे अधिक 22 मामले महाराष्ट्र से आए हैं।
 
उल्लेखनीय है कि भारत में कोविड-19 के एक दिन में 48,698 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,01,83,143 हो गई और साप्ताहिक संक्रमण दर गिरकर 2.97 प्रतिशत रह गई।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस संक्रामक रोग से एक दिन में 1,183 लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,94,493 हो गई। एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 5,95,565 हो गई जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.97 प्रतिशत है।
 
स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या लगातार 44वें दिन कोविड-19 के रोज आने वाले मरीजों की संख्या से अधिक है। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,91,93,085 हो गयी है। मृत्यु दर 1.31 प्रतिशत है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Iran Protests : ईरान से भारतीयों को एयरलिफ्ट करेगी सरकार, 16 जनवरी से शुरू हो सकता है ऑपरेशन

Indian Coast Guard की बड़ी कार्रवाई, भारतीय समुद्री सीमा में घुसी पाकिस्तानी नाव जब्त, 9 क्रू सदस्य हिरासत में

बिकनी इमेज बनाने से Grok AI का इंकार, imaginary characters पर नहीं लागू हुआ नियम, क्या बोले Elon Musk

हिमाचल में भीषण अग्निकांड, LPG सिलेंडर में हुआ विस्‍फोट, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

नीदरलैंड के महापौर नागपुर की गलियों में खोज रहे अपनी मां, 41 साल पहले इस घटना ने कर दिया था अलग

सभी देखें

नवीनतम

bmc election results : 'मराठी मानुष' की राजनीति अब हाशिए पर है, क्या 'ठाकरे' ब्रांड शिंदे के पास, कहां चूक गए उद्धव और राज

महाराष्ट्र की सियासत में ठाकरे ब्रांड का सूर्यास्त!, निकाय चुनाव में 40 साल बाद ढहा BMC का किला, उद्धव-राज ठाकरे की जोड़ी बेअसर

गौतम गंभीर सितांशु कोटक के साथ महाकाल के साथ बगुलामुखी मंदिर में कर रहे टीम इंडिया के लिए प्रार्थना (Video)

BMC चुनाव में गड़बड़ी, संजय राउत ने कहा- हजारों वोटरों के नाम गायब, EC की विश्वनीयता पर भी उठाया सवाल

iPhone पर मिल रही बंपर छूट, कम कीमत के साथ भारी डिस्काउंट

अगला लेख